SMPS क्या होता है ? SMPS कैसे काम करता है ?

हेलो दोस्तों! आज के जमाने में सिक्योरिटी को लेकर हर एक व्यक्ति काफी सजग हो गया है. चाहे वह सिक्योरिटी खुद की हो, मोबाइल की या फिर घर में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Devices) की. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं हमारे घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कंप्यूटर, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन आदि से जुड़ी सुरक्षा (Electronic Devices Security) के बारे में.

हम कई बार अपने घरों में मिलने वाले Voltage को लेकर काफी परेशान रहते हैं. यह इसलिए क्योंकि कभी हमारे घरों में आने वाली बिजली का वोल्टेज (Electric Voltage) अच्छा होता है तो कभी काफी कम. इसके कारण हमारे घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में हम इनकी सुरक्षा के लिए एसएमपीएस (SMPS for Security) का उपयोग करते हैं. आपने भी शायद एसएमपीएस (SMPS) का उपयोग अपने घर की किसी डिवाइस के लिए किया ही होगा. लेकिन यदि आप एसएमपीएस के बारे में नहीं जानते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे एसएमपीएस क्या होता है? (What is SMPS?) एसएमपीएस का उपयोग कहां होता है? एसएमपीएस कहां काम करता है? एसएमपीएस का मतलब क्या होता है? एसएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है? आदि के बारे में.

एसएमपीएस का मतलब क्या होता है? Meaning of SMPS ?

दरअसल वोल्टेज की प्रॉब्लम (Voltage Problem) से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को बचाने के लिए एसएमपीएस (SMPS) का उपयोग किया जाता है. SMPS का इस्तेमाल Computer, Fridge, Washing Machine आदि जगहों पर किया जाता है. एसएमपीएस हमारे घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए उसके उपयोग के हिसाब से उसे बिजली देता है. आमतौर पर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज 220 वाल्ट से लेकर 240 वाल्ट सपोर्ट करते हैं. SMPS का काम होता है वोल्टेज को अलग-अलग भागों-भागों में बांट कर उसे डिवाइसेज को देना.

एसएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है? What is full form of SMPS?

जो एसएमपीएस हमारी डिवाइसेज को सही मात्रा में पावर सप्लाई करता है इसका फुल फॉर्म है स्विच्ड मोड पावर सप्लाई (SMPS- Switched Mode Power Supply).

एसएमपीएस जरूरी क्यों है? Why SMPS is important?

SMPS सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए जरूरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि SMPS हमारी डिवाइसेज को वोल्टेज अधिक या कम आने पर उसके होने वाले दुषप्रभाव से बचाता है. जब वोल्टेज अधिक आता है उस वोल्टेज को एसएमपीएस कंट्रोल कर हमारी डिवाइस को उतना ही वोल्टेज देता है जितने की उसे जरूरत होती है. वहीं कम पावर की कमी को भी एसएमपीएस (SMPS) आसानी से पूरा करता है.

इसे आप ऐसा पावर सिस्टम कह सकते हैं जो हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की बिजली आपूर्ति का काम करता है. SMPS हमारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को सिक्योरिटी (SMPS Gave Security to Electronic Devices) प्रदान करता है.

एसएमपीएस कैसे काम करता है? How SMPS works ?

आज बाजार में कई तरह के एसएमपीएस उपलब्ध हैं लेकिन हम जिस एसएमपीएस के बारे में बात करने जा रहे हैं वह है हर जगह यूज होने वाला एक नॉर्मल एसएमपीएस (Normal SMPS). दरअसल एक एसएमपीएस का काम एसी वोल्टेज को डीसी वोल्टेज (AC voltage to DC voltage) में कन्वर्ट करना होता है. चलिए बात करते हैं कैसे करता है यह काम?

सबसे पहले जो अल्टरनेट करंट (Alternate Current) होता है जिसे हम एसी भी कहते हैं पावर केबल के माध्यम से एसएमपीएस में प्रवेश करता है. एसएमपीएस में आने के बाद उसके अंदर लगे पीएफ रेक्टिफायर, फ्यूज आदि के द्वारा करंट को चेक और एनालाइज किया जाता है.

एनालाइज किए जाने के बाद करंट को रेक्टिफायर के पास सेंड कर दिया जाता है. रेक्टिफायर के द्वारा अल्टरनेट करंट से काफी अधिक मात्रा में डायरेक्ट करंट प्रोड्यूस (Direct Current Produce) क्या जाता है. इस करंट को कैपेसिटर के पास छोटे-छोटे पल्सेस (Pulses) के रूप में सेंड किया जाता है. आपको बता दें इन छोटे पल्सेस में काफी अधिक एनर्जी होती है. इस प्रोसेस के कंप्लीट होने के बाद डायरेक्ट करंट (Direct Current) को एक रेगुलेशन प्रोसेस से चेक कर करते हैं इसे मापा जाता है. इसके बाद ही यह हमारी डिवाइसेस तक पहुंचता है.

एसएमपीएस के प्रकार कितने होते हैं? Types of SMPS ?

जैसा कि हम आपको शुरुआत में ही बता चुके हैं कि एसएमपीएस कई तरह के आते हैं. इनमें से कुछ का उपयोग हम घर में करते हैं तो वहीं अन्य SMPS का उपयोग उनके लिए निर्धारित जगह पर किया जाता है. एसएमपीएस के प्रकार कुछ इस तरह है:

1. डीसी टू डीसी कन्वर्टर (DC To DC Converter)

2. फॉरवर्ड कन्वर्टर (Forward Converter)

3. फ्लाईबैक कन्वर्टर (Flyback Converter)

4. सेल्फ ऑक्सीलेटिंग फ्लाईबैक कन्वर्टर (Self-oscillating Flyback Converter).

एसएमपीएस का क्या कार्य है? What Smps Device Do ?

यदि हमें कंप्यूटर (Computer) की जरूरत के हिसाब से SMPS को समझे तो, हमारे कंप्यूटर में लगा हुआ एसएमपीएस कंप्यूटर के मदरबोर्ड (Motherboard) तक अलग-अलग वोल्टेज पहुंचाने का काम करता है. जैसे यह प्रोसेसर को एक अलग वोल्टेज देता है, जबकि सिम को दूसरा, वही कंप्यूटर के अंदर लगे फैन के लिए एक अलग वोल्टेज होता है.

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

Hard Disk Drive क्या होती है, HDD और SSD में क्या अंतर है?

Display Adapter क्या होते है, RCA, VGA, HDMI क्या है?

Server क्या होता है Server Down क्यों होता है?

बात अगर घरेलू उपकरणों की करें तो घर में मौजूद उपकरणों के अनुसार एसएमपीएस सही वोल्टेज सभी उपकरणों को देता है. एसएमपीएस का उपयोग हमारे उपकरणों को गलत वोल्टेज से बचाने के लिए किया जाता है.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *