Floating Rate Savings Bonds Investment Scheme In Hindi: अपने पैसे को Saving करने और उस पर Good Returns पाने के लिए हम या तो अपने पैसे को कहीं Investment कर देते हैं या फिर Bank या Post Pffice में Fixed Deposit (FD) करवा लेते हैं. लेकिन बैंक और पोस्ट ऑफिस ने Fixed Deposit (FD) और Recurring deposits (RD) पर भी ब्याजदर (Rate of interest) को कम कर दिया है ऐसे में आपको ज्यादा ब्याज वहाँ भी नहीं मिल पाता है. सरकार ने ज्यादा लाभ देने के लिए एक बॉन्ड योजना शुरू की है जिसमें आप अच्छा-खासा ब्याज कमा सकते हैं. इसका नाम फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड (Floating Rate Savings)है.
Contents
क्या है फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड? What is Floating Rate Savings Bonds
Floating Rate Savings Bonds मोदी सरकार द्वारा जारी बॉन्ड हैं जिन्हें आप बैंक के जरिये खरीद सकते हैं. इन बॉन्ड मे Investment करने पर आपको 7.15 फीसदी ब्याज मिल सकता है. RBI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बॉन्ड फ्लोटिंग रेट पर आधारित होंगे.
FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज
आमतौर पर हम अपने पैसों को सेव करने के लिए एफ़डी करवा लेते हैं. लेकिन Fixed Deposit पर हमें 5 से 6 प्रतिशत तक का ही ब्याज मिलता है और इसमें हमारा पैसा 6 से 7 सालों के लिए लॉक रहता है. आप Fixed Deposit से ज्यादा पैसा इस Bonds Scheme में कमा सकते हैं. इसमें आपको 7.15 प्रतिशत तक का Return सालाना मिल सकेगा.
रेट फ्लोटिंग बॉन्ड की शर्तें Rate Floating Bonds Terms
रेट फ्लोटिंग बॉन्ड खरीदने से पहले इसकी शर्तें जरूर जान लें.
– इसे सिर्फ भारत के नागरिक या HUF परिवार ही खरीद सकते हैं.
– इसमें आपको कम से कम 1000 रुपये का बॉन्ड खरीदना होता है. अधिकतम 1000 के मल्टीपल में कितना भी Investment किया जा सकता है.
– इस में निवेश किया पैसा आप 7 साल के बाद ही निकाल पाएंगे. अगर सीनियर सिटीजन ने निवेश किया है तो बीच में भी पैसा निकाल सकते हैं.
– इन बॉन्ड पर आपको सालभर में दो बार ब्याज मिलेगा. पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में. ये ब्याज सीधे आपको अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
– Floating Rate Saving Bond (FRS) पर मिलने वाली कमाई पर आपको Income Tax भी भरना होगा यदि वो इनकम टैक्स के दायरे मे आ रही है तो. ब्याज आमदनी पर Tax Deducted at Source (TDS) काटा जाएगा.
– ये बॉन्ड फिजिकल रूप में नहीं होंगे. बल्कि एलेक्ट्रोनिक रूप में आपके खाते में रहेंगे. समय पूरा होने पर आपको ब्याज के साथ आपके पैसे वापस मिल जाएंगे.
– इन बॉन्ड को आप दूसरे मार्केट में ट्रेड नहीं कर सकते.
– इन बॉन्ड का इस्तेमाल आप लोन लेने के लिए कोलैट्रल के रूप में भी नहीं कर सकते.
– बॉन्ड खरीदने वाला नॉमिनी बना सकता है लेकिन नॉमिनी के नाम पर Bonds Transfer नहीं कर सकता. बॉन्ड खरीदने वाले व्यक्ति की यदि मृत्यु हो जाती है तो बॉन्ड अपने आप ही नॉमिनी के नाम पर ट्रांसफर हो जाते हैं.
कैसे खरीदें बॉन्ड How to Buy Bonds
अगर आप इन बॉन्ड को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप किसी भी बैंक जैसे SBI, IDBI, Axis, HDFC आदि के द्वारा खरीद सकते हैं. अगर आप इन बॉन्ड को कैश देकर खरीद रहे हैं तो आप आप सिर्फ 20 हजार रुपये तक का Investment कर सकते हैं. लेकिन अन्य माध्यमों से निवेश करने पर आप चाहे जितना उतना निवेश कर सकते हैं.
Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका