Bank Clerk Preparation : बैंक में क्लर्क कैसे बनें, बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

जब भी आप बैंक में किसी काम से जाते हैं तो आपका सामना कैशियर से या फिर वहाँ बैठे किसी अधिकारी से होता है. कभी-कभी वो आपकी बात नहीं सुनता या आपको ऐसा लगता है की वो काम धीमे कर रहा है. आप उसकी जगह होते तो बहुत तेजी से काम करते. अगर आप उस बैंक अधिकारी की जगह लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में क्लर्क बनना होगा. बैंक क्लर्क कैसे बनते हैं? (How to become bank clerk?) और बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करना है? (How to do preparation bank clerk?) ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

बैंक क्लर्क क्या होता है और उसे कितनी सैलरी मिलती है? (What is bank clerk and bank clerk salary?)

बैंक क्लर्क बनने से पहले हमें ये जानना जरूरी है की बैंक क्लर्क क्या होता है और उसकी सैलरी (ibps clerk salary) कितनी होती है. बैंक क्लर्क बैंक के वो अधिकारी होते हैं जो पैसे जमा करने या फिर देने का काम करते हैं. आपने देखा ही होगा की बैंक की ब्रांच में बहुत सारे अधिकारी होते हैं जो अलग-अलग काम करते हैं (बैंक मैनेजर को छोड़कर) वो सभी बैंक क्लर्क की श्रेणी में आते हैं (कुछ विशेष अधिकारियों को छोड़कर). अब बात करते हैं इनकी सैलरी की तो इन्हें लगभग 20 हजार से 30 हजार के बीच सैलरी (sbi clerk salary) मिलती है. ये सैलरी बैंक और बैंक की जगह पर निर्धारित होती है.

बैंक क्लर्क कैसे बनते हैं और इसके लिए कौन सी परीक्षा देना पड़ती है? (How to become bank clerk and its exam?)

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको आईबीपीएस (IBPS) द्वारा आयोजित क्लेरिकल एक्जाम (IBPS Clerical exam) को पास करना होता है. अगर आप इन एक्जाम में पास हो जाते हैं तो आप बैंक क्लर्क (Bank clerk) बन जाते हैं. बैंक क्लर्क बनने के लिए और इन एक्जाम को पास करने के लिए आपको पढ़ाई करनी होती है और इन एक्जाम की तैयारी करनी होती है.

बैंक क्लर्क के लिए कौन-कौन सी परीक्षा होती हैं? (Compitative exam for bank clerk)

बैंक क्लर्क बनने के लिए खासतौर पर हर साल तीन तरह की परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं जो अलग-अलग तरह की बैंक के लिए होती हैं.

– SBI Clerk Exam ( वैसे तो ये हर साल होती है लेकिन कभी-कभी वेकेंसी न होने की वजह से रद्द भी हो जाती है.)

– IBPS Clerk Exam (ये एक्जाम हर साल देश की nationalised bank में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. ये परीक्षा हर साल नवंबर से दिसंबर के बीच होती है!)

– IBPS RRB Multipurpose officer Exam (ये एक्जाम देश में मौजूद ग्रामीण बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.)

तो अगर आपको बैंक क्लर्क बनना है तो आपको इन तीन में से किसी एक एक्जाम को पास करना होगा. आपको बता दें की इन सभी एक्जाम को पास करने के बाद आपको अलग-अलग सैलरी मिलेगी. मतलब जरूरी नहीं की जितनी सैलरी SBI में दी जा रही हो उतनी सैलरी आपको RRB Clerk बनने पर मिले. इसकी सैलरी इसके notification में स्पष्ट कर दी जाती है।

बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें? (Preparation of bank clerk)

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो निम्न हैं-

1) सबसे पहले तो आप तीनों में से जिस भी एक्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं उसके एक्जाम पैटर्न (Bank clerk exam pattern) को देखें और समझें. इन एक्जाम में selection process क्या है इस बात पर गौर करें.

2) Bank clerk exam pattern देखने के बाद bank clerk syllabus देखें. आप जाने की किस-किस विषय और किस-किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं.

3) Bank clerk syllabus के बाद ये तय करें की आपको कितने समय में इस एक्जाम को देना है और फिर उस हिसाब से अपने सिलेबस को बाँट लें और पढ़ाई शुरू कर दें.

4) आपका काम सिलेबस को पूरा पढ़ लेने पर खत्म नहीं हो जाता. सिलेबस के खत्म होने के साथ आपको practise पर ध्यान देना होगा. क्योंकि बैंक में सारा खेल आपकी स्पीड का है. इसलिए आप जितना ज्यादा practise करेंगे उतनी ज्यादा आपकी स्पीड बढ़ेगी.

5) बैंक क्लर्क की तैयारी के दौरान पिछले सालों के cut off (bank clerk exam cut off) पर नजर डालें और उस cutoff को पार करने की तैयारी करें क्योंकि हर साल cut off तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप तभी बैंक क्लर्क की नौकरी पा पाएंगे जब आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे.

6) बैंक क्लर्क का exam ऑनलाइन होता है. इसलिए आप जो तैयारी कर रहे हैं उसे इस हिसाब से करें की आप ऑनलाइन परीक्षा सही तरीके से दे पाएँ. एक्जाम से पहले आपको bank clerk online mock test पर ध्यान देना होगा. ये टेस्ट ही आपको बता पाएगा की आपने कितनी मेहनत की है.

7) बैंक क्लर्क की नौकरी को यदि आप अपना बनाना चाहते हैं तो आप स्पीड के साथ साथ एक्यूरेसी का भी ध्यान रखें. मान लीजिये की आपने 100 में से 80 प्रश्न 1 घंटे में स्पीड से कर दिये लेकिन सही 60 ही निकले तो आपकी स्पीड किसी काम की नहीं है. आपको कुल 60 अंक भी नहीं मिलेंगे. इसलिए स्पीड के साथ एक्यूरेसी पर भी ध्यान देना जरूरी है.

बैंक क्लर्क एक्जाम पैटर्न (Bank clerk exam pattern)

जैसा की आपको बताया बैंक क्लर्क बनने के लिए तीन अलग-अलग तरह की परीक्षाएँ आयोजित की जाती है. ये परीक्षाएँ दो लेवल पर होती है. आपको ये दोनों लेवल पार करने होते हैं. तभी आप बैंक क्लर्क बन पाते हैं. बैंक क्लर्क बनने के दो लेवल निम्न हैं.

1) प्री एक्जाम (Pre exam)

2) मैंस एक्जाम (Mains Exam)

Bank clerk pre exam : ये एक qualify exam होता है. इसमें आपसे 100 प्रश्न (SBI और IBPS क्लर्क के लिए) पूछे जाते हैं जिसमें तीन विषय होते हैं Numerical ability (35 Question), Reasoning ability(35 Quesion), English language (30 Quesion) इस पेपर को करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है. इसके अलावा IBPS RRB Clerk में दो विषयों Numerical ability (40 question) और Reasoning ability (40 question) से प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर में आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है. ये एक ऑनलाइन परीक्षा होती है और इसमें गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स भी कटते हैं.

Bank clerk mains exam : जो ऊमीद्वार प्री एक्जाम के cutoff के बराबर मार्क्स ले आते हैं उन्हें mains exam के लिए सिलैक्ट किया जाता है. मैंस में आपसे अलग-अलग परीक्षा में अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं और अलग-अलग समय दिया जाता है जो निम्न है

SBI/IBPS Clerk mains :

General English : 40 Question, 40 marks, 35 minutes

Quantitative aptitude : 50 Question, 50 marks, 45 minutes

Reasoning ability and computer aptitude : 50 Question, 60 marks, 45 minutes

General Finance awareness : 50 Question, 50 marks, 35 minutes

IBPS RRB Clerk mains :

Reasoning ability : 40 Question, 50 marks

Numerical ability : 40 Question, 50 marks

General awareness : 40 Question, 40 marks

Hindi/English : 40 Question, 40 marks

Computer knowledge : 40 Question, 20 marks

Bank Clerk में अगर आप Pre और mains पार कर जाते हैं तो आपको सीधे बैंक क्लर्क बना दिया जाता है क्योंकि इसमें इंटरव्यू नहीं होता है. तो अगर आप किसी ऐसी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं जिसमें इंटरव्यू ना हो तो आप बैंक क्लर्क की तैयारी कर सकते हैं.

बैंक क्लर्क सिलेबस (Bank clerk syllabus)

Bank clerk syllabus लगभग सभी बैंक एक्जाम के लिए एक जैसी ही होते हैं. अगर आप बैंक की किसी भी जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं यानि बैंक पीओ या फिर बैंक क्लर्क तो आपको एक जैसा ही सिलेबस पढ़ना पड़ता है. दोनों में बस पूछे गए प्रश्न के लेवल का अंतर होता है. पीओ की परीक्षा में कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं तो क्लर्क की परीक्षा में आसान प्रश्न पूछे जाते हैं.

English language

Reading Comprehension, cloze test, para jumbles, fill in the blanks, error spot, paragraph completion, Verbal ability, Word association, sentence improvement

Quantitative aptitude

Simplification. Mixture and Alligations. Simple and compound interest. Surds and indices. work and time. time and distance. Profit and loss. Mensuration. ratio and proportion. Number system. Series, Data Interpretation. Permutation and combination. Probability

Reasoning

Logical reasoning, alphanumeric series, ranking, direction, alphabet test, data sufficiency, coded inequalities, seating arrangement, puzzle, tabulation, syllogism, blood relation, input output, coding-decoding

Computer awareness

Internet, Memory, Keyboard shortcut, computer abbreviations, MS office, Computer hardware, Operating system, Network, Computer fundamentals, terminologies.

Banking awareness

current affairs. General knowledge. Financial awareness. banking and financial awareness. Static awareness.

Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UPSC की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बनते हैं?

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

बैंक की तैयारी आप कर रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखें की आपको तैयारी ऐसी करनी है की आप जल्दी से जल्दी प्रश्न को हल कर पाएँ. बैंक की परीक्षाओं में हर साल compitition बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप को पता होना चाहिए की आपको कितने प्रश्न सही करने पर selection मिलेगा. इसके अलावा आप इस बात का भी ध्यान रखें की आप जो तैयारी कर रहें है वो ऑनलाइन मोड पर है इसलिए आप ऑफलाइन practice करें लेकिन online practice पर भी ध्यान दें. हो सकता है की आप पहले से online exam के लिए तैयार न हो. ऐसे में जब आप एक्जाम देंगे तो कम question attempt हो. इसलिए अपने question attempt बढ़ाने के लिए online practice पर ज्यादा ध्यान दें.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *