How to Connect Bluetooth Earphone/Speaker to Computer In Hindi

Computer/Laptop से Bluetooth/Wireless एअरफोन या स्पीकर कैसे कनैक्ट करें? Bluetooth Speaker और Bluetooth Earphones का चलन आजकल काफी हो गया है. ये दोनों ही चीजे स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाती है जिस कारण लोगों को काफी सुविधा होती है. इनकी वजह से लोगों को अपने फोन में इन्हें Connect करने के लिए किसी Wire की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन आमतौर पर ऐसा कम्प्युटर या लैपटाप में नहीं हो पाता है. कई लोग आज भी कम्प्युटर और लैपटाप में वायर वाले Speaker और Earphone/Headphone का उपयोग करते हैं.  लेकिन आप अपने कम्प्युटर और लैपटाप में Bluetooth Speaker का उपयोग कर सकते हैं.

Bluetooth Speaker और Earphone को कम्प्युटर से कैसे कनैक्ट करें?

How to Connect Bluetooth Headphones to PC इन्हें कनैक्ट करने के लिए आपके कम्प्युटर या लैपटाप में Bluetooth होना चाहिए. आमतौर पर लैपटाप में ये सुविधा आती है लेकिन कम्प्युटर में नहीं आती. अगर आप कम्प्युटर में Bluetooth का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक Bluetooth Device लेनी पड़ेगी जिसकी मदद से आप किसी भी Bluetooth के साथ Pairing कर पाएंगे. ब्लुटूथ डिवाइस को Pair करने के लिए आपको ये भी पता होना चाहिए की आपका कम्प्युटर या लैपटाप कौन से Operating System पर काम कर रहा है. फिलहाल लोग दो Windows Version का इस्तेमाल कर रहे हैं. Windows 7 और Windows 10

Windows 10 Bluetooth Settings Hindi

Windows 10 में आपको Action Center पर जाना है और All setting पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Bluetooth पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Bluetooth को ऑन करना होगा. इसमें दूसरी डिवाइस को पेयर करने के लिए आपको ऑन करने के बाद Add Bluetooth or other device पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको दूसरी Device Search करनी होगी.

आप अपने Bluetooth Device को Pairing Mode में क्लिक कर चुके होंगे. इसके बाद आपको मौजूद ब्लुटूथ डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी. आप जिस डिवाइस को Connect करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके कनैक्ट कर सकते हैं.

Windows 7

Windows 7 में Bluetooth Connection करने की अलग-अलग प्रोसैस होती है. इसमें Bluetooth On करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Windows के C Drive में जाना है. यहाँ आपको Windows फोल्डर में जाना है. इसके बाद System 32 Folder में जाना है और FSQUIRT सर्च करना है. आपके सामने एक Bluetooth का icon आ जाएगा. इस आइकॉन को कॉपी करके अपने कम्प्युटर के डेस्कटॉप पर पेस्ट कर लें.

इसके बाद आपका जो Computer है उसी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने ओएस के हिसाब से Bluetooth Driver Download कर लें. इसे Download करने के बाद आपको इसे Install करना है. और फिर उस Bluetooth आइकॉन को क्लिक करना है. आपका Bluetooth काम करने लगेगा.

इस तरह आप अपनी Device में ब्लुटूथ डिवाइस को कनैक्ट कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप को सीधे Bluetooth Speaker से या ब्लुटूथ एअरफोन से जोड़ सकते हैं. आपको इनका उपयोग करने के लिए किसी वायर या किसी Audio Jack को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

एक बात का ध्यान रखें की अगर आपके पास डेस्कटॉप है तो आपको Bluetooth on करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है क्यूकी Desktop मे Bluetooth Device नहीं होता है इसके लिए आपको अलग से Bluetooth Adapter for PC लेना होगा जिससे आपका Desktop Computer Bluetooth inbuilt बन जाएगा लेकिन अगर आपके पास लैपटाप है तो आप इसे आसानी से कर पाएंगे. 

FAQ

Q.घर पर Wireless Bluetooth Home Theatre कैसे बनाए?

A. Home Theatre तो आप सभी के पास होगा किसी के पास बड़ा तो किसी के पास छोटा. आप मे से कई लोग ऐसे होंगे जिनके Home Theatre मे Bluetooth नहीं है. ऐसे home theatre मे जब आप अपनी पसंद के गाने सुनना चाहते हैं तो आपको अपना फोन ही Audio Cable मे लगाना पड़ता है और काम पड़ने पर फिर आपको  वह से फोन को निकालना पढ़ता है. ये सब काफी झंझट भरा होता है.

How to Convert Home Theater to Bluetooth Home Theater

How to make wireless home theatre अब इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए या तो आप अपने home theatre को बदलें या फिर वही परेशानी को झेले. वैसे होम थिएटर बदलने मे काफी खर्चा है. इस परेशानी को दूर करने का एक और उपाय है जिस से आप बिना होम थिएटर बदले आसानी से अपने होम थिएटर को ब्लुटूथ वाला होम थिएटर बना सकते हैं.

Q.Wireless Home Theater बनाने के लिए क्या चाहिए 

A. Device for Bluetooth Home Theatre:  सामान्य से दिखने वाले Home Theatre को wireless home theatre मे बदलने के लिए आपके home theatre में Audio outupt cable और USB slot होना जरूरी है क्यूंकी इन दोनों चीजों की मदद से ही आप अपने सामान्य से दिखने वाले होम थिएटर को wireless Bluetooth home theatre मे बादल पाएंगे.

Q.Bluetooth Audio USB Receiver क्या करता है? 

A. Bluetooth Audio Reciver:  Home theatre को wireless करने के लिए आपको एक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस का नाम Bluetooth audio usb reciever है. इसकी कीमत आपको 100 रुपये से 300 रुपये के बीच पड़ सकती है.

Q.Home Theatre मे Bluetooth कैसे कनेक्ट करें ?

A. How to Connect Bluetooth in Home Theatre: इस डिवाइस मे आपको दो पोर्ट दिये जाते हैं एक तो 3.5 MM audio jack का और दूसरा USB Drive दिया जाता है. इस डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको उस केबल को इसमे लगाना होगा जिसके जरिये आप अपने मोबाइल के गाने home theatre मे चलाते थे. इसके बाद USB Drive वाले हिस्से को आप अपने होम थिएटर के Usb Slot मे लगाएँ.

ये दोनों काम करने के बाद आपको अपने मोबाइल से Bluetooth ऑन करके अपनी डिवाइस को सर्च करना है. ब्लुटूथ की Pairing कर ले और इसके बाद बन गया आपका Wireless Bluetooth वाला home theatre.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *