Free 4k Video Download कैसे करे 5 बेस्ट वेबसाइट

Youtube कई लोगों का करियर बन गया है. यूट्यूब पर लोग वीडियो को रेकॉर्ड करके और उसे एडिट करके अपलोड करते हैं. वीडियो को एडिट करते समय हमें कई तरह के फोटो और वीडियो की जरूरत पड़ती है. फोटो तो आपको Google पर मिल जाते हैं लेकिन विडियो ढूँढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि वीडियो पर उस व्यक्ति का Copyright हो जाता है.

ऐसे में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की तलाश रहती है जो आपको Copyright Free Video दे सके. ताकि आप इनका इस्तेमाल करके अपने वीडियो को अच्छे से बना सके. इस लेख मे हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप Copyright Free वीडियो Download कर सकते हैं और उन्हें उपयोग कर सकते हैं. 

Pexels

Free 4K Stock Videos इन्टरनेट पर यदि सबसे अच्छी Free Stock Video वेबसाइट की बात की जाए तो Pexel उसमें नंबर वन पर आती है. इसकी वजह है कि इस पर आपको अन्य वेबसाइट से ज्यादा वीडियो और फोटो मिल जाते हैं जो Copyright और Royalty free होते हैं. इस पर वीडियो सर्च करना भी काफी आसान होता है. जैसे आपको जिम में कसरत करते हुए लोगों के विडियो चाहिए तो आपको लिखना है Gym और आपके सामने Gym के कई सारे वीडियो आ जाएंगे. इस वेबसाइट पर ये जरूरी नहीं कि आप अकाउंट बनाएँ. आप बिना अकाउंट बनाए भी सीधे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर मौजूद वीडियो रॉयल्टी फ्री हैं जिन्हें आप बिना किसी चिंता के उपयोग कर सकते हैं.

Pexels.com पर आपको विडियो के साथ बहुत अच्छे फोटो भी मिलते हैं. अगर आपको किसी टॉपिक से संबन्धित अच्छी क्वालिटी के फोटो चाहिए तो आप सीधे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इन सभी के अलावा यदि आप कुछ अच्छे विडियो शूट करते हैं और आप चाहते हैं कि लोग उन्हें उपयोग करें तो आप उन्हें अकाउंट बनाकर Pexels पर अपलोड भी कर सकते हैं.

Pixabay

Video Download करने के मामले में जो दूसरी वेबसाइट सबसे ज्यादा उपयोग होती है वो है Pixabay. ये एक काफी अच्छी वेबसाइट है और इस पर आपको काफी सारे royalty free video मिल जाते हैं जिन्हें आप अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप इन विडियो को 4K में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Pixaby.com पर अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे आप अपने जीमेल आईडी या फिर फेसबुक के जरिये बना सकते हैं. यहाँ पर विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बस सर्च करना है. जैसे आपको Yoga से संबन्धित विडियो चाहिए तो Yoga सर्च कीजिये. इसके बाद फिल्टर में Video को सिलेक्ट कीजिये. आपके सामने Yoga से संबन्धित सभी Copyright Free Video आ जाएंगे. इन्हें आप अलग-अलग क्वालिटी में अपनी सुविधा के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं.

Pixabay पर आप सिर्फ विडियो ही नहीं डाउनलोड कर सकते बल्कि आप इस पर बहुत अच्छी क्वालिटी में Photo, Vector, Illustrations डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर आपको काफी अच्छी क्वालिटी में फ़ोटोज़ मिलती है जो Video Editing में या फिर अन्य जगह पर काफी काम में आती हैं. अगर आप Graphic Designer हैं तो भी ये वेबसाइट आपके काफी काम की है.

Videezy

Free Stock Video के लिए Videezy भी एक काफी अच्छी वेबसाइट है. यहाँ पर आप आसानी से Copyright free video download कर सकते हैं. यहाँ से विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बस जिस चीज का विडियो चाहिए उसे सर्च बार में लिखें और सर्च करें. आपके सामने उस टॉपिक से संबन्धित कई सारे विडियो आ जाएंगे. आपको उनमे से जो अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हैं और ओपन कर सकते हैं. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें.

Download पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ सेकंड का इंतज़ार करना है. इसके बाद विडियो अपने आप डाउनलोड होने लग जाएगा. यहाँ से विडियो डाउनलोड करने के बाद यदि आप उस विडियो का उपयोग करते हैं तो आपको उन्हें Credit देना पड़ेगा. Videezy.com की पॉलिसी में ये साफ लिखा है कि आपको Credit जरूर देना है. Credit देते समय क्या लिखना है ये आपको विडियो डाउनलोड करते वक़्त बता दिया जाता है. यहाँ पर सभी विडियो एचडी या 4K में मिलते हैं. आप इन्हें यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

यहाँ पर आप विडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी में बैकग्राउंड डाउनलोड कर सकते हैं. जिनका उपयोग आप विडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिज़ाइनिंग के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप अच्छी क्वालिटी में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं जिनका उपयोग भी आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग और विडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं.

Videvo

Videvo.com भी एक काफी अच्छी वेबसाइट है Video download करने के लिए. लेकिन इस पर आपको दिक्कत ये होगी कि आपको कई सारे विडियो फ्री में नहीं मिल पाएंगे. आपको इसके विडियो डाउनलोड करने के लिए इसके प्लान को खरीदना होगा. यहाँ पर आपको HD से लेकर 4K तक की क्वालिटी में विडियो मिल जाते हैं.

यहाँ Stock विडियो के अलावा आप फ़ोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको विडियो एडिटिंग के लिए मोशन ग्राफिक की जरूरत है तो आप उसे भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आपको विडियो एडिटिंग के लिए म्यूजिक या फिर साउंड इफैक्ट की जरूरत पड़ती है तो आप उसे भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर विडियो एडिटिंग के लिए काफी सारी चीजे हैं लेकिन आप यहाँ से फोटो डाउनलोड नहीं कर सकते.

Mixkit

अगर आप एक विडियो एडिटर है तो आपके लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट Mixkit.co है. इसके बेस्ट होने के पीछे कारण ये है की आपको एक विडियो एडिटर के तौर पर जिन चीजों की जरूरत रहती है वो सब यहाँ फ्री में मिल जाता है. आपको उसे अलग-अलग जगह पर ढूँढने और उसे सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  इस वेबसाइट पर आप काफी आसानी से फ्री विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लावा आप म्यूजिक, साउंड इफैक्ट और वीडियो टैंपलेट डाउनलोड कर सकते हैं.

वीडियो टैंपलेट में आप Premier Pro, After Effect, Final Cut Pro के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. यानि आपको जिस सॉफ्टवेयर पर वीडियो एडिटिंग करनी है उसके लिए यहाँ बनी-बनाई video template मिल जाती है. जिसमें आप लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं , Title Download कर सकते हैं. इसके अलावा भी यहाँ काफी कुछ है. आपको बस अपनी जरूरत के हिसाब से सर्च करना है. रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

MP3 Song या HD Videos Download करने के लिए बेस्ट है Snaptube App

Free Photo Download कैसे करें जानिए Best Free Photo Website के बारे में

ये थी इन्टरनेट की कुछ खास वेबसाइट जो एक वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए काफी जरूरी हैं. इन वेबसाइट से आप फ्री में Video, Photo, Music Sound Effect और विडियो टैंपलेट डाउनलोड कर सकते हैं. ये सभी वेबसाइट ऐसी हैं जहां आपको सभी चीजे फ्री में मिलती है. कुछ वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है तो कुछ पर नहीं. बाकी आपका काम यहाँ पूरी तरह फ्री होता है. आपको कॉपी राइट का झंझट भी नहीं रहता

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *