5G Network भारत में बहुत जल्द ही आने वाला है. प्राइवेट कंपनियां इसे शुरू करने के लिए सरकार से Spectrum खरीद रही हैं. स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों ने अभी तक 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.
भारत के दिग्गज कारोबारियों ने इतना पैसा सिर्फ Spectrum पर खर्च किया है लेकिन ये स्पेक्ट्रम क्या होता है? इस बारे में आम व्यक्ति बहुत ही काम जानता है. अगर आप स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं तो स्पेक्ट्रम के बारे में तो आपको जानकारी होनी ही चाहिए.
बहुत ही जल्द हमारे हाथों में 5G Network होगा और इसी के साथ बहुत कुछ बदल भी जाएगा. आपके हाथ में सिर्फ तेज गति से चलता हुआ इंटरनेट तो होगा लेकिन इसके साथ ही दुनिया भी तेजी से बदलती नजर आएगी.
5G नेटवर्क क्यों खास है?
5G नेटवर्क एक Updated Generation है. मतलब इसमें आपको जो भी मिलेगा वो पुराने वाले नेटवर्क से बेहतर होगा. पुराने वाले से मतलब 4जी नेटवर्क से है.
– इसमें आपको 4जी से बेहतर internet speed मिलेगी.
– 4जी से बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलेगा.
इसकी वजह से दुनिया में काफी बदलाव आएंगे. कई सारे नए उद्योग शुरू होंगे. इंटरनेट से संबंधित कई बिजनेस में ग्रोथ होगी.
स्पेक्ट्रम क्या होता है? What is spectrum in Hindi?
5जी नेटवर्क आने से पहले आपने स्पेक्ट्रम नाम का शब्द काफी ज्यादा सुना होगा. नेटवर्क की जब भी कोई नई जनरेशन लाई जाती है तो सरकार की ओर से नेटवर्क स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाती है.
स्पेक्ट्रम की बोली करोड़ों में लगाई जाती है. इसे आम आदमी तो नहीं खरीद सकता लेकिन देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन का पैसा भी इसे खरीदने में कम पड़ जाता है.
जिस चीज की इतनी बड़ी बोली लगाई जा रही है उसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. 5जी नेटवर्क के आने से पहले हम स्पेक्ट्रम के बारे में जान लेते हैं.
एक स्मार्टफोन का सिम रेडियो तरंगों के माध्यम से कार्य करता है. इन्हीं तरंगों के माध्यम से किसी भी फोन पर कॉल आती है और इंटरनेट चलता है. इन तरंगों को हम तक पहुंचाने के लिए नेटवर्क कंपनियां टावर लगवाती हैं ताकि हमें प्रॉपर नेटवर्क कवरेज मिलता रहे.
जो रेडियो तरंगे होती है वो काफी सारी होती है. ऐसे में ये तय करना बेहद जरूरी होता है कि कौन सी कंपनी किस radio frequency पर काम करेगी? नहीं तो नेटवर्क को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
स्पेक्ट्रम कोई ठोस वस्तु नहीं है और न ही ये दिखाई देती है. स्पेक्ट्रम का मतलब रेडियो फ्रिक्वेन्सी से होता है जिस पर टेलीकॉम कंपनियां काम करने वाली है.
इसे आप रेडियो चैनल के उदाहरण के जरिए समझ सकते हैं. सभी रेडियो चैनल एक ही फ्रिक्वेन्सी पर काम नहीं करते हैं बल्कि अलग-अलग Frequency पर काम करते हैं. इसी तरह टेलीकॉम कंपनियों के काम करने के लिए भी सरकार अलग-अलग फ्रिक्वेन्सी तय करती है जिसे स्पेक्ट्रम कहा जाता है.
5G के आने से क्या बदलेगा?
5जी के लांच होने के बाद भारत की तस्वीर तेजी से बदलेगी. आपने देखा होगा कि जब भारत में 4जी नहीं था तब लोग इंटरनेट का इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते थे और 4जी के आने बाद इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया था.
दूसरी तरफ इंटरनेट से जुड़े बिजनेस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस दौरान कई कंपनियां जैसे Zomato, Unacademy, Byju’s ने काफी पैसा कमाया और अभी भी कमा रही है. इंटरनेट की मदद से कई सारे स्टार्ट अप काफी सफल हुए हैं.
5जी के आने के बाद ये सब नेक्स्ट लेवल पर आगे बढ़ने वाला है. इसके आने के बाद इंटरनेट से जुड़े बिजनेस में और भी तेजी आएगी. AI, Augmented Reality, Virtual Reality जैसी चीजों की ओर लोगों का जुड़ाव ज्यादा रहेगा.
इसके अलावा भी काफी कुछ बदलेगा. तो चलिए एक-एक करके जानते हैं कि 5जी के आने पर क्या बदलाव होंगे.
1) तेज इंटरनेट स्पीड Fast internet speed
5जी नेटवर्क तेज इंटरनेट स्पीड वाला नेटवर्क होगा. आप ये मानकर चलिए कि ये 4G से 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड आपको देने वाला है. इसकी मदद से आप बड़ी-बड़ी फाइल्स को मजह कुछ सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे. इसकी मदद से internet से जुड़े कार्य करना काफी आसान हो जाएगा.
2) ड्रोन बिजनेस को मिलेगी तेजी
भारत में ड्रोन बिजनेस के लिए सरकार ने पूरा फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है. इसके लिए लाइसेंस देने की व्यवस्था भी सरकार ने कर दी है. 5जी नेटवर्क के आने पर ड्रोन बिजनेस काफी तेजी से तरक्की करेगा.
इसकी वजह ये है कि 4जी इंटरनेट के साथ इतनी एक्यूरेसी से ड्रोन को ऑपरैट नहीं किया जा सकता. इसके लिए बहुत तेज इंटरनेट की जरूरत रहेगी. जो आपको 5जी नेटवर्क में मिलेगा. आने वाले समय में कई काम ड्रोन के जरिए किये जाएंगे. जिनमें से प्रमुख काम छोटे-छोटे पार्सल की डिलीवरी करना होगा.
3) इंटरनेट होगा महंगा
अब हम ऐसे दौर में आ चुके हैं जहां हमारा data खत्म होते ही बैचेनी होने लगती है. ऐसा लगता है अब तो दुनिया में कुछ करने के लिए बचा ही नहीं है. ऐसे में अब इंटरनेट हमारी मूलभूत जरूरत बन चुका है.
अब हमें 5जी में तेज internet तो मिलेगा लेकिन हो सकता है कि इसमें मिलने वाले डाटा की कीमत काफी ज्यादा हो. ऐसा भी होगा कि आप इसकी वजह से ज्यादा डाटा का उपयोग करने के आदि हो जाएंगे. इसलिए आने वाले समय में आपको इस पर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ेगी.
4) AI का उपयोग बढ़ेगा
आजकल काफी लोग घरों में AI (Artificial intelligence) का उपयोग करने लगे हैं. AI की मदद से आप मात्र बोलकर घर की लाइट ऑफ या ऑन कर सकते हैं, पंखा चालू कर सकते हैं. मतलब पूरे घर की इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली चीजों को ऑपरैट कर सकते हैं. लेकिन ये सभी के घर में नहीं होता है. 5 जी के आने के बाद हो सकता है इसका उपयोग भारत के अधिकतर घरों में होने लगे.
5) वर्चुअल रियलिटी
Virtual Reality का सही उपयोग करने के लिए आपके पास तेज इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. 5जी के आने के बाद वर्चुअल रियलिटी का उपयोग तेजी से बढ़ सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में लोग विडिओ कॉल की जगह वर्चुअल रियलिटी का उपयोग करके अपने दोस्तों से बात करने लग जाए.
CCNP Course Detail : Network Expert बनना चाहते हैं तो करें CCNP Course
CDN क्या है, Content Delivery Network किसी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है?
स्मार्टफोन और PC पर CCTV Camera Setup करने का तरीका