IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check करते हैं, उसके बारे में जानते हैं और फिर फिल्म देखने का मन बनाते हैं. ऐसा हम सभी करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि IMDB Rating कैसे काम करती है जो किसी फिल्म के बारे में आपकी राय ही बदल दे. तो चलिये जानते हैं IMDB Rating के बारे में कुछ खास बाते.

IMDB Rating क्या है? (What is IMDB Rating?) 

(IMDB Rating Kya hai?) IMDB एक वेबसाइट है जहां पर आप फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, विडियो गेम्स आदि के रिव्यू पढ़ सकते हैं और उन्हें मिली रेटिंग देख सकते हैं. यहाँ मिली रेटिंग के आधार पर लोग तय करते हैं कि कौन सी फिल्म देखने लायक है और कौन सी नहीं.

IMDB का Full Form ‘Internet Movies Data Base’ है. ये दुनिया की टॉप टेक कंपनी Amazon की वेबसाइट है. जिस पर आप रिलीज हो चुकी और अपकमिंग मूवी की रेटिंग देख सकते हैं और उनके रिव्यू देख और पढ़ सकते हैं.

IMDB का मालिक कौन है? (Who is IMDB Owner?) 

IMDB आज के समय में एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है किसी भी मूवी को जज करने के लिए. लोग इस पर मिली रेटिंग से ही फिल्म देखने का मन बनाते हैं. IMDB की शुरुआत साल 1990 में Those Eyes ने की थी. इसे बनाने वाले व्यक्ति Col Needham थे. इनकी वेबसाइट अच्छी चल रही थी और साल 2007 में इसे अमेज़न ने खरीद लिया. वर्तमान में इसके मालिक (IMDB Owner Name) अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस हैं.

IMDB Rating कैसे तय होती है? (How IMDB Rating Works?) 

IMDB की वेबसाइट पर अगर किसी फिल्म की रेटिंग कम है तो लोग उसे अच्छा नहीं मानते. मतलब ये वेबसाइट आपका माइंडसेट बदल सकती है. तो ऐसी वेबसाइट पर रेटिंग तय कैसे होती है इस बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए.

आईएमडीबी वेबसाइट पर हर फिल्म का डाटा होता है. कोई भी वो फिल्म जो आने वाली है. उसके बारे में जानकारी इस वेबसाइट पर अपलोड की जाती है. साथ ही इसमें रेटिंग देने के लिए भी ऑप्शन होता है. इस वेबसाइट पर लोग किसी फिल्म को 1 से 10 तक किसी भी अंक की रेटिंग दे सकते हैं. यहाँ जितनी ज्यादा रेटिंग मिलेगी, वो फिल्म उतनी ही अच्छी होगी. ऐसा मानना होता है.

अब फिल्म देखने से पहले या फिल्म देखने के बाद काफी सारे लोग इस वेबसाइट पर आते हैं और अपने रिव्यू के बारे में बताते हैं. फिल्म को 10 में से कितने अंक देना चाहिए इस बारे में वे अपनी रेटिंग देते हैं. इसी रेटिंग का औसत निकाल कर IMDB Rating तय होती है.

IMDB पर Rating कैसे करें? (How to give rating on IMDB?) 

IMDB पर Rating देना काफी आसान है. लेकिन इस पर बिना फिल्म को दिये हुए, किसी के कहे अनुसार रेटिंग बिलकुल भी न दे. क्योंकि कोई भी फिल्म मेकर बड़ी ही मेहनत से किसी फिल्म को बनाता है. सिर्फ इस रेटिंग के चक्कर में उस फिल्म मेकर की मेहनत खराब हो सकती है. इसलिए फिल्म को देखकर ही यहाँ पर रेटिंग देने आए.

– रेटिंग देने के लिए सबसे पहले IMDB Website  पर जाएँ.

– यहाँ होमपेज पर ही आपको साइन इन करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– अब अपनी जीमेल आईडी की मदद से लॉगिन करें.

– अब आप जिस फिल्म को रेटिंग देना चाहते हैं उस फिल्म का नाम यहाँ सर्च करें.

– अब आपके सामने वो फिल्म आ जाएगी.

– यहीं पर आपको Your Rating का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अब आपसे पूछा जाएगा कि आप इस फिल्म को 10 स्टार में से कितने स्टार देना चाहते हैं.

– बस आप अपने स्टार्स सबमिट करें.

इस तरह आप किसी भी फिल्म की IMDB Rating दे सकते हैं. आप चाहे तो इसी पेज पर फिल्म के बारे में अपने विचार भी लिख सकते हैं. इस तरह आप आईएमडीबी पर रेटिंग भी दे सकते हैं और Review भी लिख सकते हैं.

आईएमडीबी पर कम रेटिंग मिलने का क्या मतलब है? (Meaning of IMDB Rating) 

आईएमडीबी पर कम रेटिंग कई सारी फिल्मों को मिली है. इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं कि वो खराब मूवी है. या फिर उन्हें नहीं देखना चाहिए. असल में आईएमडीबी पर सारी रेटिंग हमारे द्वारा ही दी जा रही है. जब काफी सारे लोगों को किसी फिल्म में मजा नहीं आता तो वे फिल्म को कम रेटिंग देते हैं. इससे उस फिल्म की रेटिंग कम हो जाती है. अब फिल्म देखने लायक है या नहीं ये तो देखने वाले का टेस्ट है.

किसी व्यक्ति को सिर्फ एक्शन फिल्में देखना पसंद होता है तो किसी फिल्म को ट्रैवल बेस्ड फिल्मे. हर किसी की अपनी चॉइस होती है. इसलिए सिर्फ आईएमडीबी रेटिंग देखर किसी फिल्म को देखने या न देखने का फैसला बिलकुल न करें.

Top-10 IMDB Rating Movie कौन सी है? (Top 10 IMDB Rating Movie) 

आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली दुनियाभर की कुछ खास फिल्में ही हैं.

1) The Shawshank Redemption (9.2 IMDB Rating)

2) The Godfather (9.2 IMDB Rating)

3) The Dark Knight (9.0 IMDB Rating)

4) The Godfather Part II (9.0 IMDB Rating)

5) 12 Angry Men (9.0 IMDB Rating)

6) Schindler’s List (8.9 IMDB Rating)

7) The Lord of The Rings (8.9 IMDB Rating)

8) Pulp Fiction (8.9 IMDB Rating)

9) The Lord of Rings (8.8 IMDB Rating)

10) The Good, The Bad and The Ugly (8.8 IMDB Rating)

Top IMDB Rating Indian Movies

Top 10 IMDB Rating की लिस्ट में भारत की कोई फिल्म नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत की फिल्मों को अच्छी रेटिंग नहीं मिलती है. भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म ‘जय भीम’ है जिसे IMDB पर 8.4 rating मिली है. इसके अलावा भी काफी सारी फिल्मों को IMDB पर अच्छी रेटिंग मिल चुकी हैं.

IMDB Rating क्या है और ये कैसे काम करती है? आप जान गए होंगे. इसी के साथ आप ये भी समझ गए होंगे कि सिर्फ आईएमडीबी रेटिंग ये तय नहीं करती कि कोई फिल्म अच्छी है या नहीं. आईएमडीबी रेटिंग पर मौजूद कुछ टॉप की फिल्में ऐसी भी हैं जो हो सकता है आपको पसंद न आए. इसलिए आईएमडीबी रेटिंग को देखें जरूर पर किसी फिल्म के बारे में इसे देखकर कोई ठोस राय न बनाएँ.

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *