इंग्लिश बोलना कैसे सीखे How to learn Spoken English

English Bolna Kaise Sikhe इंग्लिश भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी अभिव्यक्ति का एक साधन बन गई है. यानि अगर आपको इंग्लिश बोलना आती है तो आप दूसरे देशों के लोगों के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं. अब समस्या ये है कि हम हिन्दी भाषी देश में रहते हैं जहां हमें इंग्लिश बहुत कम आती है और हम अपने आपको बहुत ही नर्वस फील कराते हैं. अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आपको नर्वस होने की कोई जरूरत नहीं है. आप बहुत ही आसानी से कुछ दिनों में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.

इंग्लिश बोलने के लिए शुरुवाती टिप्स  

इंग्लिश बोलने में कोई रॉकेट साइन्स नहीं है ये एक भाषा है जिस तरह हम हिन्दी बोलते हैं ठीक उसी तरह इंग्लिश भी है. किसी के मुंह से इंग्लिश सुनकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपको बिलकुल भी इंग्लिश नहीं आती है तो आप इसे आसानी से सीख सकते हैं. स्पोकन इंग्लिश सीखने के लिए शुरुवात में कुछ टिप्स याद रखें.

1) आत्मविश्वास रखें

इंग्लिश हमारी मातृभाषा नहीं है इसलिए हमें इंग्लिश नहीं आ रही है तो इसमें शर्म करने वाली या नर्वस होने वाली बात नहीं है. आप सामने वाले व्यक्ति  से हिन्दी में भी बात कर सकते हैं. सामने वाला क्या सोचेगा इसके बारे में न सोचें. आपको सामने वाले के बोलने के लहजे को समझना है कि वो किस तरह इंग्लिश बोलता है और उस लहजे को अपने जहन में रखना है. ताकि जब आप इंग्लिश बोलेंगे तो किस तरह बोलेंगे. आप अपने अंदर आत्मविश्वास रखें और सामने वाले से बात करें. आप पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी भी भाषा में बात करेंगे तो सामने वाले को अच्छा लगेगा.

2) आसान शब्दों से शुरू करें

अपने अंदर आत्मविश्वास जगाने के बाद आपको इंग्लिश सीखने पर काम करना है. इंग्लिश सीखने का सबसे बेसिक स्टेप होता है अपना शब्दकोश मजबूत करना. इसे करने के लिए आप शुरू में कुछ छोटे शब्द जैसे Please, Sorry, Thank You आदि शब्द कहाँ उपयोग होते हैं और कैसे उपयोग होते हैं इन्हें सीखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ इनका प्रयोग अपनी दिनचर्या में करें. आप इनका उपयोग अपने घर, ऑफिस, रास्तों, दुकान, होटल सब जगह कर सकते हैं क्योंकि भारत में सब इन्हें अच्छे से समझते हैं. अगर आप इन शब्दों का उपयोग करते हैं तो सामने वाले पर आपका एक अच्छा और पॉज़िटिव प्रभाव पड़ता है.

अब इन शब्दों के अलावा आप अपने रोज़मर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली कुछ चीजों के नाम इंग्लिश में बोलना सीखें. यदि आपको इनके इंग्लिश के नाम पता नहीं है तो आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको ऐप भी बताएँगे. अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आप साबुन, रुमाल, जूते, मोजे, चाय आदि चीजों को इंग्लिश में बोल सकते हैं. जैसे आप घर पर अपनी मम्मी से बोल सकते हैं “मम्मी सॉरी मैं भूल गया मेरे शूज कहाँ हैं, प्लीज मेरी हेल्प कर दीजिये” ऐसे शब्द आपकी मम्मी को भी समझ आएंगे और आप अपने शब्दों में इंग्लिश का उपयोग भी कर पाएंगे. इसी तरह आप अपने ऑफिस में भी इंग्लिश का उपयोग कर सकते हैं. जैसे आप ऑफिस में कोई काम पूरा नहीं कर पाये और आपके बॉस आपसे पूछ रहे हैं कि क्या वो काम पूरा हो गया तो आप कह सकते हैं “सॉरी सर मैं दूसरे वर्क में बिजी होने के कारण वो वाला असाइनमेंट कंप्लीट नहीं कर पाया” इंग्लिश बोलने की शुरुवात में पूरा वाक्य बनाने की गलती न करें क्योंकि इससे आप गलत इंग्लिश बोल सकते हैं और सामने वाला आपका मज़ाक बना सकता है. इससे काफी अच्छा ये है कि आप हिन्दी और इंग्लिश को मिक्स करके बोलें. सुनने वाले को काफी अच्छा लगेगा.

3) इंग्लिश कॉमिक्स पढ़ें

इंग्लिश सीखने का तीसरा स्टेप्स है कि आप बाजार में मिलने वाली इंग्लिश कॉमिक्स को पढ़ें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. इंग्लिश सीखने के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि ये काफी सस्ती होती है और इनमें फोटो के साथ सेंटेन्स होता है जिसे समझने में काफी ज्यादा आसानी होती है. आप कॉमिक्स में पहले फोटो देखें और फिर इन्हें बोलकर पढ़ें और समझें कि उसमें क्या लिखा है. पढ़ते वक़्त अनुवाद करने की गलती न करें क्योंकि इससे आपका दिमाग इंग्लिश बोलने से हट सकता है. आप मानसिक तौर पर ही ये समझने की कोशिश करें कि फोटो के हिसाब से ये सेंटेन्स क्या बोल रहा है. पढ़ने के दौरान बोलकर जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपका उच्चारण सही होगा और आपमें इंग्लिश बोलने का कोन्फ़िडेंस आएगा. कॉमिक्स में यदि कोई लाइन आपको अच्छी लगती है तो उसे अपनी निजी जिंदगी में उपयोग करने में बिलकुल न हिचकिचाये.

4) इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ें

चौथे स्टेप में आपको इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ना है. इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ने का ये मतलब नहीं है कि आप पहले ही दिन The Hindu या Times of India जैसे बड़े पेपर लेकर बैठ जाए. आप अपने शहर में मिलने वाले लोकल इंग्लिश न्यूज़ पेपर ले सकते हैं और उसमें जो आपके इन्टरेस्ट की खबरे हो उन्हें बोलकर पढ़ना शुरू करें. यदि इसमें कोई शब्द आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप उसका मतलब किसी एप के जरिये या गूगल के ट्रांसलेटर के जरिये जरूर पता करें ताकि आपका शब्दकोश मजबूत होता रहे. शुरू से लेकर आखिरी तक आप जितने इंग्लिश के शब्द सीख सकते हैं उन्हें सीखते रहें क्योंकि इंग्लिश में आपको हर शब्द का मतलब पता होना चाहिए.

5) ग्रामर सीखें

कई लोगों का कहना होता है कि इंग्लिश बोलने के लिए ग्रामर की जरूरत नहीं होती है. अगर सही कहा जाए तो ये बात गलत है क्योंकि अगर आपको ग्रामर नहीं आएगी तो आप इंग्लिश का सेंटेन्स नहीं बना पाएंगे और लोगों की नजरों में एक मज़ाक बनकर रह जाएंगे. अब इंग्लिश बोलने के लिए आपको ग्रामर तो सिखनी ही है लेकिन बहुत भयंकर वाली ग्रामर नहीं सिखनी है. आपको ग्रामर में ये सीखना है कि सेंटेन्स कैसे बनाए जाते हैं? कहाँ पर कौन सी चीज आती है जैसे वर्ब हेल्पिंग वर्ब, सबजेक्ट आदि. और इसके बाद आपको टेन्स सीखने हैं क्योंकि टेन्स ही आपको ये बताते हैं कि आपको किसी सेंटेन्स को किस तरह से बोलना है. इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए आपको किसी भारी-भरकम किताब को खरीदने की जरूरत नहीं है. आप यूट्यूब पर विडियो देखकर ये सारी चीजे आसानी से समझ सकते हैं.

6) इंग्लिश सब टाइटल वाली फिल्में या वेब सीरीज देखें

आजकल फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक तो सभी को होता है. अगर आपको भी है तो आप अपने पसंद की इंग्लिश फिल्म को सब टाइटल के साथ देखें. अगर आपको शुरू में समझने में दिक्कत हो रही है तो आप पहले उसका हिन्दी वर्जन देखें और फिर उसे इंग्लिश में सबटाइटल के साथ देखें. ऐसा करने से आपकी इंग्लिश स्पीकिंग बहुत ही अच्छी और फास्ट हो जाएगी. आप बहुत जल्दी सेंटेन्स बना पाएंगे और उसे बोल पाएंगे.

English Bolna Kaise Sikhe

इंग्लिश कहाँ से सीखें

अब कई लोग ये जानना चाहते हैं कि इंग्लिश कहा से सीखें. इंग्लिश सीखने के लिए कोई इंस्टीट्यूट जॉइन करें, कोई किताब ले आए, कोई App Download कर ले या फिर कुछ और कर लें. तो इंग्लिश को सीखने के लिए अगर आप किसी इंस्टीट्यूट को जॉइन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है. वहाँ आपको एक अच्छा माहौल मिल जाता है और आपके सारे डाउट भी क्लियर हो जाते हैं. लेकिन अगर आप वहाँ नहीं जा सकते है तो आप ऊपर दिये गए टिप्स फॉलो कर सकते हैं. कोचिंग में भी यही सब आपको बताया जाएगा. इसके अलावा आपको इंग्लिश कहाँ से सिखनी है तो इसके बारे में नीचे दिये गए पॉइंट्स को ध्यान रखें.

1) शुरू में आप इंग्लिश को किताबों से सीखने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आप निराश हो सकते हैं. इसमें दिक्कत ये है कि किताब में आपको कोई समझाने वाला नहीं है. इससे अच्छा ये है कि आप अपने आसपास ऐसी चीजों को देखें जिन पर इंग्लिश में कुछ लिखा हो. आप उसे पढ़ें और समझने की कोशिश करें.

2) इंग्लिश स्पीकिंग में इंग्लिश नॉवेल काफी सहायक होती हैं. इनमें काफी आसान भाषा में लिखा होता है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं. अगर हो सके तो कोई अच्छी सी नॉवेल खरीद कर लाये और उसे पूरा पढ़ें.

3) इंग्लिश सीखने के लिए आप इंग्लिश सबटाइटल वाली फिल्में जरूर देखें.

4) यूट्यूब पर जाकर ग्रामर सीखें

5) अपने मोबाइल में इंग्लिश से संबन्धित ऐप्स रखें.

इंग्लिश सीखने के लिए ऐप्स

यहाँ हम आपको इंग्लिश सिखने के लिए कुछ जरूरी ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए.

U Dictionary

अगर आपको शब्दों को ट्रांस्लेट करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है तो आपको U Dictionary App अपने मोबाइल में रखना चाहिए. इसमें आप किसी शब्द को लिखकर या फोटो खींचकर उसका हिन्दी अर्थ पता कर सकते हैं. इसमें उस शब्द की जगह पर दूसरे कौन से शब्द उपयोग किए जा सकते हैं ये भी पता चल जाता है.

Duolingo

इंग्लिश सीखने के लिए ये अभी तक की सबसे बेस्ट एप है. इसमें आप बेसिक लेवल से इंग्लिश को सीख सकते हैं. यदि आपके पास इंग्लिश में कोई बात करने वाला भी नहीं है तो ये एप आपसे खुद बुलवाता है और ये बताता है कि आप बोलने में कितनी गलतिया कर रहे हैं. इंग्लिश सीखने के लिए ये वाला एप भी आपके मोबाइल में होना काफी जरूरी है. 

English Tense Practice

इंग्लिश ग्रामर में Tense काफी महत्वपूर्ण होते हैं और ये काफी मुश्किल भी होते हैं. इन्हें आप यूट्यूब से सीख तो सकते हैं लेकिन प्रैक्टिस के लिए आप प्ले स्टोर से English Tense Practice App डाउनलोड कर सकते हैं और टेन्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

आप घर बैठे आसानी से बिना किसी इंस्टीट्यूट पर जाए इस तरह इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं. अगर आप ईमानदारी के साथ दिये गए टिप्स फॉलो करते हैं और अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में थोड़ा-थोड़ा करके इंग्लिश का उपयोग करना शुरू करते हैं तो यकीन मानिए की आप कुछ ही दिनों में काफी अच्छे से इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे. इंग्लिश बोलना ज्यादा कठिन नहीं है. आप बस अपने ऊपर विश्वास रखें कि आप जो बोल रहे हैं वो सही बोल रहे हैं. शुरुवात में थोड़ी गलतिया आपसे होंगी लेकिन बाद में आप बहुत अच्छे से इंग्लिश बोल पाएंगे. एक बात का ध्यान रखें की रोजाना इंग्लिश के नए-नए शब्द सीखते रहें. अगर आपने इन्हें सीखना बंद किया तो आप ज्यादा दिन तक अच्छी इंग्लिश नहीं बोल पाएंगे.

Spelling Mistakes के लिए बेस्ट हैं ये 10 Grammar Check Tools

English सीखने के Best Mobile Apps

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *