12th के बाद करें Cyber Security Course

कंप्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग हमारे जीवन में तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही इन्टरनेट पर होने वाले अपराध भी तेजी से बढ़े हैं जिन्हें साइबर क्राइम या Cyber Fraud कहा जाता है. इन अपराधों को रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी कोर्स (Cyber Security Course) कराये जाते हैं. मार्केट में Cyber Security Expert की काफी ज्यादा डिमांड है. जिसे देखते हुए आप ये कोर्स कर सकते हैं.

Cyber Security Internet और कंप्यूटर से जुड़ा मामला है. यदि आपको इसमें रुचि है तो आप इस कोर्स को जॉइन कर सकते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि आप कैसे साइबर सिक्योरिटी में Career बना सकते हैं? (How to Make a Career in Cyber Security) आपको कौन से कोर्स करना चाहिए? और नौकरियों की क्या संभावनाएं हैं?

साइबर सिक्योरिटी क्या है? (What is Cyber Security?) 

साइबर सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा क्षेत्र है. (Cyber Security in Hindi) इसमें साइबर क्राइम को रोकने के लिए और इन्टरनेट की सिक्योरिटी से जुड़ी नॉलेज आपको दी जाती है. ताकी आप एक अच्छे साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बन सके.

आज के समय में इन्टरनेट से हम बैंकिंग के काफी सारे कार्य करते हैं. जैसे Money Transfer, FD, Online Payment, Online Shopping आदि. इन सभी चीजों में आपके साथ ठगी होने के चांस होते हैं. लोग इनके बीच मौजूद लूपहोल्स को देखते हुए आपको ठगी का शिकार बनाते हैं.

इन लूपहोल्स का पता करने और हैकर और ठगों से आपको बचाने का काम Cyber Security Expert का होता है. अगर आपको इस काम में रुचि है तो आपको अपना करियर इसी में बनाना चाहिए.

Best Cyber Security Course

भारत में कई तरह के साइबर सिक्योरिटी कोर्स (Best Cyber Security Course) कराए जाते हैं. इनमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स शामिल हैं. इन्हें आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते हैं. मतलब जैसी आपको डिमांड है आप उस तरीके से इन कोर्स को कर सकते हैं. हालांकि भारत में कुछ फेमस साइबर सिक्योरिटी कोर्स हैं. जैसे :

– बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी
– बीई इन आईटी
– बीटेक इन कंप्यूटर साइन्स विथ साइबर सिक्योरिटी
– बीएससी विथ माइक्रोसॉफ़्ट क्लाउड कम्प्यूटिंग एंड साइबर सिक्योरिटी
– बीसीए इन साइबर सिक्योरिटी

ये सभी ग्रेजुएट कोर्स हैं. लेकिन पहले से यदि आप किसी कोर्स में Graduation कर चुके हैं और आपको Computer Language का अच्छा ज्ञान है तो आप इनसे संबन्धित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करके भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

साइबर सिक्योरिटी कोर्स में एडमिशन कैसे होता है?

साइबर सिक्योरिटी कोर्स में एडमिशन (Admission for Cyber Security Course) लेने के लिए कई रास्ते हैं. लेकिन एक कॉमन रास्ते की बात की जाए तो उसके लिए आपको कम से कम 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ पास करनी चाहिए. इसके बाद ही आपको इस फील्ड में आना चाहिए.

1) साइबर सिक्योरिटी से संबन्धित किसी ग्रेजुएट कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वी पास करने के बाद IIT JEE Exam देनी होती है. इसके आधार पर ही आपका एडमिशन देश के किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में होता है. वहीं अगर आप बीएससी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कई कॉलेज उसके लिए भी IIT JEE का स्कोरकार्ड मांगते हैं. इसलिए सबसे पहले आप इस exam को क्वालिफाइ करे.

2) अगर आप साइबर सिक्योरिटी से संबन्धित कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो उसे आप 12वी के बाद कर सकते हैं. कई सारे संस्थान हैं जो साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं. इस कोर्स को जॉइन करने से पहले आपको कुछ कंप्यूटर लैंगवेज़ पर अच्छी कमांड कर लेनी चाहिए.

3) सर्टिफिकेट कोर्स को जॉइन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे थोड़ा सोच-समझकर जॉइन करना चाहिए. इसका कारण ये है कि इसकी अवधि कम होती है. कम अवधि में आप क्या सीखेंगे और कितना सीखेंगे आप समझ सकते हैं. इसे आपको तब जॉइन करना चाहिए जब आप पहले से Computer, Networking, Internet, Computer Language के बारे में जानते हो.

Cyber Security Expert के लिए कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है. वर्तमान में कई ऐसे भी लोग हैं जो 10वी पास हैं और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं. लेकिन यदि आप बड़ी कंपनियों के साथ जुड़कर प्रोफेशनली काम करना चाहते हैं तो आपको डिग्री कोर्स करना चाहिए. इसमें आपको विस्तृत ज्ञान भी मिलता है और ये बड़ी कंपनियों में मान्य भी होती है.

Cyber Security Course Fees

इसकी फीस की बात करें तो वो इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा कोर्स जॉइन कर रहे हैं और कौन से कॉलेज में जॉइन कर रहे हैं. इस कोर्स के लिए यदि आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में बैचलर डिग्री करते हैं तो आपकी फीस 1 लाख से 3 लाख के बीच हो सकती है. वहीं प्राइवेट संस्थान में इस कोर्स को करना काफी महंगा हो सकता है.

Cyber Security Course Syllabus

अब बारी आती है ये जानने की कि आप इस कोर्स के अंदर क्या सीखने वाले हैं. इस कोर्स के अंदर साइबर अपराधों से बचने का ज्ञान आपको दिया जाता है. इस बात को तो आप समझ ही गए. इसके अलावा भी काफी सारी चीजे सीखाई जाती है.

जैसे साइबर लॉ, नेटवर्किंग, क्रिप्टोग्राफी, फुटप्रिंटिंग, सिस्टम हैकिंग, नेटवर्क स्कैनिंग, मोबाइल एंड वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी, फायरवाल, इंजेक्शन, वेब सर्वर, क्लाउड एंड इन्टरनेट ऑफ थिंग्स सिक्योरिटी, साइबर थ्रेट्स एंड अटैक.

साइबर सिक्योरिटी संस्थान

भारत में कई सारे कॉलेज हैं जिनमें साइबर सिक्योरिटी कोर्स कराये जाते हैं. यदि आप अपने शहर या नजदीकी बड़े शहर में इसकी खोज करेंगे तो ये आपको आसानी से मिल जाएंगे. हालांकि भारत में कुछ बेस्ट कॉलेज हैं जो इस कोर्स को ऑफर करते हैं.
– आईआईटी
– दिल्ली यूनिवर्सिटी
– आईएमटी, गाजियाबाद
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
– सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना
– जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी

साइबर सिक्योरिटी में रोजगार की संभावनाएं

वर्तमान में इन्टरनेट, कंप्यूटर और स्मार्टफोन का उपयोग पूरी दुनिया में हो रहा है, और ये बहुत तेजी के साथ बढ़ भी रहा है. साइबर सिक्योरिटी भी इन्हीं से जुड़ा मामला है. इसलिए इसमें रोजगार (Jobs in Cyber Security) की काफी संभावना है.
– इस फील्ड में आप प्राइवेट सेक्टर में अच्छी जॉब पा सकते हैं. कई सारी IT Companies भारत में हैं. आप इन्हें जॉइन करके अच्छा खासा वेतन कमा सकते हैं.
– आप सरकार के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं. सरकार का खुद का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसकी सुरक्षा के लिए उन्हें साइबर एक्सपर्ट की डिमांड रहती है.
– आप Freelancer के तौर पर भी इस फील्ड में काम कर सकते हैं.

White Hat Jr Coding Classes क्या है, White Hat Jr में कौन से कोर्स हैं?

Event Management में करियर कैसे बनाएं कोर्स फीस और कॉलेज की जानकारी

आईटीआई और पॉलीटेक्निक कोर्स में क्या अंतर है? Difference Between ITI and Polytechnic Course

NIOS की जानकारी,एडमिशन, कोर्स, 10th 12th एनआईओएस एग्जाम

Google Coursera सर्टिफिकेट कोर्स से मिलेगी IIT में नौकरी

साइबर सिक्योरिटी एक बहुत अच्छा सेक्टर है. जिसमें आप एक अच्छी जॉब भी पा सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *