Smartphones कंपनियों ने अपने हैंडसेट पर दी हज़ारो की छूट

यदि आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी कंपनी के Mobile इस वक्त मार्केट में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। लोगों में बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए Vivo, Oppo, Samsung, Honor और Sony जैसी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की Price में बड़ी कटौती की है। जिस तरह का Smartphone आप खोज रहे हैं, हो सकता है इन Top-10 में से ही एक हो।

1) Oppo F7

कंपनी ने Oppo F7 के 6GB रैम और 4GB Ram वाले Variant की कीमत में 3,000 रूपये की कटौती की है। अब 4GB रैम वाले Variant को अब 19,990 रुपये और 6GB रैम वाले वेरियंट को 23,990 रुपये में खरीद सकते है।

2) Vivo Y71

भारत में लॉन्चिंग के वक़्त Vivo Y71 के 4GB रैम की Price 12,990 रुपये थी लेकिन कंपनी ने Price में 1,000 रुपये की कटौती करते हुए इसकी Price अब 11,990 रुपये कर दी है।

3) Samsung Galaxy A6 Plus

आपको जानकर ख़ुशी होगी कि कंपनी ने Samsung Galaxy A6 Plus की Price में 2 हजार रुपये की कटौती की है जिसके चलते अब इस स्मार्टफोन को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने हैंडसेट में 4GB रैम व 64GB की इंटरनल मेमोरी दी है। साथ ही 3,500mah की Battery Smartphones के Power Backup को बढ़ाती है।

4) Honor 7C

शुरूआती दौर में Honor 7C की कीमत 9,999 रुपये थी, जो 500 रुपये की कटौती के बाद 9,499 रुपये हो गई है। वहीं इसके 64GB Storage Variant की कीमत 11,499 रुपये हो गई है जो पहले 11,999 रुपये थी।

5) Samsung Galaxy J4

Samsung Galaxy J4 का 2GB रैम व 16GB Internal Memory वाले वेरियंट को भारत में अब 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 9,990 रुपये थी। वहीं इस फोन के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये है।

6) LG V30 Plus

वैसे यह Smartphones 44,990 रुपये में भारत में Launch हुआ था लेकिन अब इसे 41,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। LG V30 Plus में दो Display हैं जिनमें एक फ्लोटिंग बार Display है और दूसरा हमेशा ऑन रहने वाला है।

7) Samsung Galaxy J7 Duo

Samsung Galaxy J7 Duo की Price 13,990 जो कि पहले 16990 रुपये थी। हैंडसेट के Specification की बात की जाए तो फोन में Dual Rear कैमरा है जिसमें एक लेंस 13 Megapixel और दूसरा 5 Megapixel का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, Wi-Fi, Bluetooth V4.2, GPS, 3000 MhA की Battery और Micro usb port है।

8) Honor 7X

कंपनी ने Honor 7X के 32GB वेरियंट जो Dual Rear Camera Setup से लेस है उसकी कीमत 11,999 रुपये की है और 64GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये हो की है।

9) Samsung Galaxy J6

इस फोन के 4GB Ram वाले Variant को 16490 रुपये और 3GB वेरियंट को 13990 रुपये में India में लॉन्च किया गया था लेकिन दोनों वेरियंट को अब 14,990 रुपये और 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

10) Sony Xperia XZS

कंपनी ने इस Smartphone में कटौती करते हुए इसकी कीमत 29,990 रुपये की है। ध्यान रहे, फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 Megapixel का Front कैमरा भी इस स्मार्टफोन की पहचान है।

4G Android Smartphone : फीचर में अधिक, कीमत में कम

Energizer Smartphone 18000 Mah Battery एक बार चार्ज करे और 50 दिन तक इस्तेमाल करे

Low Price में खरीदे ज्यादा Storage वाला Smartphone

Latest Smartphone Price Cut-नए साल मै सस्ते हुए ये स्मार्टफोन

2019 के Best Smartphone जो बनेंगे लोगो की पहली पसंद

Year 2019 में Launch होने वाले Best Smartphone

Lowest Price में उपलब्ध हैं New Features वाले ये 5 Best Smartphone

क्या आप जानते है Smartphone का Lock कोई भी खोल सकता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *