Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

पिछले कुछ सालों में टीवी की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले जहां हम भारी-भरकम बड़े टीवी देखा करते थे आज उनकी जगह पतले LED TV ने ले ली है. एलईडी टीवी में भी दो तरह के टीवी आते हैं. एक होता है नॉर्मल टीवी जिसमें आप Pen Drive लगा सकते हैं और उसे अपने डिश टीवी से कनैक्ट करके चला सकते हैं. दूसरे होते हैं Smart TV जिन पर आप ओटीटी का मजा ले सकते हैं साथ ही कुछ एप भी चला सकते हैं. स्मार्ट टीवी थोड़ा महंगा होता है इसलिए लोग Normal LED TV खरीदकर उसे स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट करने की कोशिश करते हैं.

आप भी यदि नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो AnyCast नाम का डिवाइस आपकी परेशानी को दूर कर सकता है. ये आपकी टीवी को स्मार्ट तो बनाएगा ही साथ ही आपके मोबाइल को भी आपके टीवी से कनैक्ट कर देगा. आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को सीधे टीवी पर देख सकते हैं. अपने टीवी में इन्टरनेट को कनैक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे फायदे आप ले सकते हैं. इसके लिए जानते हैं  Anycast क्या है (What is AnyCast?) और Anycast के क्या फायदे हैं? (Anycast benefits) 

Anycast क्या है? (What is AnyCast?)

Anycast एक डोंगल है (Anycast Dongle)  जो आपकी नॉर्मल एलईडी टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का काम करता है. यदि आपकी एलईडी टीवी में HDMI Port है तो आप इसे आसानी से अपनी टीवी में उपयोग कर सकते हैं और अपनी नॉर्मल एलईडी टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हैं. 

Anycast के तरह का WIFI Display Receiver होता है जो android, windows और iOS को सपोर्ट करता है. ये आपकी मोबाइल स्क्रीन को टीवी पर मिरर कर सकता है. आप इस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म चला सकते हैं साथ ही अपनी टीवी को इन्टरनेट के साथ कनैक्ट भी कर सकते हैं. मतलब आपको नॉर्मल एलईडी टीवी पर अगर यूट्यूब चलाना है या फिर Netflix चलाना है तो आप AnyCast की मदद से आसानी से देख सकते हैं.

Anycast को TV में कैसे लगाएँ? (How to setup AnyCast in LED TV?) 

Anycast को आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी दुकान से खरीद सकते हैं. यदि आपके पास ये डिवाइस है तो आप नीचे दिये गए प्रोसेस को देखकर अपने एलईडी टीवी में AnyCast Device को install कर सकते हैं.

– सबसे पहले Anycast के साथ में जो केबल आई है उसे अपने साथ लें.

– इस केबल में दो केबल होती हैं. एक माइक्रो यूएसबी और दूसरी एचडीएमआई केबल.

– जो माइक्रो यूएसबी पोर्ट है उसे आप Anycast में लगाएँ.

– इसके बाद Micro USB के पीछे की तरफ USB port दिया होगा इसे टीवी के USB Port से connect करें.

– ऐसे करने से आपके Anycast को power मिलेगी.

– अब आपके Anycast में जो HDMI Port है उसे TV के HDMI part पर लगा दें.

– इसके बाद TV की setting के input source पर जाएँ.

– वहाँ आपने जिस HDMI Port में Anycast को लगाया है. उसे सिलेक्ट करें. आप देखेंगे कि Anycast आपको वहाँ शो हो जाएगा.

– इसके बाद बारी आती है आपके Anycast को मोबाइल से कनैक्ट करने की.

– सबसे पहले मोबाइल का वाईफाई ऑन करें.

– मोबाइल में आपको Anycast का wifi network दिखाई देगा. उससे अपने स्मार्टफोन को कनैक्ट करें.

– इसमें आपको एक password की जरूरत पड़ेगी. ये password आपको टीवी पर ही स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसे आप यहाँ एंटर करें.

– कनैक्ट करने के बाद मोबाइल की सेटिंग में जाकर Screen Cast करने के ऑप्शन को ऑन करें. 

– अब Anycast Device पर पीछे की तरफ एक छोटा सा बटन दिखेगा. उसे थोड़ी देर दबाकर रखे.

– इसके बाद आपकी टीवी पर Anycast बंद होकर फिर से चालू हो जाएगा और आपका स्मार्टफोन आपकी टीवी से कनैक्ट हो जाएगा.

ऐसा करने से आपकी टीवी पर आपका स्मार्टफोन चलने लग जाएगा. अब आप जो भी चीज अपने स्मार्टफोन में चलाएँगे वो आपकी टीवी पर चलने लगेगी. जैसे आप यूट्यूब पर किसी मूवी को देख रहे हैं तो आप उसे अपने टीवी पर देख पाएंगे.

Anycast के फायदे (Feature of AnyCast) 

Anycast कुछ हद तक आपकी टीवी को स्मार्ट बनाता है. इसे टीवी में लगाने के कुछ खास फायदे आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– Anycast से आप बिना इंटरनेट खर्च किए अपने स्मार्टफोन को अपने टीवी से कनैक्ट कर सकते हैं.

– Anycast से आप अपने फोन को स्क्रीन पर कास्ट या mirror कर सकते हैं.

– अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप मोबाइल पर गेम चलाये और Anycast की मदद से उसे बड़ी स्क्रीन पर देखिये. आपकी गेमिंग का मजा दोगुना हो जाएगा.

– यदि आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आप अपने फोन में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी फिल्म को चलाये और उसे Anycast की मदद से अपने नॉर्मल टीवी में देखिये.

– आपके फोन मे ही कोई फोटो या विडियो है जिसे आप घर मे सभी को बताना चाहते हैं तो एनीकास्ट की मदद से आप उसे टीवी पर सभी को दिखा सकते हैं. 

– आप यदि अपने फोन में गाने भी बजाएँगे तो वो एनीकास्ट की मदद से आपके टीवी पर बजेंगे.

– इससे मोबाइल को टीवी पर कनैक्ट करने के लिए वायर का झंझट नहीं रहता.

Anycast की कीमत (Price of Anycast) 

आपकी नॉर्मल एलईडी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए Anycast एक अच्छा डिवाइस है. इसके बारे में काफी अच्छे रिव्यू भी दिये गए हैं. अगर आप कोई सस्ता एलईडी टीवी लेते हैं जो स्मार्ट नहीं है तो उसमें अपने स्मार्टफोन को चलाने के लिए Anycast का उपयोग कर सकते हैं. Anycast को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी MRP 2499 रुपये है लेकिन अमेज़न पर इसकी कीमत 1349 रुपये है. आप चाहे तो इसे ऑफलाईन किसी दुकान से भी खरीद सकते है. 

अपने नॉर्मल एलईडी टीवी को यदि आप स्मार्ट टीवी बनाना चाहते हैं तो आप Anycast का उपयोग कर सकते हैं. इस एक डिवाइस से आप अपने मोबाइल को अपनी टीवी पर चला सकते हैं. आप मोबाइल में कोई वीडियो चलाकर उसे अपनी टीवी की स्क्रीन पर देख सकते हैं, उस वीडियो का साउंड भी आपके टीवी में ही आएगा. साउंड के लिए आपको कोई अलग से डिवाइस नहीं लगानी पड़ेगी. इसलिए ये काफी अच्छी डिवाइस है आपके नॉर्मल एलईडी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *