आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें, Anganwadi Karyakarta की सैलरी कितनी होती है?

Anganwadi Karyakarta Kaise Bane आप जहां रहते हैं वहाँ आसपास में आंगनवाड़ी जरूर देखी होगी. आंगनवाड़ी बच्चों को सही पोषण देने के उद्देश्य से बनाई गई थी. ताकि माँ और शिशु को स्वास्थ्य रखा जा सके. आंगनवाड़ी को भारत सरकार ने 1985 में भारत सरकार ने शुरू किया था. जिस तरह दूसरे सरकारी दफ्तरों में कार्यकर्ता काम करते हैं ठीक उसी तरह आंगनवाड़ी मे भी काम करते हैं.आंगनवाड़ी में आपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी (Anganwadi Worker) वाली दीदी को देखा होगा. तब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें?

आंगनवाड़ी क्या होती है? What is Anganwadi?

Anganwadi को भारत सरकार ने 1985 में एकीकृत बाल विकास सेवा के अंतर्गत शुरू किया था जिसका मकसद था बच्चों को भूख और कुपोषण का शिकार होने से रोकना. आज के समय में हर शहर और गाँव में कई सारे आंगनवाड़ी केंद्र हैं जो बच्चों और उनकी माताओं को कुपोषित होने से बचा रहे हैं. आंगनवाड़ी केंद्र में गाँव को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जाती है. ये Indian Public Health Care System का हिस्सा है. आंगनवाड़ी में बच्चों को प्री स्कूल एक्टिविटी भी कराई जाती है जिससे स्कूल में एडमिशन मिलने में आसानी रहे.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौन होती है?

आंगनवाड़ी में आप एक महिला को जरूर देखते होंगे. उन्हें आप आंगनवाड़ी वाली दीदी कहकर बुलाते हैं. असल में वही आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता होती हैं. उन्हें अपनी आंगनवाड़ी के काम का संचालन करना होता है. उनकी मदद के लिए एक सहायिका भी नियुक्त की जाती है जो दूसरे कामों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद करती हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र में क्या सुविधा मिलती है?

बहुत सारे लोग भारत में अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने आंगनवाड़ी देखी ही नहीं है इसलिए वे ये भी नहीं जानते हैं की आंगनवाड़ी में क्या होता है और उन्हें क्या सुविधा मिलती है. आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों और उनकी माताओं से संबन्धित कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जिनका लाभ हर भारतीय नागरिक को जरूर लेना चाहिए.

– इसमें 3-6 साल के बच्चों के पोषण, स्वस्थ्य, शिक्षा का ध्यान रखा जाता है.

– यहाँ गर्भवती महिलाओं का रेगुलर चेकअप होता है.

– आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों को खेल-कूद की Activity कराई जाती है जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके.

– आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों को प्री स्कूल एक्टिविटी कराई जाती है जिससे उनका मानसिक विकास हो सके.

– आंगनवाड़ी में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण का काम किया जाता है.

– आंगनवाड़ी में 6 साल से छोटे अच्छों को पौष्टिक आहार दिया जाता है  ताकि वे कुपोषण की चपेट में न आए.

– किसी गर्भवती महिला या शिशु को कोई गंभीर खतरा दिखता है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसे पास के अस्पताल या सामुदायिक चिकित्सा केंद्र भेजती हैं.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनते हैं? 

How to become an Anganwadi worker? आंगनवाड़ी के बारे में आप कई सारी बातें जान चुके हैं तो आपके मन में ये प्रश्न भी उठ रहा होगा कि अगर आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना है तो कैसे बने. अगर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाना चाहते हैं तो आप जान लें कि आंगनवाड़ी में सिलेक्ट होने के लिए कुछ शर्तें होती हैं. इन शर्तों को पूरा करने वाली महिला को ही आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता की नौकरी दी जाती है.

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने वाली महिला जिस राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना चाह रही है उस राज्य कि मूल निवासी हो. उसके पास स्थानीय निवासी संबन्धित प्रमाण पत्र हो या निवास का कोई सबूत हो.

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए महिला की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम उम्र 45 साल तक हो सकती है. अगर आप एससी या एसटी से आते हैं तो आपको उम्र में छूट भी दी जाती है. SC, ST को ये छूट 5 वर्षों की मिलती है और OBC वालों को 3 साल की छूट मिलती है.

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए  महिला का विवाहित होना बेहद जरूरी है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन कैसे होता है?

Anganwadi Worker Qualification आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के चयन को लेकर कई व्यक्तियों के मन में ये सवाल रहते हैं कि इसमें चयन कैसे होता है? आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए क्या कोई परीक्षा देनी पड़ती है या फिर सीधे भर्ती हो जाती है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन परीक्षा लेकर किया जाना है या नहीं ये राज्य सरकार निर्धारित करती है. सामान्य तौर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन Interview के आधार पर किया जाता है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के चयन के लिए 25 अंक तय किए गए हैं. इन 25 अंक को अलग-अलग योग्यताओं के आधार पर दिया जाता है. इन 25 अंक में से 7 अंक राज्य सरकार की ओर से निर्धारित होते हैं. इन 25 अंकों में से

2 अंक – Graduation Degree के लिए

1 अंक – पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लिए

3 अंक – नर्सरी टीचर या बाल सेविका के रूप में 10 महीने से ज्यादा काम करने के लिए

3 अंक – पति से अलग रह रही महिला, अनाथ आश्रम में रहने वाली महिला या तलाक़शुदा महिला के लिए

2 अंक – 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग महिला के लिए

2 अंक – एसटी, एससी या ओबीसी महिला के लिए

3 अंक – इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर

2 अंक – महिला की दो बेटियाँ होने पर

इन 25 नंबरों के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया जाता है. इन 25 नंबरों में से जिस महिला को सबसे ज्यादा नंबर मिलते हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी उस महिला को मिल जाती है. लेकिन कभी दो महिलाओ के एक जैसे नंबर आ जाए तो उस स्थिति में वरिष्ठ महिला को वरीयता  दी जाती है. यानि जिस महिला की उम्र ज्यादा होगी उसे वो नौकरी दे दी जाएगी.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी कितनी होती है? 

Anganwadi Workers Salary अगर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बन जाते हैं तो आपके मन में ये सवाल आता है कि आपको वेतन के रूप में कितने पैसे मिलेंगे. तो सामान्य तौर पर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 8 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है वहीं एक सहायिका को 4 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है.

12वी के बाद नर्स कैसे बनें, GNM Course क्या है कितनी फीस है?

Event Management में करियर कैसे बनाएं कोर्स फीस और कॉलेज की जानकारी

IPS कैसे बनें आईपीएस एक्जाम IPS Officer After 12th, Syllabus, Age Limit

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हाथ में कई छोटे बच्चों और उनकी माताओं की ज़िंदगी होती है. वो आंगनवाड़ी के जरिये ही उनकी काफी मदद कर सकती है और उन्हें कई तरीके की बीमारी से बचा सकती हैं. इसलिए अगर आप ये काम करना चाहती हैं तो आपको एक अच्छी भावना के साथ इस काम को करना होगा. यदि आप सिर्फ कमाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं तो बिलकुल भी न बनें. 

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

This Post Has 5 Comments

  1. Mam me bhi work kerna chati kyoki kuch pregnant mahilaye apna dyan nhi rakh pati isliye mujhe iss kaam me bohot interested hai mam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *