ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं e-shram card kaise banaye in hindi भारत में कई लोग ऐसे हैं जो न तो किसी कंपनी के अंतर्गत कार्य करते हैं और न ही किसी संस्थान के तहत कार्य करते हैं. ऐसे लोगों का PF और ESIC भी नहीं होता है. इन्हें असंगठित मजदूर (Unorganized Labor) कहा जाता है. इन्हें लाभ देने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा साल 2021 में ई श्रम योजना (E-Shram Yojana in hindi) शुरू की गई है. जिसका लाभ हर योग्य भारतवासी उठा पाएगा.

ई श्रम योजना क्या है? (E-Shram Yojana Details in Hindi)

ई श्रम योजना एक ऐसी योजना है जिसे असंगठित मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है. भारत में कई ऐसे मजदूर हैं जिन्हें न तो पीएफ़ का लाभ मिल रहा है और न ही वे किसी कंपनी में काम करते हैं. वे दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. इस वजह से वे बस अपने जीवन के गुजारे लायक कमा पाते हैं. ऐसे में भविष्य में यदि कोई बड़ी अनहोनी हो जाए तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं. ऐसे ही मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने E-Shram Yojana शुरू की है. इससे सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उन मजदूरों को मिलेगा जिनहोने अपना रजिस्ट्रेशन ई श्रम पोर्टल पर कराया है.

ई श्रम योजना के लिए योग्यता (E-Shram Yojana Eligibility)

ई श्रम योजना के लिए आपको कुछ खास योग्यताओं का ध्यान रखना है.

– आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.

– आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.

– आवेदन करने वाले व्यक्ति का पीएफ़ में नाम नहीं होना चाहिए. जो लोग पहले से Provident fund का लाभ उठा रहे हैं वे इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते.

– आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार या उससे कम होनी चाहिए.

ई श्रम योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (E-Shram Yojana Documents)

ई श्रम योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी. यदि आप खुद रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं या फिर कहीं से करवा रहे हैं तो इन्हें अपने साथ लेकर जरूर जाएं.

– आवेदक का आधार कार्ड

– आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

– बैंक की पासबुक जिसमें सारी बैंक डीटेल लिखी हो. जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code आदि.

– आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

ई श्रम योजना के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply for E-shram Card?)

ई श्रम योजना में योजना में अप्लाई करना चाहते हैं. यदि आपको इन्टरनेट का इस्तेमाल करना नहीं आता है और आप खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं तो आप नजदीकी CSC Center पर जाकर, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ दिखाकर ई श्रम योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ई श्रम योजना की तरफ से आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे. आपसे जो पैसे लिए जाएंगे वो CSC द्वारा दी जाने वाली सर्विस के लिए और कार्ड बनाने के लिए पैसे लिए जाएंगे.

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Online Apply for E-Shram Card)

ई श्रम योजना के तहत E-Shram Card के लिए आप खुद ही अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास या तो स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होना चाहिए. इसके साथ ही दोनों में इन्टरनेट कनैक्शन होना जरूरी है. इसके साथ ही अपने साथ जरूरी दस्तावेज़ भी रखें. फिर आप खुद ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं ई श्रम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई (E-Shram Self Registration) कर सकते हैं?

– सबसे पहले ई श्रम पोर्टल पर जाएं. आप चाहे तो दी गई लिंक (https://register.eshram.gov.in/#/user/self) पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.

– वहाँ आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा.

– उस फॉर्म में अपना आधार नंबर लिखें.

– आधार नंबर के नीचे ही Captcha Code दिखाई दे रहा होगा. उसे फिल करें.

– इसके बाद ESIC और EPFO के बारे में पूछा जाएगा. उसमें No पर क्लिक करें.

– Send OTP पर क्लिक करें.

– अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ फिल करना है.

– इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपना आधार नंबर फिल करें.

– सभी शर्तों को मानकर Submit बटन पर क्लिक करें.

– आपके मोबाइल नंबर फिर से एक OTP आएगा जिसे आपको वेलीडेट करना है और आगे बढ़ना है.

– अब आपके सामने आपकी सारी details आ जाएगी.

– इन्हें पढ़कर आप नीचे दिये गए Continue to enter other details वाले बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डीटेल जैसे अपना इमरजेंसी नंबर, ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, ब्लड ग्रुप, नॉमिनी फिल करके Save and continue पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको अपने एड्रेस की पूरी डीटेल देनी है. फिर Save and Continue पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको अपनी Education Details फिल करनी है. इसमें आपको अपना education certificate अपलोड करने के लिए कहा जाता है लेकिन ये जरूरी नहीं है कि आप इसे अपलोड करें.

– अगले पेज पर आपको अपना काम चुनना होगा. अपना अनुभव बताना होगा. इसके बाद आगे बढ़ें.

– अगले पेज पर आपको अपनी बैंक डीटेल सेव करनी होगी. इसमें आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड फिल करना है. इसके बाद आगे बढ़ें.

– इसके बाद आपने जो डिटेल्स फिल की है उन्हें एक बार अच्छे से देखने के लिए पूरी डिटेल्स आपको दिखाई जाएगी. सभी डिटेल्स सही है तो आप आगे बढ़ें.

– इसके बाद आपका E Shram Card Generate हो जाएगा.

– इस कार्ड को अपने मोबाइल में रखने के लिए आप Download UAN Card पर क्लिक करना है.

– इसके बाद E Shram Card PDF Download हो जाएगा.

इस तरह आप अपना खुद का ई श्रम कार्ड घर बैठे बना सकते हैं.

ई श्रम कार्ड के फायदे (E-Shram Yojana Benefits)

ई श्रम कार्ड को मजदूरों को लाभ देने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसके तहत आपको निम्न फायदे मिल सकते हैं.

– पंजीकृत मजदूरों को आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ. इसमें प्रीमियम सरकार देगी.

– मजदूर यदि आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे एक लाख रुपये की सहायता मिलेगी.

– केंद्र सरकार द्वारा जारी दूसरी योजनाओं का लाभ सीधे पंजीकृत मजदूरों के अकाउंट में मिलेगा.

आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधनयोजना क्या (PM- SYM) है, कैसे आवेदन करें तथा प्रीमियम की जानकारी

PMBJP जन औषधि योजना क्या है, Jan Aushadhi Kendra कैसे खोलें?

ई श्रम कार्ड योजना में हर उस मजदूर को पंजीकरण करवाना चाहिए जिनका पीएफ़ बीमा नहीं है. इससे आपको काफी हद तक मदद मिलेगी. ये पूरी तरह फ्री है. भविष्य में मजदूरों के लिए कोई भी योजना केंद्र सरकार लाएगी तो उसका सीधा लाभ इस कार्ड के जरिये मजदूरों को मिल जाएगा. यदि आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपना ई श्रम कार्ड जरूर बनवाएं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *