पूरी दुनिया में 10% में से 9% लोग Facebook को यूज़ करते है और उनमे से कई यूजर्स ऐसे है जो Facebook तो चलाते है लेकिन उनके फीचर्स के बारे में नहीं जानते होगे और वो इस लिए भी की Facebook हर रोज कोई ना कोई नए फीचर का प्रयोग करता रहता है जिसमे से कई features तो यूजर्स को बिना बताए ही दिए जाते है और आज हम आप लोगो को उन्ही features के बारे में बताने वाले है जिसमे से कुछ तो आप यूज़ कर चुके होगे और कुछ हम आप को बताने वाले है जो जल्द ही आप लोगो को मिलने वाले है तो आइये जानते है इन के बारे में .
Contents
Facebook लाइव में जुड़ा है ये features :
Social media website Facebook ने लाइव वीडियो में एक फीचर जोड़ा गया है इस नए फीचर के दौरान अब यूजर्स लाइव Broadcast करते टाइम अपने फ्रेंड्स को Invite कर सकेगे हालांकि यह फीचर पहले Celebrities यूज़ किया करते थे लेकिन अब इस फीचर को company ने सभी Facebook यूजर्स के लिए यूज़ करने का ऐलान कर दिया है और यह Facebook और App दोनों के लिए ही है लेकिन हम इस फीचर की आपको एक खास बात और बतादे की यह फीचर Video chatting pvt नहीं बल्कि Public में होगी है क्योकि इस फीचर में आपके सभी facebook फ्रेंड्स देख सकेगे .
Facebook से food Order :
हैरान होने की जरूत नहीं क्योकि अब सोशल मिडिया पर पहली बार facebook food Deliver का option भी मिलने वाला है और यह option App ही नहीं बल्कि वेब दोनों के लिए ही होगा फिलहाल तो यह America के यूजर्स के लिए ही है लेकिन आने वाले कुछ साल में यह हमारे india में भी Launch किया जाएगा इस के लिए facebook के Desktop में यह फीचर Explore section में मिल जाएगी वही App में आप Hamburger icon क्लिक करके food order फीचर का यूज़ कर सकते है.
बैंक अकाउंट का Password Recovery करना :
facebook ने Password Recovery करने का एक तरीका Develop कर रहा है जिसके द्वारा किसी भी online account के पासवर्ड को facebook प्रोफाइल से Recovery किया जा सकेगा जिसके लिए फेसबुक ने एक सॉफ्टवेयर रिलीज किया है हालांकि अभी यह Developers को दिया गया है.
Facebook लाइव के जरिए Ads :
जिस प्रकार से YouTube में जब हम कोई वीडियो देखते है और उस बीच कई Ads आ जाते है ठीक उसी तरह से अब facebook लाइव में भी वीडियो के दौरान बीच में 20 सेंकेंड के लिए Ads दिखाए जाएगे.