Top 10 Free SSL Provider: Website में HTTPS Enable करने के लिए बेस्ट वेबसाइट

जब आप कोई भी वेबसाइट बनाते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी बात ये होती है कि वो फास्ट हो और सिक्योर हो. वेबसाइट को फास्ट करने के कई तरीके हैं लेकिन सिक्योर करने के लिए कहा जाता है कि आपको SSL Certificate लेना होता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट के URL में HTTP की जगह HTTPS लग जाता है. अगर आपकी भी खुद की वेबसाइट है और आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट में भी एसएसएल सर्टिफिकेट हो तो आप इसे फ्री ले सकते हैं.  यहाँ हम आपको 10 ऐसी Website के बारे में बताने जा रहे हैं जो Free SSL Certificate ऑफर करती हैं.

Lets Encrypt

SSL Certificate की दुनिया में Lets Encrypt का काफी नाम है. ये एक बेहतर वेबसाइट है Free SSL Certificate लेने के लिए. दुनियाभर में कई बड़ी वेबसाइट इसी कंपनी के SSL Certificate का उपयोग करती हैं. Lets Encrypt हमें Free SSL Certificate देता है जो 90 दिनों के लिए  वैध होता है. इसके बाद आपको इसे Renew करना होता है जिसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता. इसका हमेशा इस्तेमाल करने के लिए आपको हर 90 दिन में इसे Renew करना होगा. इनकी वेबसाइट विजिट करने के लिए दी गई लिंक https://letsencrypt.org/  पर क्लिक करें.

Cloudflare Flexibl SSL

Cloudflare CDN सर्विस के लिए काफी फेमस है लेकिन ये CDN Service के साथ-साथ Free SSL certificate भी उपलब्ध कराता है. अगर आप Cloudflare CDN का उपयोग करते हैं तो आप Lifetime Free SSL Certificate enable कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ये सभी Browser को सपोर्ट नहीं करता है. Cloudflare पर आप अपने Subdomain को भी https कर सकते हैं. इनकी वेबसाइट विजिट करने के लिए दी गई लिंक https://www.cloudflare.com/  पर क्लिक करें.

Comodo

SSL Certificate की दुनिया में Comodo को सबसे बेस्ट वेबसाइट कहा जाता है. ये कंपनी पूरी दुनिया में फेमस है. ये आपको Paid SSL और Free SSL दोनों ऑफर करती है. अगर आप इसका फ्री SSL सर्टिफिकेट लेते हैं तो उसकी वैधता 90 दिनों की होती है इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ता है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की ये सभी तरह के ब्राउज़र को सपोर्ट करता है. ये आपको पूरी तरह फ्री में नहीं मिलता  तो यदि आप Paid SSL Certificate लेना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं क्योंकि इसे शुरू में आप फ्री में उपयोग करके भी देख सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.comodo.com/ पर क्लिक करें. 

Godaddy

Godaddy को भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद वेबसाइट माना जाता है. आपको डोमैन लेना हो, होस्टिंग लेना हो या फिर कोई और डिजिटल सर्विस लेना हो. Godaddy आपको हर तरह की सुविधा देता है. Godaddy आपको free SSL Certificate की सुविधा भी देता है. इस पर फ्री सर्टिफिकेट सिर्फ एक साल के लिए होता है और उसके बाद आपको उस सर्टिफिकेट को Renew करवाने के लिए पैसे देना होते हैं. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://in.godaddy.com/ पर क्लिक करें. 

SSL For Free

अगर आप एक Free SSL Certificate लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट SSL for free है. इस पर आपको SSL certificate buy करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता. इस पर आप लाइफटाइम फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट ले सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. एसएसएल से जुड़ी और भी कई सर्विस इस वेबसाइट पर फ्री हैं जिनका लाभ आप ले सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.sslforfree.com/ पर क्लिक करें. 

WoSign free SSL Certificate

अगर आपका सिर्फ एक डोमैन है और आप सिर्फ उसके लिए एसएसएल सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Wosign है जो free SSL Certificate प्रोवाइड करती है. Wosign पर आपको फ्री डोमैन वेलीडेशन सर्टिफिकेट मिलेगा जो WoSign CA Free SSL Certificate के द्वारा इशू होता है. ये सिर्फ एक डोमैन को सपोर्ट करेगा. यदि आपके एक से ज्यादा Domain हैं तो उसके लिए आपको लगभग 2 डॉलर प्रति वर्ष के हिसाब से पेमेंट करना होगा. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.wosign.com/English/freeSSL.htm पर क्लिक करें. 

Geo Trust

अगर आप एसएसएल सर्टिफिकेट को खरीदना चाहते हैं और आपको कोई ऐसी वेबसाइट चाहिए जिस पर आप कुछ दिन फ्री इनकी सर्विस का लाभ ले सकें तो आप Geo Trust नाम की वेबसाइट पर एसएसएल सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. इसमें आपको 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है और उसके बाद आपको एसएसएल सर्टिफिकेट के लिए पे करना होता है. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.geotrust.com/ पर क्लिक करें. 

Go Get SSL

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत जल्दी SSL Certificate लेकर उसे सेटअप करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट Go Get SSL है. इस पर आप कुछ ही मिनट में SSL Certificate setup कर सकते हैं. यहाँ आपको 90 दिन के लिए फ्री ट्रायल मिलता है और उसके बाद आपको इसके लिए पे करना होता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये सभी ब्राउज़र और डिवाइस को सपोर्ट करता है. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.gogetssl.com/ पर क्लिक करें. 

CAcert Free Certificate Authority

Free SSL प्रोवाइड कराने के मामले में सबसे पुरानी कंपनी CACert है जो आज भी फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट देती है. अगर आप इसका एसएसएल सर्टिफिकेट लेते हैं तो वो शुरू के 6 महीने तक वैलिड होता है उसके बाद आप अपना ईमेल एड्रेस वेरिफ़ाई करके उसे 1 साल तक उपयोग कर सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए दी गई लिंक http://www.cacert.org/ पर क्लिक करें. 

Free SSL

अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुवात कर रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए आप इस वेबसाइट से फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट ले सकते हैं. ये आपको 90 दिनों का Free SSL Certificate Single Domain के लिए देती है. इसके बाद आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक https://www.ssl.com/ पर क्लिक करें. 

Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website

FTP क्या है, File Transfer Protocol कैसे Use करते हैं?

DNS क्या होता है (What is DNS Server in Hindi) डीएनएस कैसे काम करता है?

HTTP Cookies : Internet Cookies क्या होती है, कुकीज़ के फायदे और नुकसान?

अगर आप फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट की तलाश कर रहे हैं तो ये 10 वेबसाइट हैं जो फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट देती हैं. लेकिन इनमें से अधिकतर वेबसाइट पर हमेशा के लिए फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट मौजूद नहीं है यानी पहले आपको कुछ महीनों के लिए Free SSL Certificate दिया जाएगा और फिर उपयोग करने के लिए आपको पैसे देना होगा. अगर आप हमेशा के लिए फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो Lets encrypt और cloudflare का एसएसएल सर्टिफिकेट ले सकते हैं जिसे आप बार-बार फ्री में रिन्यू कर सकते हैं और बिना पैसे दिये एसएसएल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *