Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च करता है, उसके बारे में जानता है तब खरीदता है. काफी सारे लोग ऑनलाइन ही शॉपिंग कर लेते हैं. ऐसे में इस डिजिटल दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग के लिए काफी ज्यादा स्कोप है. काफी सारे लोग इसमें करियर बनाकर अच्छा पैसा का र हैं. तो चलिए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है और आप इसमें अपना करियर कैसे बना सकते हैं?

Digital Marketing क्या है? (What is Digital Marketing?)

जब तक हमारे पास इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे तब तक हमें सिर्फ एक ही दुनिया के चिंता होती थी और वो है हमारी वास्तविक दुनिया की, जिसमें हम रहते हैं, लोगों से मिलते-जुलते हैं, अपना व्यापार करते हैं, नौकरी करते हैं, प्रेम करते हैं, नफरत करते हैं. मतलब वो दुनिया जिसमें हम सदियों से जीते आ रहे हैं.

लेकिन इंटरनेट के आने से जमाना बदला और डिजिटल दुनिया को जन्म मिला. डिजिटल दुनिया का मतलब वो दुनिया जो आपको स्मार्टफोन पर इंटरनेट के जरिए दिखाई देती है. जैसे गूगल, फ़ेसबुक, अमेजन, व्हाट्सएप आदि.

जैसे हमारी रियल दुनिया में बाजार होता है जिसे हम मार्केट कहते हैं, उस मार्केट में हम चीजों को खरीदते और बेचते हैं, उसी तरह डिजिटल दुनिया में भी एक बहुत बड़ा मार्केट है जिसे डिजिटल मार्केट कहा जाता है. इसी मार्केट में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है.

मतलब वो तौर-तरीके जिनसे डिजिटल दुनिया में प्रोडक्ट और सर्विस को बेचा जाता है उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं.

आपको रियल वर्ल्ड में भी सेलिंग, मार्केटिंग के लिए कई तरह के तौर तरीके सिखाए जाते हैं लेकिन डिजिटल वर्ल्ड में मामला बदल जाता है. यहाँ आपमें technical knowledge का होना भी बेहद जरूरी है. अगर आपको तकनीकी जानकारी नहीं है तो आप डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं.

Digital Marketing कैसे सीखें? (How to learn digital marketing?)

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा कंप्यूटर और इंटरनेट की knowledge पहले से हो. मतलब कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, सोशल मीडिया, गूगल आदि के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी पहले से पता हो.

डिजिटल मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सारे सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. आपको इसमें ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये एक एडिशनल मार्केटिंग है.

अगर आप MBA कर रहे हैं तो आपको Digital Marketing से संबंधित एक अलग कोर्स कर लेना चाहिए जिसमें आपको technical knowledge मिले. आप यदि इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे प्लेटफॉर्म से इसका कोर्स कर सकते हैं.

अगर आप खुद के ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर मौजूद फ्री वीडियो की मदद से या फिर किसी का पैड कोर्स लेकर सीख सकते हैं. ये आपको अपना बिजनेस ग्रो करने में काफी ज्यादा मदद करेगा.

डिजिटल मार्केटिंग की फीस की बात करें तो ये 10 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक हो सकती है.

डिजिटल मार्केटिंग में स्कोप (Scope in Digital Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोई कोर्स यदि आप कर लेते हैं तो आपको नौकरी मिलेगी या नहीं ये सवाल आपके दिमाग में हो सकता है. इसके लिए आपको ये जानना होगा कि मार्केट में डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत क्या है?

डिजिटल मार्केट ऐसा प्लेस बन चुका है जहां रियल दुनिया से भी ज्यादा विज्ञापन देखने को मिलते हैं. आज के समय में आप इंटरनेट पर जिस भी प्लेटफॉर्म पर जाते हैं वहाँ आपको विज्ञापन दिखाई देते हैं, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो उनकी कमाई का जरिया है.

लेकिन डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जिसके जरिए आप इंटरनेट पर किसी भी सेवा या उत्पाद को बेच सकते हैं. इसमें बेचने के लिए अलग-अलग तरीके आपको सिखाए जाते हैं. जैसे सोशल मीडिया पर कैसे और गूगल पर कैसे?

हर प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग का अलग-अलग तरीका है? आपको बस उन तरीकों को सीखना है जिनसे सेलिंग हो सके और आपका काम हो जाएगा.

इंटरनेट पर आज के समय में तेजी से बिजनेस की संख्या बढ़ रही है लेकिन उनकी सेल उतनी नहीं हो पाती है, अपनी सेल को बढ़ाने के लिए उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो. अगर आप इस काम में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको इस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है.

दूसरी ओर यदि आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा.

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of digital marketing)

Digital Marketing अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग होती है. अगर आप हर प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं तो इस क्षेत्र में आपको अधिक तवज्जो दी जाती है. डिजिटल मार्केटिंग कोई बहुत कठिन कोर्स नहीं है, बस इसके लिए आपको इंटरनेट और कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए.

डिजिटल मार्केटिंग कई तरह की होती है.

1) Search Engine Optimization (SEO)

अधिकतर ऑनलाइन बिजनेस या तो किसी वेबसाइट पर हैं या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है. इंटरनेट पर आपको यदि सीधे तौर पर अपने बिजनेस तक लोगों को लाना है तो आप SEO की मदद से ला सकते हैं.

SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से वेबसाइट को optimize किया जाता है. इसकी मद से आप अपनी वेबसाइट में कुछ ऐसा करते हैं जिसकी मदद से organic traffic आता है, इसकी वजह से सर्च रिजल्ट में भी आपकी साइट सबसे पहले दिखाई देती है.

SEO में आपको Short Keyword, Long Trail Keyword, Focus Keyword, URL, Image Optimization आदि के बारे में सिखाया जाता है. ये ऐसी चीजें हैं जिनसे वेबसाइट पर Direct Traffic आता है.

2) Social Media Marketing

आपका बिजनेस सोशल मीडिया पर है या वेबसाइट पर दोनों तरीकों में आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर मुख्य तौर पर दो काम होते हैं. एक ब्रांड का प्रमोशन करना और दूसरा ब्रांड को सेल करना.

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर आप एक ही Interest वाले लोगों को आसानी से ढूंढ सकते हैं इसलिए यहाँ पर अपना प्रमोशन करवाना काफी आसान होता है. यहाँ पर आप Advertisement और Brand Promotion के जरिए Social Media Marketing कर सकते हैं.

3) Email Marketing

आज के समय में जितने भी लोग स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं उनकी Email ID जरूर है. बिना Email के आप Android Smartphone को चला ही नहीं सकते. इसलिए Email, मार्केटिंग करने के लिए एक अच्छी जगह है.

Companies Email marketing के जरिए Audience से बातचीत करती है, उन्हें अपने ऑफर और प्रोडक्ट के बारे में बताती है. आपने भी देखा होगा कि कई सारी कंपनियों के ऑफर के ईमेल आपको रोजाना मिलते हैं, ईमेल मार्केटिंग का हिस्सा है.

4) Video Marketing

वीडियो मार्केटिंग यूट्यूब और यूट्यूब जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर होती है। आप इन पर सीधे तौर पर अपने विज्ञापन चला सकते हैं या फिर यूट्यूबर को पैसा देकर उनके वीडियो में अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं.
वीडियो मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमें आप अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष पहुंचा सकते हैं. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं.

5) Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है. इसमें किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन दिया जाता है. जैसे अमेजन पर कोई प्रोडक्ट है, आपने उसे अपनी वेबसाइट या अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सेल करवाया तो आपको उस पर कमीशन मिल जाएगा.

6) Pay Per Click

ये ऐसा तरीका है जिसमें किसी विज्ञापन पर क्लिक होने पर ही पैसा मिलता है. आपने इंटरनेट पर कई सारे विज्ञापन देखे होंगे लेकिन उन पर क्लिक नहीं किया होगा. इन विज्ञापन पर यदि क्लिक होता है तो ही इन्हें दिखाने वाले को पैसा देना होता है.

7) Apps Marketing

आजकल तो एप्स का जमाना है, हर स्मार्टफोन में एप होते हैं इसलिए एप्स एक बड़ा मार्केट प्लेस है जहां किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन किया जा सकता है. आप सीधे गूगल एडसेंस के जरिए एप्स पर अपने विज्ञापन दिखाकर अपना प्रमोशन कर सकते हैं, इतना ही नहीं अगर आपकी खुद की कोई एप है और आप उसके डाउनलोड को बढ़ाना चाहते हैं तो एप पर मार्केटिंग करके बढ़ा सकते हैं.

8) Content Marketing

इंटरनेट पर एक बहुत बड़ा वर्ग लेख (आर्टिकल) पढ़ना पसंद करता है. आप अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रमोशन इन्हीं आर्टिकल के जरिए भी कर सकते हैं. काफी सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट से संबंधित आर्टिकल पोस्ट करवाते हैं और उन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है.

डिजिटल मार्केटिंग को कुछ खास प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है. जैसे सोशल मीडिया के लिए फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, SEO के लिए गूगल, बिंग, याहू, वीडियो मार्केटिंग के लिए यूट्यूब आदि.

Network Marketing क्या है, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे हो ?

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?


अगर आप इन प्लेटफॉर्म पर पहले से ही एक्टिव हैं और थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो इनके साथ काम करने में आपको बहुत मजा आएगा. आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यहाँ स्कोप ही स्कोप है. आप बड़ी आसानी से कोई डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

PAN CARD DOWNLOAD

फ्री में बनाएं पैन कार्ड, कुछ ही सेकंड में करें अप्लाई

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और कुछ चार्ज देना होता है. लेकिन इस तरीके से पैन कार्ड मिलने में काफी समय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *