पैसा कमाना कुछ लोगों के लिए आसान है वहीं कुछ लोगों के लिए मुश्किल. बदलती टेक्नोलॉजी ने लोगों के पैसा कमाने के तरीके को भी बदला है. अगर आप घर बैठे कोई पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं और अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो Chegg India आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिस पर स्टूडेंट से लेकर प्रोफेसर तक हर कोई अपना कुछ समय देकर पैसा कमा सकता है. इसके लिए न तो आपको कंप्यूटर खरीदने की जरूरत और न ही कोई कैमरा खरीदने की जरूरत है. आप अपने मोबाइल के जरिये ही Chegg पर पैसा कमा सकते हैं.
Contents
Chegg क्या है?
Chegg से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं ये तो आपने जान लिया लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Chegg क्या है?
Chegg एक Online Platform है जिस पर आप कुछ सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपका किसी विषय में एक्सपर्ट होना बेहद जरूरी है. Chegg एक USA Based company है जो अब भारत में भी शुरू हो चुकी है. भारत में ये Chegg India के नाम से पॉपुलर है. कई सारे टीचर्स और स्टूडेंट इसकी मदद से पैसा कमा रहे हैं.
इस पर काम करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इस पर पैसा कमाने के लिए आपको किसी खास विषय पर अच्छी समझ होनी चाहिए. आपके पास उस विषय से संबन्धित सवाल आते हैं. उनका जवाब आपको लिखना होता है. इसके बाद उस जवाब के हिसाब से आपको हर महीने पैसे मिलते रहते हैं. आप जितने ज्यादा सवालों के जवाब देते हैं आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाती है.
Chegg Expert Registration कैसे करें?
Chegg पर पैसा कमाने के लिए आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके लिए आप Chegg की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन करें. Chegg की Official website https://www.cheggindia.com/ है. इस पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Chegg पर कमाई कैसे होती है?
Chegg पर पैसा कमाने के लिए आपकी किसी विषय में रुचि होना जरूरी है. आपके पास उस विषय से संबन्धित अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे आप कोई भी सवाल आने पर उसका जवाब दे सकें. जैसे आप मैथ अच्छा जानते हैं तो मैथ का कोई भी सवाल आपके सामने आ जाए आप उसका जवाब दे पाएंगे. इसी तरह की योग्यता यदि आपमें है तो दिनभर में एक दो घंटे बैठकर कुछ सवालों के जवाब ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लिखें और इस पर पोस्ट कर दें. इसके बाद आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है.
इस पर कई सारे विषय मौजूद हैं जैसे मैथ, कंप्यूटर साइन्स आदि. जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको अपने पसंदीदा विषय के बारे में बताना पड़ता है. फिर उसी विषय से संबन्धित प्रश्न आपके सामने आते हैं.
Chegg India Test
इस प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है लेकिन रजिस्ट्रेशन के दौरान ही आपका एक टेस्ट लिया जाता है. जिसमें आपका पास होना बेहद जरूरी होता है. इस टेस्ट में आपको 80 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं. अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो आपको पैसा कमाने के लिए प्रश्न दे दिये जाते हैं.
– Chegg Online Test में आपसे 12 सवाल पूछे जाते हैं.
– आपको 80 प्रतिशत मार्क्स कम से कम लाने होते हैं.
– इससे कम मार्क्स लाने पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं माना जाएगा और आपके हल करने के लिए कोई प्रश्न नहीं दिया जाएगा.
– फेल होने के बाद आप फिर से एक महीने के बाद इस ऑनलाइन टेस्ट को दे सकते हैं.
– दूसरी बार के टेस्ट में भी यदि आप फेल हो जाते हैं तो आपको 3 महीने का समय दिया जाता है जिसके बाद आप फिर से टेस्ट दे सकते हैं.
Chegg से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इस पर पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ प्रश्नों के उत्तर देना होते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपसे बहुत ही एडवांस लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे. यदि आप किसी विषय के एक्सपर्ट है और किसी विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं तो ही इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करें. आपके दिये गए जवाब को कोई व्यक्ति पढ़ेगा जिसे उस उत्तर की जरूरत होगी. अगर आप गलत जवाब देंगे तो आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा.
इस पर आपको प्रश्नों के हिसाब से पैसे मिलते हैं. आप जितने ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर लिखते हैं और वो जितने ज्यादा देखे जाते हैं उतने ही आपको पैसे मिलते हैं. वैसे इस पर एक उत्तर के लिए आपको 90 से 150 रुपये तक मिल सकते हैं. दिनभर में फ्री बैठकर यदि आपने 5 प्रश्नों के भी सही जवाब लिख दिये तो आप 500 रुपये रोज तक कमा सकते हैं.
Chegg पर प्रश्नों के जवाब कैसे दें?
जब आप Chegg पर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं और उनके टेस्ट को पास करते हैं तो आपको एक डैशबोर्ड मिलता है. इसमें आप अपना विषय चुनें और फिर आपके पास सवाल आना शुरू हो जाते हैं. सवाल विषय से संबन्धित ही होते हैं और स्टूडेंट के द्वारा इन्हें पूछा जाता है. सवाल का जवाब आपको लिखना होता है. लिखने के लिए डैशबोर्ड में ही टूल दिया होता है. जवाब लिखकर आप सबमिट कर सकते हैं.
Chegg पर यदि किसी सवाल का जवाब आपको नहीं आ रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप उसे Skip कर सकते हैं और फिर अगला सवाल का जवाब लिख सकते हैं. इसमें जवाब देने के लिए टाइमर भी लगा होता है. इसलिए तय समय में ही अपना जवाब दें और अच्छा पैसा कमाएं.
Youtube Shorts Fund: शॉर्ट्स से कमा सकते हैं पैसा, ऐसे करें Apply
Facebook Monetization : फेसबुक पर विडियो दिखाकर कमाएं पैसा, जानिए तीन अन्य तरीके
Post Office की 8 योजनाएं, कर देंगी आपका पैसा डबल
IPO in Hindi | IPO क्या है, IPO में पैसा कैसे लगाएँ?
Chegg उन लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जो पढ़ाई में अच्छे हैं और किसी खास विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं. जैसे टीचर्स और प्रोफेसर. अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपनी सबजेक्ट की प्रेक्टिस के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दूसरों के साथ अपनी नॉलेज को शेयर करेंगे और कमाई भी करेंगे. इसमें आपका दोनों तरफ से फायदा होगा. इसमें आपको हर महीने आपके दिये गए जवाबों के आधार पर पैसा मिल जाता है. पैसे की जानकारी आपकी मेल आईडी पर भेज दी जाती है. अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करें और उनका उत्तर दें. स्टूडेंट के लिए ये काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. उनके विषय की प्रैक्टिस इसके माध्यम से अच्छी तरह हो सकती है.