Free Photo Download कैसे करें जानिए Best Free Photo Website के बारे में

Google से Free Photo Download कैसे करें? गूगल पर Free Image Download Website कौन सी है? काफी सारे लोग जो ग्राफिक डिज़ाइनिंग और ब्लॉगिंग से संबन्धित कार्य करते हैं उन्हें Free Image Download करने की जरूरत होती है. यदि आप Free Image Website के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में आप उन सभी वेबसाइट के बारे में जान पाएंगे जहां से आप फ्री फ़ोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं.

काफी सारे कामों के लिए Free और Royalty free image की जरूरत होती है. ऐसे में हर कोई सोचता है कि उसे Royalty free photos कहाँ से मिलेंगे. ये काफी जरूरी भी होते हैं क्योंकि किसी फोटो को खरीदना एक आम व्यक्ति के लिए काफी महँगा साबित हो सकता है. 

Royalty free image download करने वाली कई वेबसाइट हैं जो आपके लिए फ्री इमेज उपलब्ध कराते हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने की भी जरूरत नहीं होती है. इसलिए ये काफी उपयोगी हैं.

Royalty Free Image क्यों Download करें?

इन्टरनेट पर उपलब्ध होने वाली हर फोटो जरूरी नहीं कि उसे सब उपयोग कर सके. जो व्यक्ति उस फोटो को क्लिक करता है या किसी ग्राफिक को बनाता है उस पर उस व्यक्ति का अधिकार होता है. ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति यदि उन फ़ोटोज़ को उपयोग करता है अपने कार्य के लिए तो उसे उसके पैसे चुकाने होते हैं.

काफी सारे लोग इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति की Copyright वाली फ़ोटोज़ का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है. यदि  कोई व्यक्ति ऐसा करता भी है तो जिस व्यक्ति ने उन फ़ोटोज़ को क्लिक किया है या उस ग्राफिक को डिज़ाइन किया है वो इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. इसलिए या तो आप उस फोटो को खरीदकर इस्तेमाल करें या फिर Royalty Free Image Download कर इस्तेमाल करें.

Google से Free Image कैसे Download करें?

Google Image पर जाकर कोई Keyword डालकर आप उससे संबन्धित फ़ोटोज़ देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि इस पर आने वाली हर फोटो को आप अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सके. इसलिए Google पर भी Royalty Free Image Download करने के लिए एक अलग ऑप्शन होता है. 

आप अपने किसी क्रिएटिव के लिए अच्छे फ़ोटोज़ की तलाश गूगल पर कर रहे हैं तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं. इससे आपको Royalty Free Image मिलेंगे.

– सबसे पहले Google Image पर जाएं.

– इसके बाद आप जिस टॉपिक की फ़ोटोज़ चाहते हैं उसे यहाँ लिखकर सर्च करें.

– अब आपके सामने वो सभी फ़ोटोज़ आ जाएंगी जिन्हें आपने सर्च किया है.

– Search Bar के नीचे ही आपको Tools का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने एक Additional Menu खुल जाएगा.

– इसमें आपको Usage Right का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करें.

– इसमें आपको Creative Common License का ऑप्शन नजर आएगा, इसे सिलेक्ट करें.

– अब आपके सामने सभी Royalty Free Image सामने आ जाएगी. आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

यहाँ पर Creative Common License का मतलब ये होता है कि आप इन इमेज को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ पर एक बात का और ध्यान रखें की आप जो भी इमेज डाउनलोड करें उसे जैसे का तैसा इस्तेमाल न करें. आप उसमें कुछ मोडिफिकेशन करें, जैसे आप उसमें टेक्स्ट लिख सकते हैं, उसके साथ एक और इमेज लगा सकते हैं. इस तरह के बदलाव करके उपयोग करें. इससे आप Google पर फिर से उसे Reupload कर सकते हैं. 

Best Royalty Free Image Download Website

आप गूगल की मदद से तो royalty free image download कर सकते हैं लेकिन कभी-कभी Google पर आपको अपनी मर्जी के मुताबिक क्रिएटिव फ़ोटोज़ नहीं मिलती है. इन्हें आप कुछ खास वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं और वहाँ से इन्हें डाउनलोड करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1) Pexel

Free Stock Photos Download करने के लिए एक बढ़िया वेबसाइट www.pexels.com है. इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस पर आप सिर्फ गूगल की तरह सर्च करके अपने पसंद के फ़ोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आप High Quality Free Image Download कर सकते हैं. इस पर मिलने वाली अधिकतर फोटोज Royalty Free होती है. जिन्हें आप सिर्फ क्रेडिट देकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Pexel एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप फ्री फ़ोटोज़ तो डाउनलोड कर ही सकते हैं साथ ही ढेर सारे Royalty free video भी डाउनलोड कर सकते हैं. इससे फोटो डाउनलोड करना काफी आसान है. क्योंकि इस पर फोटो डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन आसानी से मिल जाता है. आप फोटो को किसी भी साइज में डाउनलोड कर सकते हैं.

2) Pixabay

Free Stock Photos के लिए एक और बेहतरीन वेबसाइट www.pixabay.com है. ये वेबसाइट बेहतरीन Stock Photos को आपके लिए फ्री में उपलब्ध कराती है. यहाँ पर आपको गूगल की तरह ही फ़ोटोज़ की खोज करनी होती है और फिर आप उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Pixabay पर आप Free Photos Download करने के अलावा Free Video Download भी कर सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पर Royalty Free Music और sound effect download करने की सुविधा भी मिलती है.

3) Freepik

Graphic Designing का काम करने वालों को कम समय में अच्छे डिज़ाइन बनाने होते हैं. इसके लिए उन्हें बेहतरीन डिज़ाइन आइडिया की जरूरत होती है. इसके अलावा उन्हें अच्छे फ़ोटोज़ की जरूरत भी होती है जिसके जरिये वे ग्राफिक डिज़ाइन कर पाएं.

इन सब कामों के लिए एक बढ़िया वेबसाइट www.freepik.com है. ये एक वेबसाइट है जहां आपको हर तरह के Design देखने को मिलते हैं. आप यहाँ पर विजिटिंग कार्ड, बैनर, ब्रोशर, आईडी कार्ड, शादी के कार्ड हर तरह के डिज़ाइन देख सकते हैं और अपने काम में उपयोग ले सकते हैं.

फ्री फ़ोटोज़ डाउनलोड करने के लिए भी ये एक बढ़िया वेबसाइट है. यहां पर आप अलग-अलग साइज में काफी अच्छे फ्री फ़ोटोज़ डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप जो Design Download करते हैं वो Illustrator file में डाउनलोड होते हैं जिन्हें आप Modify भी कर सकते हैं. 

4) Unsplash

Free Image Download करने के लिए एक बढ़िया वेबसाइट Unsplash है. इस पर आप सर्च करके फ़ोटोज़ देख सकते हैं और साथ ही उन्हे डाउनलोड भी कर सकते हैं. यहाँ पर आप अलग-अलग साइज में फोटोज को डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर अधिकतर फ़ोटोज़ फ्री हैं और Copyright से दूर हैं. इन्हें आप बिना किसी टेंशन के क्रेडिट देकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

5) FreeImages

Free Image Download करने के लिए एक और बेहतरीन वेबसाइट www.freeimages.com है. इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पसंद के फोटो को सर्च करें. इसके बाद उस टॉपिक से संबन्धित फोटो आपके सामने आ जाएगी. उनमें से आप अपनी पसंद के फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन सभी प्लेटफॉर्म से आप फ्री फ़ोटोज़ को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. 

FAQ

Copyright Photos क्या होते हैं?

Copyright Photos उन Photos को कहा जाता है जिन्हें आप उस फोटो को क्लिक करने वाले व्यक्ति या संस्था की परमिशन के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते. इन पर उस व्यक्ति या उस संस्था का अधिकार होता है जिसे उस व्यक्ति या संस्था ने कैप्चर या क्लिक किया है.

मान लीजिये किसी जानवर की फोटो को किसी TV Channel के कैमरामैन द्वारा क्लिक किया गया है तो उस पर अधिकार उस टीवी चैनल का रहेगा. कोई व्यक्ति यदि उस फोटो को निजी या व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करता है तो उस पर वो चैनल कानूनी कार्यवाही कर सकता है. 

Royalty Free Photos क्या होते हैं?

Royalty Free Photos उन फोटो को कहते हैं जिन्हें किसी व्यक्ति के द्वारा क्लिक तो किया गया है लेकिन वो सभी को ये परमिशन दे रहा है कि सब लोग उसके द्वारा क्लिक किए गए फोटो का इस्तेमाल कर सके. 

इस तरह के फ़ोटोज़ को आप फ्री में इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन आपको हमेशा उस व्यक्ति को क्रेडिट देना चाहिए जिसने फोटो को क्लिक किया है. 

Free Photos का उपयोग कैसे करें?

फ्री फ़ोटोज़ का उपयोग करते वक़्त थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो आप मुसीबत में आने से बच सकते हैं. आप जब भी फ्री फोटो का उपयोग करें तो फोटो के नीचे टेक्स्ट में उस व्यक्ति क्रेडिट दें, जिसने वो फोटो क्लिक की है. इससे लोगों को भी पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने फोटो खींची थी. उसका नाम हो जाएगा और आपका काम हो जाएगा.

इसके अलावा जब भी आप फ्री फ़ोटोज़ का उपयोग करते हैं तो उसे वैसी की वैसी ही उपयोग न करें. आप उसमें थोड़ा सा बदलाव जरूर करें. इससे गूगल की नजरों में वो फोटो नई बन जाती है और वो आपकी साइट को प्रिफ्रेंस देता है. ये आपके लिए काफी अच्छा होता है.

क्या फ्री फोटो का उपयोग सेफ है?

व्यावसायिक तौर पर फ्री फ़ोटोज़ का या फ्री क्रिएटिव का उपयोग करने से बचना चाहिए. क्योंकि फ्री इस्तेमाल करने में भी कुछ शर्तें होती है, जिन्हें आप क्रिएटिव में पूरी नहीं कर पाते हैं. 

आप कोई क्रिएटिव बना रहे हैं तो उसमें आप आइडिया ले सकते हैं उसे कॉपी करने की कोशिश न करें. फ़ोटोज़ भी आप फ्री वाली व्यावसायिक तौर पर बड़े लेवल पर ज्यादा इस्तेमाल न करें. 

जब आप बड़े लेवल पर कमर्शियल चीजों के लिए फ़ोटोज़ का उपयोग करते हैं तो आपको इमेज खरीदकर ही उपयोग करनी चाहिए. ऐसा करने से आप कानूनी कार्यवाही से बच सकते हैं. 

क्या Google Image की फ़ोटोज़ फ्री होती है?

गूगल पर मिलने वाली हर इमेज फ्री नहीं होती. गूगल पर से आप किसी भी इमेज को डाउनलोड तो कर सकते हैं लेकिन व्यावसायिक तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसलिए सोच-समझकर फ्री इमेज का इस्तेमाल करें. 

Professional Photographer Kaise Bane फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?

Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

Google Photos क्या है,गूगल फ़ोटोज़ से Photo Recovery कैसे करें?

PC के लिए बेहतरीन फोटो एडिटर है PhotoScape, जानिए कैसे करता है काम

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *