Year 2019 में Launch होने वाले Best Smartphone

एक समय था जब कुछ लोगो के पास फ़ोन हुआ करता था. लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है. दरअसल आजकल Smartphone का चलन तेजी के साथ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. शायद यही वजह है कि Smartphone बनाने वाली कंपनियां भी customers को ध्यान में रखते हुए नये-नये Features वाले फोन लेकर आ रही हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी Smartphone बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक Smartphone लांच करने वाली है. जी हां! तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते है इस साल लांच होने वाले कुछ खास Smartphone के बारें में-

Huawei Y9

Huawei Y9 फ़ोन इंडिया में सात जनवरी को दिल्ली में लॉन्च किया गया है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस फ़ोन को आप एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

कीमत- 17,390 रु
Rear camera – 13 MP+ 2 MP Dual primary camera
Front camera 16 MP+ 2 MP dual front camera
Processor- आठ कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए73 + 1.7 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए53)
Storage- 3 जीबी व 4 जीबी रैम इसके अलावा 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी.
Display- 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका Resolution 1080×2340 है.
Battery- 4000mAh की बैटरी दी गई है.
अन्य क्या मिलेगा- Fingerprint Sensor, GPS, Micro USB, Wi-Fi और 3.5MM का Headphone jack मिलेगा.

Xiaomi Mi 9

यह फ़ोन माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के अनुसार, मार्च में लॉन्च किया जाएगा. अगर आप कुछ दिन बाद स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं. तो सही होगा कि आप मार्च में Xiaomi Mi 9 को खरीदें. इस स्मार्ट phone के फीचर्स आपको जरुर पसंद आएंगे.

कीमत- 2999 चीनी युआन यानि करीब 34,990 रु
Rear camera – 13 एमपी + 13 एमपी + 5 MP Triple Primary camera
Front camera- 20 MP front camera
Processor- Snapdragon 855 प्रोसेसर
Storage- 6 GB RAM इसके अलावा 128 GB internal storage.
Display-6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले
Battery- 3500 MAH
अन्य क्या मिलेगा- 32 वॉट फास्ट चार्जिंग, Display fingerprint scanner

Xiaomi Redmi 7 Pro

Redmi का यह फोन 31 जनवरी तक लांच हो सकता है. हालांकि कंपनी ने इस फ़ोन के features, Price और लांच होने के बारें कोई बात नहीं की है.

कीमत- 10,990 (Expected Price)
Rear camera – 12 Megapixel+ 5 Megapixel camera (Dual)
Front camera- 8 Megapixel
Processor- Octa-core processor
Storage- 3 GB Ram
Display- 5.84 इंच 1080×2280 Pixels
Battery- 3000 mAh

 Xiaomi Mi Mix 3

यह जनवरी के अंत तक लांच किया जा सकता हैं. आइए जानतें हैं फ़ोन के features और Price के बारे में-
कीमत- 34,890 (Expected Price)
Rear camera – 12 MP+ 12 MP Dual primary camera
Front camera- 24 MP+ 2 MP Dual front camera
Processor- आठ कोर(2.8 gigahertz , क्वाड कोर, कोरयो 385 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोरयो 385)
Storage- 6 GB इसके अलावा 128GB तक स्टोर करने की क्षमता है.
Display- 6.39 इंच 1080×2340 Pixel
Battery- 3850mAh
अन्य क्या मिलेगा- Fingerprint sensor

Samsung Galaxy S 10 Plus

Samsung Galaxy S10 Plus 20 फरवरी को लांच हो सकता हैं.
Price- 72,990 (Expected Price)
Rear camera- 6 एमपी + 16 एमपी + 13 एमपी Triple प्राइमरी कैमरा
Front camera- 8 एमपी + 5 एमपी डुअल फ्रंट कैमरा
Processor- आठ कोर(Dual core + Dual core, कॉर्टेक्स ए75 + Quad core, कोर्टेक्स ए55)
Storage- 6 GB Ram, इसके अलावा 128 GB और 400 GB तक स्टोर करने की क्षमता है.
Display- 6.44 inch1440 x 2960 पिक्सल
Battery- 3850mAh

अन्य क्या मिलेगा- Fingerprint sensor , Iris recognition

Lowest Price में उपलब्ध हैं New Features वाले ये 5 Best Smartphone

Smartphone को इस Trick से बनाएं Satellite Phone

Chinese Smartphone Company का भारत में क्यों है दबदबा?

Android Smartphone को सुरक्षित कैसे बनाए जानिए 6 सबसे बेहतर तरीके

क्या आप जानते है Smartphone का Lock कोई भी खोल सकता है.

सावधान : आपके Smartphone की Battery भी फट सकती है

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *