B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

दुनिया में लोग इंजीनियर, डॉक्टर, बैंकर आदि बनना चाहते हैं. बहुत ही कम लोग होते हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं. अगर आप शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको बीएड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि यही वो सीढ़ी है जो आपको एक शिक्षक बनती है और शिक्षक बनने के लिए जरूरी है.

पहले एक जमाना हुआ करता था जब निजी विधालयों में शिक्षक को उसकी शिक्षा के आधार पर रख लिया जाता था लेकिन अब सरकारी नियम के अनुसार किसी भी विधालय में किसी शिक्षक के लिए बीएड की डिग्री होना जरूरी है. बीएड को हम टीचर के लिए ग्रेजुएशन का कोर्स कह सकते हैं.

बीएड क्या है? B.Ed Course Kaise Kare

बीएड एक कोर्स है जो हर उस व्यक्ति के लिए जरुरी है जो किसी सरकारी या फिर निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ना चाहते हैं. B.Ed का फुल फॉर्म Bachelor of Education है. ये किसी भी स्कूल में टीचर बनने के लिए जरूरी होता है. B.Ed करने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है. उस प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर आपको कॉलेज मिलता है. अगर आपके मार्क्स अच्छे आते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज आसानी से मिल जाता है जिसमें आपकी पढ़ाई कम फीस में हो जाती है.

बीएड करना क्यों जरूरी है?

सरकारी स्कूल में Teacher बनने के लिए तो संविदा परीक्षा आयोजित की जाती है लेकिन प्राइवेट स्कूल में इसके लिए कोई नियम नहीं है. सरकार ने शिक्षा के महत्व को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूल में टीचर के लिए B.ed course मान्य कर दिया तथा 2019 से ये सभी के लिए अनिवार्य है. इसलिए अगर कोई व्यक्ति टीचर बनना चाहता है तो उसे बीएड कोर्स करना जरूरी है.

बीएड करने के लिए जरूरी योग्यता

बीएड करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी कोर्स में स्नातक करना जरूरी है. तथा इसमें प्रवेश लेने के लिए स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत होना चाहिए. कुछ राज्यों में यह प्रतिशत ज्यादा हो सकता है.

बीएड कैसे करें?

बीएड करने के लिए आपको सबसे पहले एक एंट्रैन्स एक्जाम (entrance exam) देना होगा. इस एक्जाम के मार्क्स के आधार पर आपको एड्मिशन दिया जाएगा. इस एक्जाम में जिन उम्मीदवार के मार्क्स अच्छे आते है और जो मेरिट में आते हैं उन्हें Government College में Admission मिल जाता है. अगर मार्क्स कम आते हैं तो अपनी पसंद का कॉलेज मिलने में दिक्कत होती है.

अगर आप कम खर्चे में बीएड करना चाहते हैं तो कोशिश करें की बीएड एंट्रैन्स एक्जाम में आपके अच्छे मार्क्स आयें. इससे आपको सरकारी कॉलेज मिल जाएगा और कम खर्च में आपका बीएड भी हो जाएगा. अगर आप प्राइवेट कॉलेज में जाते हैं तो आपको अच्छी ख़ासी राशि इस पर खर्च करना पड़ सकती है.

बीएड में कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य

शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन

शैक्षणिक मनोविज्ञान

मार्गदर्शन और परामर्श

समग्र शिक्षा

शिक्षा का दर्शन

बीएड किन विषयों में किया जाता है?

बीएड आप अलग-अलग विषय में अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं. बीएड में मिलने वाले विषय निम्न हैं- जैविक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, व्यापार, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, विशेष

शिक्षा, अंग्रेज़ी, तमिल, भूगोल, गणित, हियरिंग इम्पेरेड, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, होम साइंस, रसायन विज्ञान

बीएड की फीस कितनी होती है?

बीएड दो साल का कोर्स होता है जो रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरीकों से होता है. आप चाहे तो इसे डिस्टेन्स से भी कर सकते हैं. इन सभी कोर्स के लिए अलग-अलग फीस होती है. अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में बीएड करना चाहते हैं तो इसकी फीस 50 हजार से 1 लाख के बीच सालाना हो सकती है. इसके अलावा अगर आप डिस्टेन्स से करते हैं तो आपको ये कोर्स 20 हजार से 50 हजार के बीच पड़ता है.

बीएड कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में काफी ज्यादा फीस ली जाती है और हो सकता है ये उनके हिसाब से सही भी हो लेकिन अगर आप पैसा ज्यादा नहीं खर्च कर सकते तो फिर आपको अच्छी तरह बीएड के एंट्रैन्स एक्जाम की तैयारी करना पड़ेगी और अच्छे मार्क्स लाना पड़ेंगे तब जाकर आपका सरकारी कॉलेज में एड्मिशन होगा और आप कम खर्च में बीएड कर पाएंगे.

बीएड करने के बाद करियर

बीएड आजकल बहुत सारे लोग कर रहे हैं लेकिन उनमें बहुत ही कम लोग जानते हैं की स्कूल के अलावा भी आप बीएड करने के बाद बहुत सारी जगह करियर बना सकते हैं. बीएड करने के बाद आप कोचिंग केंद्र, शिक्षा परामर्शदाता, गृह अध्यापन, निजी प्राइमरी, पब्लिशिंग हाउस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां, स्कूल और कॉलेज में करियर बना सकते हैं.

B.Ed Course information

बीएड करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी?

बीएड करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए आपको एक और परीक्षा देनी होगी. अगर आप सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10वी तक पढ़ना चाहते हैं तो आपको TGT (Trained Graduate Test) परीक्षा पास करनी होगी. (बीएड के बाद) इसके अलावा यदि आप 12वी तक की कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको PGT (Post Graduate Test) T परीक्षा पास करनी होगी. ये दोनों परीक्षाएँ सरकार द्वारा जारी की गई है जो सरकारी टीचर के लिए जरूरी है.

बीएड करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं?

बीएड करने के बाद आप चाहे तो नौकरी कर सकते हैं आप चाहे तो बिजनेस भी कर सकते हैं. बीएड करने के बाद आपके लिए करियर की कई राहें खुल जाती है. बीएड करने के बाद आप चाहे तो किसी भी सरकारी या फिर निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं. आप चाहे तो खुद का स्कूल या कोचिंग खोल सकते हैं.इसके अलावा आप शिक्षक, प्रशासक

सहायक डीन, सामग्री लेखक, सलाहकार, शिक्षा शोधक, आदि बन सकते हैं.

अगर आपको एक Teacher के रूप में ही अपना करियर बनाना है तो ग्रेजुएशन के बाद ही बीएड की तैयारी शुरू कर दे. B.Ed आपके Career के लिए कई राहें खोल सकता है. वैसे एक टीचर बनने के लिए आपके अंदर जोश और जुनून भी होना चाहिए. आपको इस बात की लगन होना चाहिए की आप जो पढ़ाएंगे उसे किस तरह पढ़ाएंगे की वो विध्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाए और आप अपने विध्यार्थियों के सामने एक आदर्श शिक्षक बन पाएँ.

Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UPSC की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बनते हैं?

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Student के लिए है उपयोगी यह APP

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *