Mobile Power बटन को On-Off करने के साथ कर सकते है ये काम

welcome friends smart phone का use तो आप सब करते ही है तो आप अपने phone को on-off करने के power बटन का ही use करते है न लेकिन क्या आप को यह पता है की power बटन से phone को on-off करने के अलावा आप और भी कई काम कर सकते है और यह काम हमारे उस टाइम में बहुत ही काम आते है जब हमारे smart phone के censor सही तरह से काम नहीं करते है या फिर आपके फ़ोन की screen कार्ड ख़राब होने के कारण आपको call उठाने और काटने दोनों में ही बहुत problem होती है इस तरह की problem से निपटने के लिए यह feature बहुत ही काम आएगा.

इस feature से आप phone के power बटन से call कटाने से लेकर के Receive करने का काम कर सकते है और इसके लिए आप को किसी भी तरह का कोई App install करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जी हाँ आज हम आप लोगो को एक ऐसा feature के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से use कर सकते है तो आइये जानते है इस feature के बारे में लेकिन उससे पहले हम आपको एक बात और बता देते है की इस feature का use हमने अभी Samsung और Oppo के फ़ोन में ही किया है इस लिए अभी यह फीचर Motorola के कुछ smart phone में काम नहीं करता है .

ये है वहां feature

Steps 1 सबसे पहले आप अपने smart फ़ोन की setting में जाना होगा वहां पर आपको Accessibility के option में जाना है .

Steps 2 यहाँ पर आपको नीचें की site में power button ends call का option भी दिखाई देगा उसे आप को on करना है.

Steps 3 इस के बाद में आप power बटन से call को end कर सकते है इसके अलावा कई फ़ोन में तो call को Receive करने का option भी होता है .

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *