Vespa VXL And SXL : Vespa BS6 Model के फीचर और कीमत

भारत में Activa के बाद लोग सबसे ज्यादा पसंद Vespa Scooter को करते हैं. इसकी वजह है इसका कमाल का डिज़ाइन जो देखने वाले का दिल जीत लेता है. भारत में हो सकता है की ज़्यादातर घरों में Activa हो लेकिन उनके सामने से जब वेस्पा निकलती है तो उनकी नजर उस पर चली ही जाती है. वेस्पा ज्यादा लोगों के पास नहीं है इसकी वजह है इसकी ज्यादा कीमत. जितने में आप दो Activa खरीद सकते हो उतने में आप एक वेस्पा ले पाओगे. भले ही इसकी कीमत ज्यादा हो लेकिन ये लोगों के दिलों पर राज करती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके Feature, Specification और Price जरूर जान लेना चाहिए.

New models of Vespa

भारत में वेस्पा ने दो नए Model BS6 कोम्प्लिएंट के साथ लॉंच किए हैं. ये मॉडल Vespa VXL 149 और SXL 149 है. इनका लुक काफी आकर्षक है. Vespa SXL 149 को 6 रंगों में लॉंच किया है जो व्हाइट, मैट रेड ड्रैगन, मैट ब्लैक, ऑरेंज, एजुरो ब्लू, मैट येलो है. Vespa VXL 149 को 5 रंगों में लॉंच किया गया है जो येलो, व्हाइट, रेड, मैट ब्लैक, एजुरो ब्लू हैं.

Specifications of Vespa

वेस्पा के दोनों मॉडल में 149 सीसी का इंजन दिया है. जो 7.70kw की एनर्जी पर 7600 RPM और 10.6 Nm टोर्क उत्पन्न करता है. इसमें 3 वाल्व, एल्युमिनियम सिलेन्डर हेड, ओवरहेड कम एंड रोलर रोककेर आर्म, मेप सेन्सिंग, वेरिएबल स्पार्क टाइमिंग मैनेजमेंट और 3 कैटेलिक कन्वर्टर हैं.

Vespa’s Features

आजकल आने वाले स्कूटर में फाइबर बॉडी ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन वेस्पा फुल स्टील बॉडी के सत्थ आ रहा है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक हैं. आप चाहे तो दोनों तरफ ड्रम ब्रेक भी ले सकते हैं. वेस्पा में ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी उपयोग किया गया है.

वेस्पा की कीमत Vespa Price

वेस्पा के दोनों नए मॉडल की कीमत आम स्कूटर के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा है हालांकि इसके लुक और मजबूती के लिए ये दाम ज्यादा नहीं लगता है.

Vespa VXL 149 की कीमत 1,22,664 रुपये (Ex showroom price)

Vespa SXL 149 की कीमत 1,26,650 रुपये (Ex showroom price)

Vespa के नए मॉडल में नया क्या है?

वेसपा के नए मॉडल को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इसमें इंजन की क्षमता को भी बढ़ाया गया है. पहले आपको 125 सीसी का विकल्प मिलता था लेकिन इसमें आपको 140 सीसी इंजन का विकल्प मिल रहा है. कंपनी ने इंजन के साथ-साथ इसके लुक में भी बदलाव किए हैं. वेसपा ने अपने सिग्नेचर डिज़ाइन राउंड हैडलैम्प को चौकोर हैडलैम्प में बदल दिया है जो काफी क्लासिक लग रहा है. इसके अलावा इसके साइड मिरर भी राउंड की जगह चौकोर हैं.

वेस्पा उन लोगों के लिए काफी अच्छा चुनाव है जो स्कूटर की मजबूती पर अपना पैसा लगाना चाहते हैं. जो लोग एक अच्छे और आकर्षक स्कूटर खरीदना चाहते हैं उन्हें एक बार वेस्पा की टेस्ट ड्राइव जरूर लेनी चाहिए. यकीन मानिए वेस्पा अपने आप में काफी शानदार स्कूटर है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *