भारत में कई लोग छोटा-मोटा बिजनेस कर सकते हैं. छोटे-मोटे बिजनेस की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस किराना दुकान का होता है क्योंकि इसके चलने के चांस सबसे ज्यादा होता है. अगर आप किराना दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए निवेश की भी जरूरत रहेगी. अगर आपके पास पहले से पैसा है तब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको लोन की तलाश होगी. आप आसानी से बैंक या NBFC द्वारा किराना दुकान खोलने (Kirana Shop Loan) के लिए लोन ले सकते हैं. इसका पूरा प्रोसैस आप इस लेख में पढ़ेंगे.
Contents
क्या होता है दुकान लोन? What is a shop loan?
दुकान लोन लेना काफी आसान होता है लेकिन फिर भी कई लोग दुकान के लिए लोन नहीं ले पाते. इसकी वजह ये है कि वो नहीं जानते दुकान लोन क्या होता है? दुकान लोन किस लोन के अंतर्गत आता है? बस इसी कारण वे जल्दी से दुकान खोलने के लिए लोन नहीं पाते.
दुकान के लिए आप जो Loan लेते हैं वो बिजनेस लोन के अंतर्गत आता है. इसलिए सबसे पहले तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जो लोन ले रहे हैं वो बिजनेस लोन हो. दूसरी बात ये कि आप जिस Business Loan को लेने वाले हैं वो MSME के अंतर्गत आता है. यानी अगर आप बैंक या एनबीएफ़सी में लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उन्हें कहें कि वो आपको MSME के अंतर्गत लोन दिलाएँ.
बिजनेस लोन (Business Loan) दो तरह के होते हैं. पहले तरह के लोन में पैसों के बदले आपसे सिक्योरिटी मांगी जाती है. जैसे आपसे दुकान या घर के पेपर की मांग की जाएगी. उसके बाद आपको लोन दिया जाएगा. दूसरी तरहा के बिजनेस लोन में आपसे किसी सिक्योरिटी की मांग नहीं की जाती. दोनों तरह के लोन आपके बिजनेस की प्रकृति पर निर्भर करते हैं.
दुकान लोन किससे मिलेगा?
दुकान खोलने के लिए लोन आपको दो जगह से मिल सकता है. पहला आपको बैंक के द्वारा लोन मिल सकता है. बैंक सरकारी या प्राइवेट हो सकती है. दोनों तरह की बैंक बिजनेस के लिए लोन ऑफर करती हैं. हालांकि यहाँ से लोन लेने में आपको थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
दुकान लेने के लिए दूसरी जगह है एनबीएफ़सी. ये बैंक तो नहीं होती है लेकिन लोन देने के मामले में बैंक की तरह काम करती हैं. अगर आपको दुकान लोन लेने के लिए बहुत जल्दी में लोन चाहिए तो आप एनबीएफ़सी में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहाँ पर काफी कम समय में आपको लोन मिलता है लेकिन यहाँ की ब्याजदर थोड़ी ज्यादा होती है.
दुकान लोन के लिए दस्तावेज़
– आपका आधार कार्ड
– दुकान का पंजीकरण
– दुकान का बिजली बिल
– ITR या बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
– पासपोर्ट साइज फोटो
लोन लेने के लिए अलग-अलग संस्थान अलग-अलग डॉकयुमेंट की मांग करते हैं. यहाँ बताए गए डॉकयुमेंट कुछ बेसिक डॉकयुमेंट हैं जो हर संस्थान में मांगे जाते हैं. अप्लाई करने से पहले बैंक या लोन एजेंट द्वारा अच्छी तरह पड़ताल कर लें कि लोन लेने के लिए आपको कौन से डॉकयुमेंट की जरूरत पड़ेगी.
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें
दुकान के लिए Loan लेने के लिए आपको बैंक या एनबीएफ़सी में अप्लाई करना है ये तो आप जान गए हैं. लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक या एनबीएफ़सी के कर्मचारी से संपर्क करना है. उनसे लोन लेने के बारे में पूछताछ करना है.
खुद का Business कम खर्च (Low Budget) के साथ कैसे शुरू करें?
MUDRA Loan कैसे मिलता है, (Mudra Loan Apply) मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
उद्योग आधार क्या है, Udyog Aadhaar Registration कैसे करवाएँ?
देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप किस तरह लोन ले सकते हैं. वे आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज़ की मांग करेंगे और आपसे फॉर्म भरवाएंगे इसके बाद आपको आपकी इनकम के हिसाब से लोन मिल जाएगा.
HELLO SIR
MAIN AAPKO LAGBHAG 1 SAL SE FOLLOW KAR RAHA HUN
AAPSE BAHUT KUCH SIKHNE KO MILA HAI
AAPSE INSPIRE HOKAR MAINE EK BLOG BANAYA HAI
https://SREESTUDY.COM
PLEASE BATAYE KYA SUDHAR KARU
THANK YOU SO MUCH