अपने जीवन में आपने कई सारी फिल्में और सीरियल देखे होंगे. इनमें आप कमाल के सीन देखकर हैरान हो गए होंगे. इन्हें देखकर दिमाग में सवाल आता है कि क्या वाकई में ऐसी कोई जगह है. अगर है भी तो क्या वहाँ शूटिंग करना मुमकिन है. तो आपको बता दें कि फिल्मों में दिखाये जाने वाले कई सारे सीन सिर्फ Computer पर बनाए जाते हैं और उन्हें किसी स्टुडियो में रिकॉर्ड किया जाता है. अब ये कैसे किया जाता है और इसमें किस चीज की मदद ली जाती है ये सारी जानकारी आपको यहा मिलेगी.
आपने फिल्म एवेंजर्स देखी होगी. इसे देखकर आपको लगता है कि आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी दुनिया देखी है. फिल्म में स्पेस में फाइट होती हुई दिखाई है लेकिन क्या वास्तव में फिल्म मेकर्स ने स्पेस में जाकर फिल्म शूट की है. इसका जवाब है नहीं. फिल्म तो पृथ्वी पर ही शूट हुई है और किसी स्टुडियो में शूट हुई है. तो फिर ये सारे बदलाव हुए कैसे. तो इन सारे बदलाव के पीछे एक जरूरी चीज है और वो है ‘क्रोमा बैकग्राउंड’.
Contents
क्रोमा बैकग्राउंड क्या है? What is Chroma Background?
क्रोमा बैकग्राउंड एक तरह का पर्दा होता है जो आमतौर पर नीले या हरे रंग का होता है. आपने कई फिल्मों के शूटिंग सीन में हरे रंग का पर्दा देखा होगा. इसी को Chroma Background कहते हैं. अब सवाल ये आता है कि आखिर इन दोनों रंगों के पर्दों को ही क्यों उपयोग किया जाता है. तो इसका जवाब है ये दोनों रंग के पर्दे आसानी से दिन और रात की रोशनी में लाइट को अच्छे से एडजस्त कर लेते हैं और इस कलर को ट्रेस करना कम्प्युटर के लिए काफी आसान भी होता है. आमतौर पर आप क्रोमा बैकग्राउंड में किसी और रंग का भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन ये ध्यान रखें कि उस सीन में उस रंग के कपड़े न पहने हो या फिर कोई और चीज उस रंग की न हो जिस रंग का Chroma Background है.
विडियो में बैक ग्राउंड कैसे बदलते हैं?
विडियो को एडिट करने के लिए आमतौर पर Adobe Premiere Software का उपयोग किया जाता है. अगर आप अपने बैकग्राउंड को बदलकर किसी और बैकग्राउंड को लगाना चाहते हैं. बैकग्राउंड में कोई विडियो या फोटो लगाना चाहते हैं तो आप आसानी से एडोब प्रिमियर Software में लगा सकते हैं. विडियो में बैकग्राउंड बदलने के लिए नीचे दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.
– सबसे पहले क्रोमा बैकग्राउंड के साथ कोई विडियो शूट करें. अगर आपके पास क्रोमा बैक ग्राउंड नहीं है तो आप किसी एक रंग की दीवार या कपड़े को क्रोमा बैकग्राउंड बना सकते हैं. बस ध्यान रहे कि वो कलर आपके कपड़े और आपकी स्किन टोन से मिलता जुलता न हो.
– विडियो शूट करने के बाद उस Video को अपने कम्प्युटर में कॉपी करें.
– अब अपने कम्प्युटर में एडोब प्रिमियर सॉफ्टवेयर ओपन करें.
– अपने विडियो को Adobe Premiere में इम्पोर्ट करके उसे टाइमलाइन पर लेकर आयें.
– इसके बाद जो विडियो या फोटो आप बैकग्राउंड में चाहते हैं उसे प्रिमियर में इम्पोर्ट करें.
– बैकग्राउंड वाली Photo या Videos को टाइमलाइन में नीचे की तरफ रखें और उसके ऊपर जिसमें आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं उसे रखें.
– इसके बाद इफैक्ट में जाकर Ultra Key को सर्च करें.
– इसमें आपको एक effect मिलेगा जिसे Drag करके आपको उस विडियो पर ले जाना है जिसमें आप बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं. ऐसा करने से वो इफैक्ट उस विडियो पर अप्लाई हो जाएगा.
– इसके बाद Effect Control विंडो पर जाएँ और और Ultra Key पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Key Color नाम का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके आगे कोई रंग और एक Color Picker दिखाई देगा. Color Picker को सिलेक्ट करें और विडियो में से क्रोमा के कलर को सिलेक्ट करें.
– इसके बाद अपने आप वो रंग आपके विडियो में से हट जाएगा. और नीचे आपने जो बैकग्राउंड में विडियो रखी है वो दिखाई देने लगेगी.
इस तरह आप अपने घर पर ही प्रिमियर की मदद से विडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि यदि आपके पास क्रोमा बैकग्राउंड होगा और आपके सबजेक्ट पर सही लाइटिंग होगी तो विडियो का बैकग्राउंड बहुत अच्छे से चेंज हो जाएगा. अगर आपके यहाँ लाइटिंग सही नहीं है और Chroma Background की जगह आप किसी और रंग का उपयोग कर रहे हैं तो विडियो का बैकग्राउंड तो बदल जाएगा पर आपको वैसा नहीं लगेगा जैसा आप चाहते हैं.
Free Logo Design : फ्री में लोगो कैसे बनाएं, Online Logo Maker Website कौन सी है
मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App
Video Editing Ke Best Software
PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप
आप ट्राय करने के लिए एक बार नॉर्मल किसी एक रंग की दीवार पर विडियो शूट करके इसे देख सकते हैं. अगर आपको सही लगता है तो आप उसी दीवार के साथ Video Shoot कर सकते हैं. अगर सही नहीं लगता है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन क्रोमा खरीदकर उसके जरिये शूटिंग कर सकते हैं.