Smartphone Secret Code जानते है आप

Hello Friends इस Technology से भरी दुनिया में आज कल हर किसी के पास मे Mobile तो होता है फिर चाहे वो Keypad हो या smart phone छोटा हो या बड़ा mobile का use तो हर व्यक्ति करता है लेकिन क्या हर व्यक्ति को mobile से जुड़ीं पूरी जानकारी होती है जैसे की USSD Code के बारे में अगर हम कहे तो 10% में से 5% व्यक्तियों के पास में इसका जवाब नहीं होगा.

लेकिन कोई बात नहीं हम है न आप को इस के बारे में बताने के लिए जी हाँ आज की हमारी इस post में हम आप लोगो को मोबाइल के USSD Code के बारे में बताने वाले है जोकि आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी क्योंकि इससे आप को कई तरह के फायदे भी होते है तो आइये जानते है की आखिर USSD Code क्या है .

USSD Code

इस पूरा नाम Unstructured Supplementary Service Data है जो Jio phone को छोड़कर हर phone में मौजूद होता है USSD Code का use आप फ़ोन में Banking और Facebook जैसी सभी Facilities के use के लिए करते है क्योंकि यह सभी Facilities USSD से जुड़े cord के द्वारा ही Active और Inactive होती है यही नहीं बल्कि इसमें और भी कई तरह के Code होते है जो आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक होता है.

1. #62# Code

अगर आपके नंबर पर No service या no Answer जैसी problem हो जाती है तब आप यह Code डायल कर सकते है इससे आपके call, massage और data से जुडी सभी service Active हो जाती है इस के अलावा इस Code को डायल करके आप अपनी call दुसरे नंबर पर भी Forward कर सकते है और यदि आपने दुसरे नंबर पर अपनी call को Forward करके रखा है तो massage में वही Forward नंबर ही दिखाई देगा .

2. #06# Code

इस Code से आप sim Slot का IMEI नंबर को पता कर सकते है यह एक Uniq नंबर होता है जिससे आप के mobile की पहचान की जाती है यानी की अगर आपका मोबाइल कई ही चोरी हो जाता है या खो जाता है तो इस IMEI की help से आपके mobile को Track किया जा सकता है.

3. #21# Code

इस Code की help से आप यह पता लगा सकते है की आपके नंबर के डाटा वॉयस, फैक्से, एसएमएस, एसवाईएनसी, एएसवाईएनसी, पैकेट एक्सेटस और पैड जैसी चीजे Forward हो रही है या नहीं.

4. ##002# Code

अगर आपके call किसी भी नंबर पर Forward हो रही है या कोई Service Forward हो रही है और आप इस service को हटाना चाहते है तो इस Code की help से हटा सकते है.

Morse Code क्या होता है, मोर्स कोड कैसे सीखें?

QR Code क्या है, QR code कैसे बनाते हैं?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *