DVR एवं NVR क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

DVR vs NVR Difference in Hindi घर, ऑफिस, कंपनी या संस्थान हर जगह पर निगरानी के लिए लोग CCTV Camera लगवाने लग गए हैं. CCTV कैमरा के कई प्रकार है लेकिन इनके साथ में एक डिवाइस और भी लगवानी पड़ती है जिसे DVR या NVR कहते हैं. 

कैमरा में जो रिकॉर्ड हो रहा है उसे स्टोर करने के लिए एक डिवाइस की जरूरत पड़ती है इसके लिए आमतौर पर दो तरह की डिवाइस का उपयोग किया जाता है जिसे DVR या NVR कहा जाता है. आपको CCTV कैमरा लगवाते समय इन दोनों में से किसी एक को चुनना होता है. 

DVR क्या है? NVR क्या है? दोनों के बीच क्या अंतर है? दोनों में से कौन सा आपके लिए बेहतर है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं.  

CCTV Camera कैसे काम करता है?

DVR और NVR के बारे में समझने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि CCTV कैमरा कैसे काम करता है?

CCTV कैमरा के तीन प्रमुख कंपोनेन्ट होते हैं. तीनों के साथ मिलकर ही ये निगरानी रखने का कार्य करता है. 

इसमें सबसे पहला कंपोनेन्ट खुद CCTV कैमरा होता है जिसे आप फिक्स कर देते हैं. ये काम करता है visual को रिकॉर्ड करने का. 

अब इसके बाद आता है DVR या NVR. ये ऐसी डिवाइस होती हैं जो कैमरा द्वारा की गई रिकॉर्डिंग को स्टोर करती है. दोनों का ही काम एक जैसा होता है पर इनमें थोड़े फीचर्स अलग-अलग हैं  जिन्हें आप आगे समझ जाएंगे. 

तीसरा कंपोनेन्ट होता है डिस्प्ले. Display की जगह पर आप Monitor, LED TV, Smartphone किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप कैमरा द्वारा की गई रिकॉर्डिंग को देखने का काम करते हैं. 

तो इस तरह से एक CCTV कैमरा काम करता है और आपको रिकॉर्डिंग दिखाता है. अब इसमें DVR और NVR का क्या रोल है? चलिए समझते हैं. 

DVR क्या होता है?

ये एक Electronic Device होती है. ये CCTV Camera से प्राप्त सिग्नल को प्रोसेस करके Hard Disk में स्टोर करती है. ताकि बाद में रिकॉर्डिंग को देखा जा सके. 

DVR का Full Form ‘Digital Video Recorder’ होता है. CCTV Camera के लिए ये एक महत्वपूर्ण डिवाइस है क्योंकि कैमरा जो भी रिकॉर्ड करेगा ये उसे स्टोर करेगा. 

इसमें कैमरा से जो रिकॉर्डिंग आती है वो 3+1 Coaxial Cable के जरिए आती है. इसमें Audio, Video तथा power तीनों एक साथ ट्रैवल करते हैं. मतलब DVR कैमरा को पावर देने का कार्य भी करता है. इसमें Analog, AHD, HDTVI आदि फॉर्मैट के कैमरा सपोर्ट करते हैं. 

आपने कई सारी जगह पर देखा होगा कि कैमरा के साथ केबल लगी रहती है और ये केबल किसी एक मशीन पर जाकर लगी होती है. उस मशीन को ही DVR कहा जाता है. 

DVR अलग-अलग चैनल के अनुसार आते हैं जो 4 के Multiply होते हैं. मतलब इसमें 4, 8,16, 32 चैनल आते हैं. चैनल का मतलब ये है कि किसी DVR में जितने चैनल होंगे उनमें उतने कैमरा जोड़े जा सकते हैं. जैसे 4 चैनल वाले DVR में चार कैमरा लगाए जा सकते हैं. 

DVR कैसे काम करता है?

DVR एक Recorder की तरह काम करता है. इसमें Coaxial Cable के जरिए कैमरा को जोड़ा जाता है. कैमरा लगाने के लिए इसमें चैनल होते हैं. प्रोग्राम को मॉनिटर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. 

इसके अलावा रिकॉर्डिंग को स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क होती है. रिकॉर्डिंग को डिस्प्ले करने के लिए मॉनिटर एड करने के पोर्ट दिए होते हैं तथा रिकॉर्डिंग को नेटवर्क पर देखने के लिए LAN Port भी दिया होता है. 

DVR Coaxial Cable के जरिए कैमरा को पावर देता है और उसी के बाद कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप मे केबल के जरिए सिग्नल भेजता है जो डिजिटल रूप में DVR में सेव हो जाते हैं. ये हार्ड डिस्क में स्टोर हो जाते हैं. आप इन्हें रियल टाइम पर या बाद में मॉनिटर पर देख सकते हैं. 

NVR क्या होता है?

CCTV Camera के साथ एक जो दूसरा Recorder install किया जाता है उसे NVR कहते हैं. ये भी DVR की तरह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जो IP द्वारा प्रोसेस या encode किए गए डिजिटल विडिओ को रिकॉर्ड करती है. 

NVR में Visual को रिकॉर्ड करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. रिकॉर्डिंग को स्टोर करने के लिए इसके अंदर ही एक हार्ड डिस्क लगी होती है. ये रिकॉर्ड करके सारी रिकॉर्डिंग मॉनिटर या डिस्प्ले पर दिखा देता है. 

NVR सिर्फ IP Camera के साथ ही काम करता है और इसे चलाने के लिए LAN या WAN Network की जरूरत होती है. DVR की तरह इसमें Analog camera सपोर्ट नहीं करता है.  

NVR का Full Form ‘Network Video Recorder’ होता है. ये नेटवर्क कैमरा आधारित डिवाइस होती है जो LAN या WAN के साथ ही सपोर्ट करती है. 

NVR में भी कैमरा लगाने के लिए चैनल की जरूरत होती है. इसमें भी DVR की तरह 4, 8, 16, 32, 64 Channel होते हैं. मतलब ये अधिकतम 64 कैमरा को सपोर्ट कर सकता है. इसमें कैमरा को सेटअप करने के लिए CAT6 Cable की जरूरत पड़ती है.  

NVR कैसे काम करता है?

NVR एक Camera Recorder है जो सिर्फ आईपी कैमरा को सपोर्ट करता है. इसमें LAN Cable के जरिए Camera के Visual को NVR तक पहुंचाया जाता है. 

NVR में LAN port होते हैं जिसमें इंटरनेट को कनेक्ट किया जाता है. इसमें चैनल होते हैं जिनमें कैमरा को एड किया जाता है. इसके अलावा इसमें HDMI और VGA port होते हैं जिनसे डिस्प्ले को कनेक्ट किया जाता है. 

DVR और NVR में क्या अंतर है?

DVR और NVR दोनों के काम तो एक ही है लेकिन इनमें थोड़ा बहुत अंतर है.  

1) DVR में आप Analog Camera को एड कर सकते हैं वहीं NVR में आप IP Camera को एड कर सकते हैं. 

2) DVR में आप Coaxial Cable के जरिए Camera को Connect करते हैं वहीं NVR में CAT6 Cable का उपयोग होता है. 

3) DVR का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है जबकि NVR का उपयोग करने के लिए आपको Internet connection की जरूरत होती है.  

4) DVR की video quality उतनी अच्छी नहीं होती जितनी अच्छी NVR की होती है.  

5) DVR अधिकतम 6 मेगा पिक्सल के कैमरा को सपोर्ट करता है वहीं NVR 12 megapixels तक का कैमरा सपोर्ट करता है जिसकी वजह से NVR की विडिओ क्वालिटी अच्छी होती है.  

दोनों में से क्या बेहतर है?

DVR और NVR दोनों में से कौन से रिकॉर्डर आपके लिए बेहतर है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बजट कितना है और कैमरा आप कहाँ पर लगवा रहे हैं और कितने लगवा रहे हैं. 

अगर आप घर या ऑफिस के लिए 4-16 कैमरा लगवा रहे हैं तो आपको DVR ही लगवाना चाहिए. ये सस्ते होते हैं, इन्हें कम जगह में install करना भी आसान होता है. 

वहीं अगर आपको CCTV से एक बड़े एरिया को कवर करना है और ज्यादा CCTV लगवा रहे हैं तो आपको NVR लगवाना चाहिए. बड़ी जगह जैसे फैक्ट्री आदि के लिए ये सही होते हैं.  

DVR एक सस्ता और अच्छा विकल्प है. यदि आप अपने घर, दुकान या ऑफिस के लिए CCTV लगवा रहे हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होती है और कम दूरी के लिए ये बहुत अच्छे से काम करता है 

वहीं अगर आप किसी बड़ी जगह की निगरानी के लिए CCTV लगवा रहे हैं तो आप IP Camera और NVR का उपयोग कर सकते है. ये अच्छी क्वालिटी के साथ बड़ी जगह को कवर करते हैं और आप इनकी फुटेज को कहीं भी बैठकर देख सकते हैं. 

FAQ

1. DVR का Full Form क्या है?

DVR का पूरा नाम Digital Video Recorder होता है. 

2. NVR का पूरा नाम क्या है?

NVR का Full Form Network Video Recorder होता है. 

3. DVR में Channel क्या होते हैं?

DVR में चैनल उन पोर्ट को कहा जाता है जिसमें कैमरा को कनेक्ट किया जाता है.  DVR में कैमरा को Coaxial Cable के जरिए कनेक्ट किया जाता है.  तो DVR में ऐसी जगह जहां पर Coaxial Cable को लगाया जाएगा उसे चैनल कहा जाएगा. ये 4 से 32 तक होते हैं. हालांकि इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. 

4. NVR में channel क्या है? 

Channel NVR में भी होते हैं. इसमें इन्हें CAT6 Cable के जरिए कनेक्ट किया जाता है. तो NVR में ऐसी जगह जहां पर CAT6 Cable को लगाकर कैमरा को कनेक्ट किया जाएगा उसे Channel कहा जाएगा.  ये 4 से 64 तक होते हैं लेकिन इन्हें स्विच लगाकर बढ़ाया जा सकता है. 

5. क्या DVR इंटरनेट का उपयोग करता है?

DVR में रिकॉर्डिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होता है. लेकिन यदि आपको उसी रिकॉर्डिंग को अपने स्मार्टफोन पर देखना है तो उसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. अगर आप DVR के साथ कनेक्ट हुए मॉनिटर में देख रहे हैं तो उसके लिए किसी तरह से इंटरनेट की जरूरत नहीं है.  

CCTV Camera कितने प्रकार के होते हैं CCTV Camera Features Benefits And Types

Type of Display : CRT, LCD, LED, TFT में क्या अंतर है?

SMPS क्या होता है ? SMPS कैसे काम करता है ?

DVR और NVR दोनों अपने आप में बेहतर है. आपको इसे कहाँ उपयोग करना है ये आप पर निर्भर करता है. दोनों ही निगरानी करने में आपकी मदद करते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप DVR के साथ जा सकते हैं. लेकिन इसका उपयोग कम स्पेस के लिए ही करना चाहिए. अगर स्पेस ज्यादा है तो आप NVR के साथ जाए.  

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *