Floating Rate Savings Bonds क्या है, इनमें कैसे निवेश Investment करें?

Floating Rate Savings Bonds Investment Scheme In Hindi: अपने पैसे को Saving करने और उस पर Good Returns  पाने के लिए हम या तो अपने पैसे को कहीं Investment कर देते हैं या फिर Bank या Post Pffice में Fixed Deposit (FD) करवा लेते हैं. लेकिन बैंक और पोस्ट ऑफिस ने Fixed Deposit (FD) और Recurring deposits (RD) पर भी ब्याजदर (Rate of interest) को कम कर दिया है ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज वहाँ भी नहीं मिल पाता है. सरकार ने ज्यादा लाभ देने के लिए एक बॉन्ड योजना शुरू की है जिसमें आप अच्छा-खासा ब्याज कमा सकते हैं. इसका नाम फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड (Floating Rate Savings)है.

क्या है फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड? What is Floating Rate Savings Bonds

Floating Rate Savings Bonds मोदी सरकार द्वारा जारी बॉन्ड हैं जिन्हें आप बैंक के जरिये खरीद सकते हैं. इन बॉन्ड मे Investment करने पर आपको 7.15 फीसदी ब्याज मिल सकता है. RBI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बॉन्ड फ्लोटिंग रेट पर आधारित होंगे.

FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज

आमतौर पर हम अपने पैसों को सेव करने के लिए एफ़डी करवा लेते हैं. लेकिन Fixed Deposit पर हमें 5 से 6 प्रतिशत तक का ही ब्याज मिलता है और इसमें हमारा पैसा 6 से 7 सालों के लिए लॉक रहता है. आप Fixed Deposit से ज्यादा पैसा इस Bonds Scheme में कमा सकते हैं. इसमें आपको 7.15 प्रतिशत तक का Return सालाना मिल सकेगा.

रेट फ्लोटिंग बॉन्ड की शर्तें Rate Floating Bonds Terms

रेट फ्लोटिंग बॉन्ड खरीदने से पहले इसकी शर्तें जरूर जान लें.

– इसे सिर्फ भारत के नागरिक या HUF परिवार ही खरीद सकते हैं.

– इसमें आपको कम से कम 1000 रुपये का बॉन्ड खरीदना होता है. अधिकतम 1000 के मल्टीपल में कितना भी Investment किया जा सकता है.

– इस में निवेश किया पैसा आप 7 साल के बाद ही निकाल पाएंगे. अगर सीनियर सिटीजन ने निवेश किया है तो बीच में भी पैसा निकाल सकते हैं.

– इन बॉन्ड पर आपको सालभर में दो बार ब्याज मिलेगा. पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में. ये ब्याज सीधे आपको अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

– Floating Rate Saving Bond (FRS) पर मिलने वाली कमाई पर आपको Income Tax भी भरना होगा यदि वो इनकम टैक्स के दायरे मे आ रही है तो. ब्याज आमदनी पर Tax Deducted at Source (TDS) काटा जाएगा.

– ये बॉन्ड फिजिकल रूप में नहीं होंगे. बल्कि एलेक्ट्रोनिक रूप में आपके खाते में रहेंगे. समय पूरा होने पर आपको ब्याज के साथ आपके पैसे वापस मिल जाएंगे.

– इन बॉन्ड को आप दूसरे मार्केट में ट्रेड नहीं कर सकते.

– इन बॉन्ड का इस्तेमाल आप लोन लेने के लिए कोलैट्रल के रूप में भी नहीं कर सकते.

– बॉन्ड खरीदने वाला नॉमिनी बना सकता है लेकिन नॉमिनी के नाम पर Bonds Transfer नहीं कर सकता. बॉन्ड खरीदने वाले व्यक्ति की यदि मृत्यु हो जाती है तो बॉन्ड अपने आप ही नॉमिनी के नाम पर ट्रांसफर हो जाते हैं.

कैसे खरीदें बॉन्ड How to Buy Bonds

अगर आप इन बॉन्ड को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप किसी भी बैंक जैसे SBI, IDBI, Axis, HDFC आदि के द्वारा खरीद सकते हैं. अगर आप इन बॉन्ड को कैश देकर खरीद रहे हैं तो आप आप सिर्फ 20 हजार रुपये तक का Investment कर सकते हैं. लेकिन अन्य माध्यमों से निवेश करने पर आप चाहे जितना उतना निवेश कर सकते हैं.

Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App

SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *