Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से Business करना होता है और कुछ होते हैं जिन्हें Job करने के बाद बिज़नेस करना होता है. बिज़नेस करने के लिए कई लोग अलग-अलग तरह के प्रयत्न करते हैं लेकिन अगर आप सभी टॉप के Businessmen को Study करेंगे तो आप उनमें कुछ बेसिक आदतों को पाएंगे जिनमें से कुछ खास आदतों के बारे में हम आपको बताने जा Successful Businessmen Kaise Bane In Hindi रहे हैं.

सुबह जल्दी उठें

एक सफल इंसान हो या सफल उद्यमी सुबह उठना हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है. सुबह जल्दी उठना आपके शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है. सुबह जल्दी उठें, शरीर के लिए कसरत करें और अपने रोज के काम करें. सुबह जल्दी उठने से ये मतलब नहीं है कि आप 3 या 4 बजे उठ जाए. आप 6 बजे उठकर भी कसरत कर सकते हैं और अपने ऑफिस के लिए तैयार हो सकते हैं लेकिन सुबह 7 के बाद उठने कि आदत से बचें. इससे आपके दिन का कुछ समय कम हो सकता है.

Newspaper जरूर पढ़ें

सुबह उठकर न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें. Newspaper पढ़ना कई लोगों को बोरिंग काम लग सकता है लेकिन ये आपके समय की ढेर सारी बचत कर सकता है. दरअसल सुबह के न्यूज़पेपर में आप सिर्फ 10 या 15 मिनट में आपके शहर उसके आसपास के शहर, आपके राज्य, पूरे देश और विदेश में क्या चल रहा है ये जान सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में क्या उथल-पुथल है ये भी जान सकते हैं. न्यूज़पेपर में इन सारी चीजों का समावेश होता है जो आपके TV और Mobile पर कई घंटे बर्बाद करने के बाद भी नहीं मिल पाता. इसलिए न्यूज़पेपर जरूर पढ़ें.

अपने कामों की लिस्ट बनाएँ

आप दिनभर में जो भी काम करना चाहते हैं उनकी एक लिस्ट जरूर बनाए. इस लिस्ट को आपको किसी कागज में, या डायरी में बनाना है न कि मोबाइल में. अगर आप Mobile में बनाएँगे तो आपको इतना ध्यान नहीं रहेगा और आप उसके बारे मे सोचेंगे नहीं वहीं अगर उसे किसी कागज पर या डायरी में लिखेंगे तो वो बार-बार आपके सामने आता रहेगा और आपको उस काम को पूरा करने के बारे में याद दिलाता रहेगा.

सबकी सुनें

आप बिजनेस कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं दोनों परिस्थियों में आपको लोगों कि राय जरूर सुनना चाहिए. हो सकता है लोग आपको गलत राय दें या सही राय दें लेकिन सुने जरूर. दरअसल दूसरे लोगों को सुनने से भले ही आपको कोई फायदा न मिलें लेकिन आपको अलग-अलग लोगों के दृष्टिकोण जरूर मिलते हैं जिन्हें आप अकेले नहीं सोच सकते. इन दृष्टिकोण को आप अपने बिजनेस में इस्तेमाल कर सकते हैं. कभी-कभी किसी व्यक्ति की छोटी सी बात भी एक बड़े Business Idea में बदल जाती है.

काम को समय पर करें

बिजनेस में सफल होने के लिए आपको समय पर काम करने की आदत जरूर डालनी चाहिए. अगर आप किसी काम को कल पर टालने की आदत डालते हैं तो ये Business के लिए काफी नुकसानदेह होती है क्योंकि यदि बिजनेस में आपको कोई काम मिला और आपने वो समय पर नहीं किया तो आपका बिजनेस इससे काफी प्रभावित हो सकता है इसलिए अपने बिजनेस को सही समय पर करने की आदत जरूर डालें.

स्मार्टफोन का उपयोग

आज के समय में स्मार्टफोन के अंदर एक अलग ही दुनिया है और कई लोग मानते हैं कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के युग में बेहद जरूरी है. ये बात सही है कि Smartphone का इस्तेमाल बहुत जरूरी है लेकिन तब जब आप स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप एक Business करने वाले व्यक्ति है और स्मार्टफोन का उपयोग बहुत ज्यादा करते है वो भी फालतू काम जैसे Social Media चलाने, विडियो देखने, गेम खेलने के लिए करते हैं तो आपको स्मार्टफोन को त्याग ही देना चाहिए. इससे अच्छा आप फीचर फोन का इस्तेमाल करें. अब आप कहेंगे कि हमारे तो जरूरी Message Whatsapp पर आते हैं, मेल आते हैं उनके लिए क्या करेंगे? तो उनके लिए आप लैपटाप का इस्तेमाल करें. लैपटाप पर आप व्हाट्सएप और ईमेल दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने बिजनेस से जुड़ी नई चीजों को सीखें

कई लोग इस बात में गलती कर देते हैं और अपने बिजनेस को अपडेट नहीं करते वो पुराने ढर्रे से ही बिजनेस करते रहते हैं. आपको अपने फ्री टाइम में अपने बिजनेस से जुड़ी नई चीजों को सीखना चाहिए. इसके लिए हो सके तो क्लास जॉइन करें या फिर Youtube के माध्यम से सीखें लेकिन सीखें जरूर. इसके अलावा आप अपने बिजनेस को किस तरह आगे बढ़ा सकते हैं या उसके साथ अन्य कौन से बिजनेस कर सकते हैं इसके बारे में रिसर्च करें.

एक अच्छे टीम का चयन करें

एक अच्छे बिजनेस के लिए अच्छी टीम का होना जरूरी है. कई लोग टीम बनाने के लिए अपने रिशतेदारों का चयन करते हैं तो कई लोग अपने दोस्तों का चयन करते हैं. ये काफी अच्छी बात है लेकिन इस बात को ध्यान में किसी भी टीम का चुनाव करने कि जिस चीज के लिए आप उसे चुन रहे हैं वो उस लायक हो. अगर आप किसी व्यक्ति को मार्केटिंग के लिए चुन रहे हो तो वो व्यक्ति Marketing का एक्सपर्ट होना चाहिए या उस फील्ड के बारे में उसे पता होना चाहिए.

अपने समय का सदुपयोग करें

जो सफल Businessman इस पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं उनमें यही बात कॉमन है कि वो अपने समय का इस्तेमाल सही जगह पर करते हैं. अगर हम अपने आसपास या खुद को ही देखें तो हम पाएंगे कि हमें अगर थोड़ा सा भी काम से फ्री समय मिलता है तो हम क्या करते हैं? हम तुरंत अपने स्मार्टफोन को उठाते हैं और फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोगों के स्टेटस को देखने लग जाते हैं. यही हमारी सबसे बड़ी भूल होती है. हम उस समय का इस्तेमाल किसी चीज को सीखने में कर सकते हैं, किसी किताब को पढ़ने में लगा सकते हैं या फिर लोगों से बातचीत करके उन्हें समझने में लगा सकते हैं.

ये है प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए बेस्ट गैजेटस – Best Gadgets to Increase Productivity

स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ

DMart इतना सफल क्यों है, डी मार्ट का Business Model क्या है?

जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट

बिजनेस करने के लिए कई सारी आदतें जरूरी होती है जो बिज़नेस करते-करते आपको समझ आ ही जाती है. बिज़नेस करने में आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि अपने समय का सही इस्तेमाल करना है, नई-नई चीजें सीखने में दिमाग लगाना है और अपने बिज़नेस को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है. ये जो आदतें हमने आपको बताई वो कुछ बेसिक आदतें थी जो एक सफल बिजनेसमेन के लिए जरूरी होती है. ये आदतें आप में जरूरत होनी चाहिए. इनके अलावा आप अपने बिजनेस के साथ और अपने साथ ईमानदार रहें. अपने बिजनेस को लोगों के लिए बनाएं न कि लोगों को अपने बिजनेस के लिए.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *