कोरोना (Coronavirus (COVID-19)) के चलते पूरे भारत में Lockdown घोषित किया गया है. इसी के चलते पूरे भारत में Business पूरी तरह बंद है. कुछ जरूरी व्यापार की अनुमति है जैसे फार्म और खाद्य वस्तुओं (Food items) की. अब सवाल ये उठता है की कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद कौन से Business होंगे जो तेज गति पकड़ेंगे. काफी लोग इस सोच के साथ लॉकडाउन खुलने के बाद की Business Planning कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है की लॉकडाउन के बाद कौन से बिजनेस होंगे जो ज्यादा तेजी से चलेंगे? (After Lockdown Business Ideas in india) ऐसे कौन से बिजनेस होंगे जो कोरोना के बाद अच्छा फायदा देंगे?
Contents
कोरोना लॉकडाउन का प्रभाव क्या हुआ?
कोरोना लॉकडाउन के बाद कौनसे Business तेजी से चलेंगे इससे पहले हमें ये जान लेना चाहिए की कोरोना लॉकडाउन के कारण क्या प्रभाव हमारे देश पर हुआ है. भारत में अधिकतम जनता मध्यमवर्गीय और गरीब जनता है. इसके अलावा काफी सारे लोग अमीर भी है जो बिजनेस को चलाते हैं. अब कोरोना लॉकडाउन के चलते अमीर लोगों के बिजनेस रुके हैं और गरीब और माध्यमवर्गीय लोगों को अपनी सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
शहरों में रहने वाली मजदूर आबादी अपने गांवों की ओर पलायन कर चुकी है क्योंकि शहरों में उनकी कमाई पूरी तरह लॉकडाउन के चलते खत्म हो चुकी है. वहीं शहरों में वे लोग रुके हुए हैं जिनके पास या तो नौकरी है या फिर खुद के घर या कमाई के साधन है. लॉकडाउन में जो सबसे ज्यादा परेशानी हुई है वो है सामान्य जरूरतों को पूरा करने की और कमाई की. तो लॉकडाउन खुलने के बाद भी इन्हीं चीजों पर सबसे ज्यादा ग्रोथ रहेगी ओर लॉकडाउन के बाद कौन से बिजनेस है
सामान्य जरूरतों को पूरा करने पर रहेगा ज़ोर
लॉकडाउन के माहौल में भी जो लोग आम जनता की सामान्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं वो अच्छी कमाई कर रहे हैं जैसे दुकानदार, दूधवाले, सब्जी वाले आदि. लॉकडाउन के बाद तेजी से राशन, सब्जियाँ आदि की सप्लाई बढ़ेगी. क्योंकि लॉकडाउन में होटल, रेस्टोरेन्ट बंद है. इस कारण से जितना इनका उपभोग होना चाहिए उतना हो नहीं रहा है तो इनकी बिक्री में एक दम से काफी तेजी देखने को मिलेगी. अगर आप लॉकडाउन के बाद कोई छोटा-मोटा व्यवसाय (Small Business) करना चाहते हैं तो इनमें से किसी को चुन सकते हैं.
परिवहन क्षेत्र (Transport Sector) में तेजी आएगी?
लॉकडाउन खुलने के बाद Transport Sector में काफी तेजी आएगी. भारत में काफी लोगों को सरकार उनके गाँव और शहर तक पहुंचा चुकी है. लेकिन इतने दिन घरों में बंद रहने के बाद जनता चाहेगी की वो उनके गाँव या किसी अच्छी जगह घूमने जाए. ऐसे में इन जगहों पर जाने के लिए Transport की काफी जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा काफी सारी चीजों का Transport लॉकडाउन के चलते रुक गया है क्योंकि फ़ैक्टरी आदि में उत्पादन बंद है और माल को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा रहा है. ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर माल ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सेक्टर का तेजी से उपयोग होगा. अब ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा वाहन है जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है तो आपको उससे काफी फायदा होने वाला है.
E-Commerce और Home Delivery में तेजी आएगी?
लॉक डाउन खुलने के पहले ही कई जगहों पर E-Commerce Website को Home Delivery करने की अनुमति मिल गई है. जहां-जहां लॉकडाउन खुलता जाएगा वहां ई कॉमर्स होम डिलिवरी करता जाएगा. तो लोग अपनी जरूरत का सामान मँगवाने के लिए होम डिलिवरी को काफी तवज्जो देंगे. इसके अलावा Shopping Online को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि सरकार एकदम से लोगों को घर से निकालने की और भीड़ लगाने की अनुमति नहीं देगी.
Pharma और Medical क्षेत्र में तेजी
कोरोना के लॉकडाउन में सेनीटाइजर (Sanitizer) और मास्क की खूब बिक्री हुई. लॉकडाउन खुलने के बाद सेनीटाइजर का और अन्य मेडिकल चीजों, दवाइयों का खूब उपभोग होगा. लोग स्वस्थ्य के प्रति अब ज्यादा सजग रहेंगे. कोरोना के कारण चिकित्सा जगत में भी नई-नई खोज को बढ़ावा मिलेगा और बीमारियों से बचने और उन्हें रोकने के लिए नए तरीके खोजें जाएंगे. इससे मेडिकल और तकनीक दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा.
Digital Technology को बढ़ावा मिलेगा
कोरोना लॉकडाउन के पहले भारत कुछ हद तक Digital था जिसका फायदा कई Companies ने घर से काम करवाने में उठाया. कोरोना के बाद हो सकता है की कंपनियाँ इस बात पर गौर करे की उनकी कंपनी अब पूरी तरह Digital हो जिससे आपत्ति के समय अपने कर्मचारी से किसी भी जगह से काम कराया जा सके. यानी कंपनी पूरी तरह डिजिटल हो जाए जिससे कर्मचारी कहीं से भी उसका काम कर सके.
Labor Sector को मिलेगा बढ़ावा
Corona Lockdown के चलते अधिकतर मजदूर अपने गाँव लौट गए हैं ऐसे में कंपनियों के लिए काम शुरू करना थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है क्योंकि उन्हें काम करने के लिए मजदूरी की कमी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे में Labor Agencies काफी कमाल का काम कर सकती है. ये मजदूरों को इकट्ठा करके कंपनियों में काम दिला सकती है. इसके साथ ही वे कंपनियों को मजदूर मुहैया कर सकती है. हालांकि इसके लिए आपको लॉकडाउन में ही तैयार रहना होगा और मजदूर वर्ग से अपनी पहचान को बढ़ाना होगा.
लॉकडाउन के बाद बढ़े Business किस तरह तरक्की करेंगे ये भी देखना दिलचस्प होगा क्योंकि भारत में Automobile, Telecom, Gadget Sector एक विस्तृत सेक्टर है जिसे चलाने में अच्छा-खासा पैसा खर्च होता है. देश की जनता इन सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ाने में कितना योगदान देती है ये बहुत ही पेचीदा प्रश्न है क्योंकि इस सेक्टर के लिए जनता को अपनी Earnings का एक बड़ा भाग देना पड़ता है. ऐसे में जनता पहले अपनी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देगी और बाद में इन सुविधाओं की चीजों पर।
- Top 5 Low Investment Business
- सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
- Business Tips in Hindi
- कम लागत Low Investment में शुरू करें ये Business, लाखों में होगी कमाई
- PMBJP जन औषधि योजना क्या है, Jan Aushadhi Kendra कैसे खोलें?
- शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
- Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं
लॉकडाउन के बाद यदि आप कोई Business करना चाहते हैं तो इस बात को सोचें की आपके क्षेत्र में लॉकडाउन खुलने के बाद जनता को किस चीज की जरूरत होगी. उस जरूरत के आधार पर ही आप किसी Business को शुरू करने का Plan बनाए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने शहर के ही संसाधनों का उपयोग करना होगा क्योंकि अन्य शहर से मदद मिलने में आपको काफी समय लग जाएगा और इससे आपका लाभ कमाने का मौका निकल जाएगा.