Amazon Easy Store क्या है? कैसे करें आवेदन ?

आज के समय में यदि किसी से यह पूछा जाए कि उसे Shopping करना पसंद है या नहीं ? तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इसके लिए मना करेगा. शॉपिंग के लिए पहले जहां सभी लोग बाहर मार्केट में जाना पसंद करते थे तो वहीं बीते कुछ सालों में यह देखने को मिला है कि लोग Online Shopping की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. यही एक बाजार हैं आजकल Online Market का बोलबाला है.

समय के साथ Offline के बजाय ऑनलाइन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन बाजार के जरिए आज सभी लोग घर बैठे शॉपिंग कर रहे हैं और अपने लिए सामान घर पर ही मंगवा रहे हैं. आज कई ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स (Online Shopping Websites) हैं जो लोगों को यह सुविधा दे रही हैं कि वे अपने घर से ही अपनी पसंद का सामान आर्डर (online order) कर सकते हैं और उसे घर बुलवा सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में एक नाम जो सबसे आगे है वह है Amazon. अमेज़न को ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में सबसे आगे माना जाता है. आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे अमेज़न के बारे में जानकारी नहीं होगी. अमेज़न जहां एक तरफ ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping by amazon) की दुनिया में अपना नाम बना हुआ है तो वहीं अब ऑफलाइन की दुनिया में भी अमेज़न ने अपने पाँव जमाना शुरू कर दिए हैं.

जी हाँ, अमेज़न के द्वारा अब ऑफलाइन बिज़नस (Offline Business) की शुरुआत की जा रही हैं और इसके तहत अपने इजी स्टोर खोले जा रहे हैं. इन Easy Store की खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति इन इजी स्टोर के साथ जुड़ सकता है और अपना एक स्टोर खोल सकता है. अच्छी बात यह है कि इजी स्टोर (easy store) खोलने पर व्यक्ति को काफी फायदा भी हो सकता है और साथ ही अमेज़न के जरिए एक अलग पहचान भी मिल सकती है.

चलिए आपको बताते हैं कि अमेज़न का Easysell Store क्या है ? (What is Amazon Easy Store) इजी स्टोर का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है ? (How is the Amazon Easy Store Registration)  इस बिज़नस को कौन और कैसे कर सकता है ? और इजी स्टोर के बारे में जुड़ी सारी बातें. तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए अमेज़न के इजी स्टोर के बारे में विस्तार से.

क्या है अमेज़न का इजी स्टोर ? What is Amazon Easy Store ?

जिस तरह से हमारे गांव या शहर में किराना स्टोर या जनरल स्टोर या फिर Mobile Store होते हैं ठीक उसी तरह इजी स्टोर भी एक स्टोर होता है. हालाँकि यहाँ आपको एक बेहद बड़ा फर्क देखने को मिलेगा और वह यह है कि इस स्टोर को खोलने वाले व्यक्ति को यहाँ पर कोई भी सामान खरीदकर बेचना नहीं है. दरअसल अमेज़न अपने कस्टमर (Customer) को खुद सामान भेजता है जिन्हें बेचने पर उस व्यक्ति को अमेज़न की तरफ से 12 प्रतिशत तक का कमीशन दिया जाता है. यह कमीशन हर प्रोडक्ट (Amazon Easy Store Commission) पर होता है.

अमेज़न का इजी स्टोर कैसे काम करता है ? How Amazon Easy Store Works ?

यह तो हम समझ ही चुके हैं कि इजी स्टोर क्या है और कैसा होता है. अब आपको बताते हैं कि यह इजी स्टोर कैसे और क्या काम करता है. दरअसल अमेज़न इजी स्टोर का काम है अपने कस्टमर्स को उनके शहर में या उनके पास में स्थित अपने स्टोर पर उनके पसंद का सामान उपलब्ध कराना. पहले भी अमेज़न यह काम करता था लेकिन यह ऑनलाइन था जिसे अब इजी स्टोर (Easy Store) के जरिए अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए ऑफलाइन उपलब्ध करवा रहा है.

जब आप अमेज़न के इजी स्टोर में जाते हैं तो यहाँ आपको मौजूद व्यक्ति के द्वारा कंप्यूटर पर अमेज़न की वेबसाइट (Amazon Website) पर उपलब्ध ऑनलाइन सभी प्रोडक्ट्स दिखाए जाते हैं. इसके बाद ग्राहक के द्वारा उनमें से जब किसी प्रोडक्ट का चयन किया जाता है और उसका आर्डर किया जाता है. तो इजी स्टोर चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा उस सामान को अपने ग्राहक को मंगवा कर देना होता है.

इसे दूसरे शब्दों में कुछ इस तरह से आप समझ सकते हैं कि अब तक यदि हमें अमेज़न की वेबसाइट पर जो सामान पसंद आता था हम उसे ऑनलाइन ही मंगवाते थे. जबकि अब इजी स्टोर की मदद से हम उसका सिलेक्शन शॉप पर कर सकते हैं और उस सामान को इजी स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं.

अमेज़न के द्वारा इजी स्टोर की शुरुआत इसलिए भी की गई है क्योंकि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जिन्हें वेबसाइट के माध्यम से सामान खरीदने में प्रोब्लम्स होती हैं. उन्हें सीधे इजी स्टोर में आकर अपना प्रोडक्ट चुनने और उसे खरीदने में मदद मिलेगी. अमेज़न के द्वारा इस गैप को खत्म करने के लिए ही इजी स्टोर की शुरुआत की गई है.

अमेज़न इजी स्टोर कौन खोल सकता है ? Who Can Open Amazon Easy Store ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अमेज़न इजी स्टोर की शुरुआत कोई भी व्यक्ति कर सकता है. और जहां तक इजी स्टोर से जुड़े फायदों की बात है तो आज यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि अमेज़न एक बहुत बड़ा ब्रांड है. और सभी लोग अमेज़न जैसी कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नस (Business With Amazon) करना चाहते हैं और खुद का नाम भी बनाना चाहते हैं.

अमेज़न के जरिए जब आप इजी स्टोर (Easy Store) खोलते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि आपको कोई ब्रांड बनाने की जरूरत नहीं है. अमेज़न खुद ही एक बड़ा ब्रांड है और इससे जुड़े ग्राहक खुद आपसे सम्पर्क कर सकते हैं. आपको इजी स्टोर खोलने के बाद आपको ग्राहकों को इस काम के बारे में समझाना नहीं पड़ता है. वहीं इसका एक फायदा यह है भी है कि आप अमेज़न इजी स्टोर में खुद ही डिलीवरी बॉय (Delivery Boy Jobs) का काम भी कर सकते हैं और इसके जरिए पैसा कमा सकते हैं.

अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए क्या पात्रता चाहिए ? (Eligibility For Amazon Easy Store)

1. Amazon Easy Store खोलने के लिए व्यक्ति की उम्र 20 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए.

2. उक्त व्यक्ति का शिक्षित होना जरुरी है. इसकी कम से कम योग्यता 12th पास होना है.

3. उम्मीदवार को मार्केटिंग (Marketing Knowledge) के बारे में अच्छा नॉलेज होना काफी जरुरी है, वह इसलिए क्योंकि यह बिज़नस मार्केटिंग से जुड़ी हुई है.

4. मार्केटिंग के बारे में पता होने के साथ ही व्यक्ति को टेक्निकल नॉलेज (Technical Knowledge) भी होना जरुरी है. बिज़नस में लैपटॉप या कंप्यूटर का यूज़ किया जाता है इसलिए आपके लिए यह नॉलेज भी जरुरी है.

5. अमेज़न का इजी स्टोर ओपन (Space for amazon ) करने के लिए जगह की भी जरुरत होती है और यह कम से कम 200 स्क्वायर फीट होती है.

6. इजी स्टोर के जरिए आपको कस्टमर को ऑनलाइन आर्डर और रिटर्न का भी नॉलेज (knowledge of online shopping) देना होगा इसलिए आपको इस बारे में पता होना चाहिए.

7. अमेज़न का इजी स्टोर खोलने के लिए आपके पास ग्राउंड फ्लोर पर ही जगह चाहिए होती है.

8. आपको ऐसी जगह का सिलेक्शन करना चाहिए जहां लोगों का आवागमन अच्छा हो, क्योंकि जितनी अधिक भीड़ होगी आपके कस्टमर्स की संख्या भी उतनी बढ़ेगी.

9. साथ ही आपको अमेज़न इजी स्टोर के लिए उपलब्धता भी देखना जरुरी है. क्योंकि यह स्टोर अभी केवल आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में ही खोला जा रहा है. लेकिन यहाँ भी फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व वाला ही कांसेप्ट लागू है.

कैसे किया जाता है अमेज़न इजी स्टोर के लिए आवेदन ? How to Apply for Amazon Easy Store ?

1. सबसे पहले आपको इजी स्टोर के लिए अमेज़न की वेबसाइट पर जाना होगा.

2. यहाँ जाने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा. आपको यहाँ Register Now का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है.

3. इसके बाद आपके एक आया पेज खुलेगा जहां पर आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी. जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल, ईमेल आदि.

4. यह एक तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म है जिसे आपको फिल करना है और आगे बढ़ना है. जैसे ही आप इसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपकी Registration Process पूरी हो जाती है.

5. इस फॉर्म को भरने के बाद अमेज़न के द्वारा आपकी जानकारी को पूरी तरह से चेक किया जाएगा और 3 दिन के बाद अमेज़न आपसे कांटेक्ट करता है.

6. इस दौरान अमेज़न के अधिकारी के द्वारा आपको अमेज़न इजी स्टोर खोलने से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस होती है और आपको इजी स्टोर के लिए इजाजत मिलती है.

अमेज़न इजी स्टोर के क्या लाभ हैं? Advantages of Amazon Easy Store ?

इसके फायदों के बारे में हम आपको ऊपर भी जानकारी दे चुके हैं. जैसे जब आप अमेज़न इजी स्टोर की शुरुआत करते है तो आपको इसके लिए कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं होती है. बल्कि खुद अमेज़न आपको सामान देता है जिसे आपको बेचना है. जब आप इस सामान को बेच देते हैं तो आपको इसके लिए कमीशन दिया जाता है.

अमेज़न के द्वारा दिया जाने वाला यह कमीशन काफी अधिक है और आप इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इस बिज़नस में आपको अच्छा कमीशन तो मिलता ही है साथ ही यह आपका खुद का बिज़नस का सपना भी पूरा कर देता है.

क्यों करें अमेज़न इजी स्टोर की मार्केटिंग ? Why Amazon Easy Store Marketing is important ?

लोगों ने अब तक अमेज़न के द्वारा ऑनलाइन ही शॉपिंग की है और उनके लिए अमेज़न की ऑफलाइन शॉपिंग का एक्सपीरियंस ना के बराबर है. ऐसे में वे अमेज़न इजी स्टोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. इसलिए लोगों को अमेज़न इजी स्टोर के बारे में बताने के लिए इसकी मार्केटिंग करने की जरूरत है. आप जितनी अधिक इजी स्टोर की मार्केटिंग करेंगे उतने अधिक लोग आपके स्टोर के बारे में जानेंगे और आपके स्टोर पर आएँगे

Amazon KDP : खुद की Book Free Publish कैसे करें?

12th पास को नौकरी देगा Amazon, ऐसे करें अप्लाई

Amazon से पैसा कैसे कमाएं Amazon Affiliate Account कैसे बनाएँ?

गली की हर दुकान बनेगी e-Dukaan लांच हुआ नया एप

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *