12वी के बाद कौन सा कोर्स चुने? (12th maths ke baad course) इस सवाल को लेकर स्टूडेंट काफी चिंतित होते हैं? काफी सारे लोगों को कोर्स के बारे में नहीं पता होता तो कई लोग ये नहीं जानते कि उन्हें किस कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए.
12वी के बाद Math’s Student के बाद काफी सारे करियर ऑप्शन (Courses after 12th math’s) होते हैं. लेकिन आमतौर पर स्टूडेंट्स का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग करने पर ही होता है. 12वी के बाद आप कई सारे कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते हैं. यहां आप जानेंगे कि 12वी के बाद math’s student किन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
Contents
Engineering courses after 12th
12वी के बाद Engineering course करने पर अधिकतर Math’s student का फोकस होता है. लेकिन ये आपके लिए तभी ज्यादा अच्छा है जब आप 12वी में Math’s के साथ अच्छे मार्क्स से पास होते हैं. आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं और आपका इन्टरेस्ट इंजीनियरिंग में है तो आपको Engineering Course में Admission लेना चाहिए.
Engineering Course में Admission लेने के लिए आपको IIT JEE Mains Entrance exam देना होता है. इसमें आपके अच्छे मार्क्स आते हैं तो आपका एडमिशन देश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से हो जाता है.
अगर आप अपना एडमिशन IIT में चाहते हैं तो आपको IIT JEE Mains देने के बाद IIT JEE Advance भी देना होता है. इसे क्वालिफ़ाई करने के बाद ही आप IIT में एडमिशन पा सकते हैं.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट कई सारी ब्रांच में से किसी एक में अपना एडमिशन ले सकते हैं. जैसे मेकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, Electrical Engineering, Marine Engineering, Robotics Engineering, Textile Engineering आदि. इस तरह इंजीनियरिंग में कई सारी ब्रांच हैं जिनमें आप अपनी रुचि के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. आजकल सबसे ज्यादा डिमांडिंग IT और Software Engineering है.
Science Courses after 12th
IIT JEE Mains क्वालिफाइ नहीं कर पाएँ हैं और आपका एडमिशन किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं हो रहा है तो आप किसी Science Course को भी चुन सकते हैं. भारत में काफी सारे Science Course पॉपुलर हैं.
इन कोर्स में एडमिशन के लिए आपको BSC Course में एडमिशन लेना होगा. वैसे तो BSC में एडमिशन लेने के लिए कोई एंट्रैन्स टेस्ट नहीं है. लेकिन फिर भी कई यूनिवर्सिटी Entrance test खुद आयोजित करती हैं. और मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट को एडमिशन देती है.
आमतौर पर बीएससी कोर्स में एडमिशन आपके 12वी के मार्क्स के आधार पर कॉलेज लेवल काउन्सलिन्ग के जरिये किया जाता है. सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का यही प्रोसेस है.
BSC के अंतर्गत भी आप कई सारे विषयों में से अपनी पसंद के विषय को चुन सकते हैं. जैसे आप IT, Software, Chemistry आदि विषयों के साथ BSC कोर्स को चुन सकते हैं. ये Engineering कोर्स की तरह ही होते हैं. लेकिन इनका लेवल थोड़ा सा इंजीनियरिंग से कम होता है. ये तीन साल के कोर्स होते हैं.
Commerce Courses after 12th
12वी में आपने मैथ्स लिया और उसके बाद आपका इन्टरेस्ट कॉमर्स फील्ड में जाने का है तो आप उसमें भी जा सकते हैं. Math’s student बड़ी आसानी के साथ किसी Commerce course में एडमिशन ले सकते हैं.
Commerce course को B.Com. के नाम से जाना जाता है. बी कॉम कई सारे विषयों में होता है. जैसे कंप्यूटर, प्लेन, सेल्स एंड एडवरटाइज़मेंट, मार्केटिंग आदि. आप किसी भी विषय के साथ बी.कॉम करके अपना करियर कॉमर्स की फील्ड में बना सकते हैं.
इसके अलावा यदि आप Chartered accountant बनना चाहते हैं तो उसमें भी आप अपना एडमिशन Math’s subject के साथ ले सकते हैं. कुलमिलकर Math’s student के लिए Commerce field का रास्ता खुला होता है.
Management Course after 12th
12वी के बाद यदि आप Management course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आसानी से ले सकते हैं. इसमें आप BBA, होटल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट आदि कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते हैं.
आजकल MBA Course काफी पॉपुलर है. 12वी के बाद आप सीधे इंटीग्रेटेड कोर्स के जरिये MBA कर सकते हैं. इसकी अवधि 5 साल की होती है. क्योंकि इसमें 3 साल का बीबीए और 2 साल का एमबीए शामिल होता है.
Journalism Courses after 12th
पत्रकारिता में रुचि रखने वाले छात्र भी अपना करियर 12वी के बाद इसमें बना सकते हैं. इसके लिए आपको 12वी के बाद BA (Hons) जिसे BA in Mass Communication भी कहा जाता है में एडमिशन ले सकते हैं.
BA in Mass Communication एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको पत्रकारिता के बारे में एक दम बेसिक से बताया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी अच्छे संस्थान के साथ जुड़कर पत्रकारिता कर सकते हैं.
Education Courses after 12th
12वी मैथ से करने के बाद यदि आपका इन्टरेस्ट है कि आप बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप Education से जुड़े कोर्स भी इस विषय के साथ कर सकते हैं. भारत में पढ़ने के लिए आपका B.Ed. करना जरूरी होता है.
बी एड करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन करने की जरूरत होती है. इसके बाद ही आप बी एड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आप एक बार बी एड को पूरा करें. इसके बाद आप प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूल तक में पढ़ा सकते हैं.
Defense Course after 12th
12वी के बाद यदि आप Defense में जाना चाहते हैं तो आपको एक बहुत बड़ा बेनिफ़िट मिल सकता है. 12वी मैथ से करने वाले स्टूडेंट सीधे NDA परीक्षा देकर Defense से जुड़े कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद वे देश की सेना के साथ काम कर सकते हैं.
NDA का पूरा नाम National Defense Academy है. जो हर साल परीक्षा आयोजित करता है. इसमें देश की तीनों सेनाओं के लिए ऑफिसर रैंक की भर्ती की जाती है. आप इसमें हिस्सा लेकर अपना करियर Indian Army, Indian Navy या Indian Air Force में से किसी एक में बना सकते हैं.
Arts Courses After 12th
12वी के बाद Math’s student किसी भी तरह के Art Course में एडमिशन ले सकते हैं. 12वी के बाद आप किसी भी विषय के साथ BA कर सकते हैं. इसमें आपको कोई रोक-टोक नहीं रहेगी. आप किसी भी विषय के Specialization के साथ BA करें और आगे इसी में अपना करियर बनाएँ.
Event Management में करियर कैसे बनाएं कोर्स फीस और कॉलेज की जानकारी
आईटीआई और पॉलीटेक्निक कोर्स में क्या अंतर है? Difference Between ITI and Polytechnic Course
NIOS की जानकारी,एडमिशन, कोर्स, 10th 12th एनआईओएस एग्जाम
12वी math’s से करने के अपने फायदे हैं. आप कई सारे स्ट्रीम के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. बस ध्यान रहे कि आपका एडमिशन किसी Medical Course में नहीं होगा. जैसे अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो आप Math’s Stream के साथ उसे बिलकुल भी नहीं कर पाएंगे.]