भारत में Activa के बाद लोग सबसे ज्यादा पसंद Vespa Scooter को करते हैं. इसकी वजह है इसका कमाल का डिज़ाइन जो देखने वाले का दिल जीत लेता है. भारत में हो सकता है की ज़्यादातर घरों में Activa हो लेकिन उनके सामने से जब वेस्पा निकलती है तो उनकी नजर उस पर चली ही जाती है. वेस्पा ज्यादा लोगों के पास नहीं है इसकी वजह है इसकी ज्यादा कीमत. जितने में आप दो Activa खरीद सकते हो उतने में आप एक वेस्पा ले पाओगे. भले ही इसकी कीमत ज्यादा हो लेकिन ये लोगों के दिलों पर राज करती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके Feature, Specification और Price जरूर जान लेना चाहिए.
Contents
New models of Vespa
भारत में वेस्पा ने दो नए Model BS6 कोम्प्लिएंट के साथ लॉंच किए हैं. ये मॉडल Vespa VXL 149 और SXL 149 है. इनका लुक काफी आकर्षक है. Vespa SXL 149 को 6 रंगों में लॉंच किया है जो व्हाइट, मैट रेड ड्रैगन, मैट ब्लैक, ऑरेंज, एजुरो ब्लू, मैट येलो है. Vespa VXL 149 को 5 रंगों में लॉंच किया गया है जो येलो, व्हाइट, रेड, मैट ब्लैक, एजुरो ब्लू हैं.
Specifications of Vespa
वेस्पा के दोनों मॉडल में 149 सीसी का इंजन दिया है. जो 7.70kw की एनर्जी पर 7600 RPM और 10.6 Nm टोर्क उत्पन्न करता है. इसमें 3 वाल्व, एल्युमिनियम सिलेन्डर हेड, ओवरहेड कम एंड रोलर रोककेर आर्म, मेप सेन्सिंग, वेरिएबल स्पार्क टाइमिंग मैनेजमेंट और 3 कैटेलिक कन्वर्टर हैं.
Vespa’s Features
आजकल आने वाले स्कूटर में फाइबर बॉडी ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन वेस्पा फुल स्टील बॉडी के सत्थ आ रहा है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक हैं. आप चाहे तो दोनों तरफ ड्रम ब्रेक भी ले सकते हैं. वेस्पा में ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी उपयोग किया गया है.
वेस्पा की कीमत Vespa Price
वेस्पा के दोनों नए मॉडल की कीमत आम स्कूटर के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा है हालांकि इसके लुक और मजबूती के लिए ये दाम ज्यादा नहीं लगता है.
Vespa VXL 149 की कीमत 1,22,664 रुपये (Ex showroom price)
Vespa SXL 149 की कीमत 1,26,650 रुपये (Ex showroom price)
Vespa के नए मॉडल में नया क्या है?
वेसपा के नए मॉडल को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इसमें इंजन की क्षमता को भी बढ़ाया गया है. पहले आपको 125 सीसी का विकल्प मिलता था लेकिन इसमें आपको 140 सीसी इंजन का विकल्प मिल रहा है. कंपनी ने इंजन के साथ-साथ इसके लुक में भी बदलाव किए हैं. वेसपा ने अपने सिग्नेचर डिज़ाइन राउंड हैडलैम्प को चौकोर हैडलैम्प में बदल दिया है जो काफी क्लासिक लग रहा है. इसके अलावा इसके साइड मिरर भी राउंड की जगह चौकोर हैं.
- खरीदना चाहते है सैकंड हैंड कार (Second Hand Used Car) तो रखें इन बातों का ध्यान
- Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
- Car Accident होने पर Insurance Claim कैसे करें?
वेस्पा उन लोगों के लिए काफी अच्छा चुनाव है जो स्कूटर की मजबूती पर अपना पैसा लगाना चाहते हैं. जो लोग एक अच्छे और आकर्षक स्कूटर खरीदना चाहते हैं उन्हें एक बार वेस्पा की टेस्ट ड्राइव जरूर लेनी चाहिए. यकीन मानिए वेस्पा अपने आप में काफी शानदार स्कूटर है.