DMart सफल क्यों है, डी मार्ट का Business Model क्या है?

भारत में एक रिटेल स्टोर की चेन है जिसका नाम है DMart . ये काफी सस्ते में अच्छा सामान देते हैं जो और रिटेल स्टोर वाले नहीं दे पाते. अब लोग ये सोचते हैं की ये इतना सस्ता सामान देकर, इतने सारे Discount देकर आखिर कैसे मुनाफा कमा लेते हैं? DMart के सफल होने का कारण क्या है? डी मार्ट कैसे काम करता है? (How does D Mart work?) ऐसे कई सवाल लोगों के मन में उठते हैं.

डी मार्ट क्या है और किसका है?

डी मार्ट एक सुपरमार्केट चेन (Supermarket Chain) है जिसमें लोगों की रोज़मर्रा की जरूरतों का सामान मिलता है. इसका संचालन Avenue Super marts ltd द्वारा किया जाता है. इसका हेड ऑफिस मुंबई में है और Dmart आज की तारीख में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला Supermarket है. हालांकि ये पूरे भारत में नहीं है लेकिन जहां-जहां पर भी इसके Store हैं वहाँ ये खूब मुनाफा कमा रहा है. इसके देशभर में कुल 190 स्टोर हैं. डी मार्ट भारत का ही Supermarket है और इसके संस्थापक राधाकिशन दमानी हैं. इसका पहला स्टोर 15 मई 2002 में पवई, महाराष्ट्र में शुरू हुआ था.

डी मार्ट इतना सफल कैसे?

डी मार्ट की सफलता का पूरा श्रेय इनके संस्थापक राधाकिशन दमानी को जाता है जिन्होंने इस तरह की सुपरमार्केट चेन बनाई जो लोगों के लिए भी फायदेमंद है और उनके खुद के लिए भी फायदेमंद है. राधकिशन दमानी खुद एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में वे आम आदमी की जरूरत को जानते हैं. इसके अलावा वे शेयर बाजार के भी एक्सपर्ट है जिस कारण से उन्हें ये बहुत अच्छी तरह पता है की किस जगह पर किस तरह निवेश करना है ताकि वो फायदेमंद रहे.

डी मार्ट की सफलता के कारण

डी मार्ट के सफल होने के पीछे कई कारण है जो इन्हें अच्छा मुनाफा कमाने में मदद करते हैं.

खुद की जमीन होना

कोई भी Retail Store अच्छी जगह खोलने के लिए आपको जमीन की जरूरत होती है. अब जमीन या तो खुद की हो या किराए पर ली जाए. अगर आप जमीन को किराए पर लेते हैं तो आपको जीवनभर उसका किराया चुकाना पड़ता है जिससे आप पर अतिरिक्त भार हर महीने पड़ता है. इस भार को आप अपने Business के जरिये ही निकाल पाते हैं. D mart इस किराए के झंझट से काफी दूर रहता है. डी मार्ट कोई भी स्टोर खोलने के लिए अपनी खुद की जमीन खरीदता है ताकि उसे आगे चलकर जमीन के किराए का भार न रहे. अगर डी मार्ट उस जगह पर जमीन नहीं भी खरीद पाता है तो वो कुछ सालों के लिए लीज पर ले लेता है जिससे उसे एक बार पैसा इन्वेस्ट  (Money investment) करके कई सालों तक पैसे नहीं देना पड़ते हैं. अब जब डी मार्ट ने जमीन के किराए का पैसा बचा लिया तो सामान तो सस्ता मिलेगा ही. कई सुपरमार्केट किराए की जमीन का पैसा आपके द्वारा खरीदे गए सामान से ही वसूलते हैं जिसके कारण उनकी कीमत काफी बढ़ जाती है.

धीमी गति से स्टोर खोलना

कई Supermarket की चेन को आपने देखा होगा की एक साथ हजारों सुपरमार्केट कई शहरों में खोल लिए. डी मार्ट ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है. डी मार्ट ने साल 2002 से अब तक 190 Store ही खोलें है. इन्हें खोला भी डी मार्ट ने इन्हीं स्टोरों से मुनाफा (Profit) कमा कर. यानि D Mart पहले इतना मुनाफा कमाता है की कोई नया स्टोर खोल पाये तब जाकर वो सोच-समझकर एक अच्छी जगह पर अपना स्टोर खोलता है. डी मार्ट को धीमी चाल से चलना पसंद है और इसी धीमी चाल के बलबूते पर आज डी मार्ट सफल है.

डिस्काउंट का खेल

अगर आप डी मार्ट गए हैं तो आपको पता होगा की डी मार्ट में हमेशा आपको Discount मिलता है. इसके अलावा अगर आप किसी और सुपरमार्केट में जाते हैं तो उसी Product पर आपको उतना डिस्काउंट नहीं मिल पाता होगा. डी मार्ट अपने ग्राहकों को अपने से जोड़ने के लिए कभी-कभी नहीं बल्कि डेली डिस्काउंट देता है. इस डिस्काउंट के कारण लोग डी मार्ट आना और Shopping करना पसंद करते हैं.

डी मार्ट को डिस्काउंट कैसे मिलता है?

डी मार्ट में आप जब गए होंगे तब आपको डिस्काउंट मिलता होगा लेकिन आप सोचिए डी मार्ट को इतना डिस्काउंट कैसे मिल जाता है की वो आपको रोजाना डिस्काउंट दे पाते हैं. और जब डी मार्ट इतना डिस्काउंट दे देता है तो उसकी कमाई कैसे होती होगी. डी मार्ट की कमाई के लिए तीन रास्ते हैं.

1) Dmart में आप जो भी प्रॉडक्ट देखते है उन्हें वहाँ रखने के लिए उन प्रॉडक्ट की कंपनी फीस देती है ताकि वो प्रॉडक्ट वहाँ पर बिक सके. अब डी मार्ट में अच्छी मात्रा में जल्दी प्रॉडक्ट बिक जाते हैं इसलिए कंपनी भी फीस देने से हिचकिचाती नहीं.

2) कोई भी दुकान हो या Retail Supermarket हो वो MRP से कम पर ही उस सामान को खरीदते हैं. तो उन्हें उस सामान को लेते वक़्त कंपनियाँ कई तरह के डिस्काउंट देती है जिसके कारण उन्हें MRP से काफी कम रेट पर वो सामान मिल जाता है.

3) डी मार्ट पर सामान काफी तेजी से और ज्यादा मात्र में बिकता है. इसलिए डी मार्ट कंपनियों को कम समय में पैसा दे पाता है. कई कंपनियाँ डी मार्ट की इस रणनीति को देखते हुए उन्हें और भी डिस्काउंट देती है ताकि डी मार्ट उनके प्रॉडक्ट को और ज्यादा तवज्जो दे.

फालतू खर्चे कम

डी मार्ट कभी भी अपने शोरूम में फालतू खर्चे नहीं करता है. डी मार्ट का सीधा सा कान्सैप्ट है कम खर्च में ज्यादा मुनाफा. इसलिए डी मार्ट अपने रिटेल स्टोर पर सजावट, लाइट, स्टाफ आदि पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करता जिससे डी मार्ट की काफी ज्यादा बचत हो जाती है.

प्रॉडक्ट पर फोकस करना

डी मार्ट अगर कोई भी स्टोर खोलता है तो पहले उस एरिया पर अच्छे से रिसर्च करता है. लोगों की जरूरतों को जानता है. ये पता करने की कोशिश करता है की यहाँ पर लोग कौनसे Local Brand को पसंद करते हैं तथा कौन से बड़े ब्रांड को पसंद करते हैं. इसके बाद डी मार्ट अपने स्टोर में लोकल ब्रांड और दूसरे ब्रांड के सामान को रखता है. मान लीजिये की डी मार्ट किसी गुजरात शहर में खुला है जहां पर लोगों को किसी लोकल ब्रांड का पापड़ खूब पसंद है तो डी मार्ट उसे अपने गुजरात के उस स्टोर में जरूर रखेगा. इस तरह लोग किसी बड़े नामचीन सुपरमार्केट जाने की जगह डी मार्ट जाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें वहाँ उनका पसंदीदा ब्रांड मिल जाता है.

डी मार्ट अब अपने बिजनेस को ऐसा बना चुका है की उसे डिस्काउंट देने में कोई नुकसान नहीं होता है. प्रॉडक्ट की कंपनियाँ भी खुश होकर डी मार्ट को डिस्काउंट देती हैं. उन्हें पता है की डी मार्ट में उनके प्रॉडक्ट की खपत अच्छे से और ज्यादा होगी इसके साथ ही उन्हें पैसे दूसरों के मुक़ाबले जल्दी मिल जाएंगे. बस यही है डी मार्ट का बिजनेस मॉडल (Business Model) और उनके सफल (Successful)होने की कहानी.

DVD किराए पर देने वाली Netflix कैसे बन गई दुनिया की नंबर Company

खुद का Business कम खर्च (Low Budget) के साथ कैसे शुरू करें?

शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?

13 साल का भारतीय बच्चा बना Software Company का मालिक

Yellow Diamond : चिप्स का कारोबार शुरू करके खड़ी की 3000 करोड़ की कंपनी, जानिए

जब दिमाग और पैसा एक साथ मिला, तो शुरुआत कोटक महिंद्रा की..

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

This Post Has One Comment

  1. Xiaomi सबसे बड़े चीनी होममेड स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उद्योग में क्रमशः चीन और दुनिया भर में चौथे स्थान पर है। कंपनी ने 2019 की पहली छमाही में लगभग 60 मिलियन स्मार्टफोन बेचे। इस अवधि के दौरान, Xiaomi का स्मार्टफोन राजस्व 9.8% बढ़ा।
    2018 में Xiaomi ने लगभग $ 25 बिलियन का राजस्व अर्जित किया और वर्ष के लिए इसका लाभ लगभग $ 2 बिलियन था। Xiaomi के स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी के राजस्व का 65% और 2018 में इसके सकल लाभ का 32% शामिल था। https://hi.letsdiskuss.com/how-do-chinese-companies-make-a-profit-by-selling-mobile-phones-at-such-a-low-cost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *