Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. दुबई जाने के लिए आपको वीजा बनवाना पड़ता है, जिसके अपने कुछ नियम है. 

दुबई कैसे जाएँ? दुबई का वीजा कैसे बनवाएँ? दुबई का वीजा बनवाने के क्या नियम है? दुबई कितना पैसा लेकर जा सकते हैं? दुबई में कितने दिन रुक सकते हैं? इस तरह के कई सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे.

वैसे दुबई जाने से पहले आपको इन सभी सवालों के जवाब जरूर पता कर लेना चाहिए. नहीं तो दुबई का वीजा बनवाने और दुबई जाने में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

दुबई जाने की वजह Reasons for visiting Dubai

दुबई एक चमकता हुआ शहर है. यहाँ आसमान को छूती हुई बिल्डिंग हैं जो अपने आप में अनूठी हैं. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल लोगों को अपनी ओर खींचती है. कहा जाता है कि यहाँ के पुलिसवालों को पेट्रोलिंग के लिए रेसिंग कार और रेसिंग बाइक मिलती है. 

दुबई जाने की आपके पास दो प्रमुख वजह हो सकती है. पहला आप वहाँ घूमने जा रहे हो. अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आप टुरिस्ट वीजा पर जा सकते हैं जो 30 दिनों के लिए होता है. लेकिन 30 दिन दुबई में रहने के लिए भी बहुत पैसा चाहिए.

दुबई जाने की दूसरी वजह होती है पैसा कमाना. दुबई एक ऐसा देश है जहां पर जाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए आप वहाँ पर कोई नौकरी कर सकते हैं या फिर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

आप चाहे तो दुबई के किसी बिजनेस में अपना पैसा भी investment कर सकते हैं. भारत के कई फिल्मी सितारों ने अपना पैसा दुबई में इन्वेस्ट किया है. जिनके बदले में दुबई ने उन्हें स्पेशल वीजा दिया है. 

दुबई वीजा बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Important Documents for Dubai Visa) 

आप किसी भी देश का वीजा बनवाएँ आपके वेरिफिकेशन के लिए कुछ दस्तावेज़ जरूरी होते हैं. इन दस्तावेज़ के बिना आप दुबई नहीं जा पाएंगे. वैसे इनमें कोई ज्यादा दस्तावेज़ की मांग नहीं की जाती है.

1) दुबई जाने के लिए आपके पास एक वैध Passport होना चाहिए. आपके पास जो पासपोर्ट है उसकी वैधता कम से कम 6 महीने बची हो. 

2) कुछ पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी होती है. ये फोटो व्हाइट बैकग्राउंड में होनी चाहिए. तभी मान्य होगी. 

3) आप दुबई में कहा रहेंगे आपको ये भी वीजा बनवाने के लिए बताना होगा.

4) वीजा बनवाने के लिए आपके पास दुबई जाने की टिकट होना जरूरी है. 

5) इन सभी दस्तावेजों के अलावा आपको दुबई वीजा बनवाने की फीस देनी होती है.

दुबई वीजा फीस (Dubai Visa fees for Indian) 

दुबई जाने के लिए आपको वीजा बनवाना पड़ता है और वीजा बनवाने के लिए आपको वीजा फीस भी देनी होती है. भारतीय नागरिकों के लिए यदि वीजा फीस की बात करें तो वो 7000 रुपये तक होती है. 7000 रुपये देकर आप अपना वीजा बनवा सकते हैं. 

दुबई वीजा कैसे बनवाएं? (How to apply for Dubai Visa?)

दुबई वीजा बनवाने के प्रोसेस अब आसान हो गया है. इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. दुबई का वीजा पाना आसान हो गया है क्योंकि दुबई टुरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है और जल्दी वीजा देता है. 

दुबई का वीजा बनवाने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले आप यहाँ दिये गए लिंक https://www.makemytrip.com/visa/ पर क्लिक करें.

– इसके बाद Destination में United States of Emirates को सिलेक्ट करें.

– अपने आने और जाने की तारीख को सिलेक्ट करें.

– आप कितने लोग जाने वाले हो उसे सिलेक्ट करें.

– इसके बाद Search पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने Dubai Visa Form आ जाएगा.

– इसमें मांगी गई डिटेल्स को सही तरीके से भरे.

– अपने पासपोर्ट की स्कैन कॉपी और अपने फ़ोटोज़ को अपलोड करें.

– वीजा का पेमेंट करें और Form को Submit कर दें.

– Dubai Visa Apply करने के 8-10 दिनों के अंदर आपका वीजा आपके Email पर आ जाएगा.

– इसे आप प्रिंटआउट लेकर दुबई की यात्रा कर सकते हैं.

– इसकी एक कॉपी को दुबई में हमेशा अपने पासपोर्ट के साथ रखें.

दुबई जाने के नियम (Rules of Dubai Travelling) 

दुबई जा रहे हैं तो दुबई जाने के कुछ नियम के बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए. यदि आप रास्ते में ही गलती कर बैठेंगे तो आपको ही नुकसान होगा. तो चलिये जानते हैं दुबई जाने के कुछ नियम के बारे में.

1) दुबई कितना पैसा लेकर जा सकते हैं? 

दुबई जा रहे हैं तो पैसा भी खूब खर्च होगा लेकिन आप दुबई कितना कैश लेकर जा सकते हैं? इस बात की जानकारी भी आपको होना चाहिए.

आप दुबई अपने साथ केवल 25 हजार रुपये नगद लेकर जा सकते हैं. यदि आप अमेरिकी डॉलर लेकर जा रहे हैं तो आप 5000 USD लेकर जा सकते हैं.

25 हजार में तो आपका काम वहाँ नहीं चलेगा इसलिए आप अपने साथ अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लेकर जा सकते हैं. लेकिन वहाँ पर आप Maestro या Rupee कार्ड नहीं ले जा सकते क्योंकि वो वहाँ चलते ही नहीं है. 

दुबई जाने से पहले अपने कार्ड का International Banking Activation जरूर करवा लें. इससे आप अपने कार्ड को दुनियाभर के देशों में इस्तेमाल कर पाएंगे.

2) दुबई कितने दिन रह सकते हैं?

आप टुरिस्ट वीजा पर जा रहे हैं तो आप 30 दिनों तक रह सकते हैं. टुरिस्ट वीजा की वैधता वैसे तो 60 दिन होती है लेकिन आप सिर्फ 30 दिनों तक ही दुबई में रह सकते हैं. ज्यादा दिन रुकने के लिए आपको वर्क वीजा लेना होता है. 

3) अपने साथ भूलकर भी तय की गई लिमिट से ज्यादा नगद लेकर न जाएँ. आपको एयरपोर्ट पर चेक किया जाता है. अगर आपके पास ज्यादा पैसे पकड़े गए तो आपसे कस्टम ड्यूटी वसूली जाती है जो काफी ज्यादा होती है. 

दुबई टिकट कीमत (Dubai Flight Ticket Price)

दुबई जाने के लिए आपको Flight ticket खरीदनी होती है. आप हवाई जहाज से ही दुबई जा सकते हैं. भारत से दुबई की दूरी 2100 किमी से भी ज्यादा है. 

दुबई जाने के लिए जो Flight Ticket Price है वो अलग-अलग हैं. ये अलग-अलग तारीख पर कम ज्यादा होते रहते हैं. लेकिन यदि एवरेज टिकट की बात करें तो 

– Dubai Economy Class की Flight Ticket Price आपको करीब 13 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच पड़ती है.

– Dubai Business Class की Flight Ticket Price आपको 1 लाख 70 हजार रुपये या उससे भी ज्यादा की पड़ती है. 

दुबई यदि आप दिल्ली से नॉन स्टॉप फ्लाइट से जाते हैं तो 4 घंटे की यात्रा करके पहुँच सकते हैं. 

Golden Visa क्या होता है, किन भारतीयों को मिल चुका है गोल्डन वीजा?

Black Box क्या होता है Plane Crash का पता कैसे लगता

Tata Neu App क्या है What is Tata Neu App

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

What is GDPR in Hindi

GDPR क्या है, GDPR के तहत Internet Users के अधिकार? 

GDPR Kya hai? इस बात से काफी लोग अंजान हैं क्योंकि काफी सारे लोगों ने तो इसका नाम भी नहीं सुना है. GDPR क्या है, इसकी जानकारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *