Google Chrome में हुए नए बदलाव, Cookies और Tab हुए अपडेट

इन्टरनेट सर्फिंग (Internet Surfing) के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला Browser है ‘Google Chrome’. इसकी वजह है की इसका इंटरफेस काफी आसान है और इस पर हर चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है जो Google पर है. गूगल क्रोम (Google Chrome) थोड़े-थोड़े समय में बदलाव (Update Released) करता रहता है जो यूजर्स की सहूलियत के लिए किए जाते हैं. हाल ही में कुछ बड़े बदलाव (Google Chrome Browser Security Features Update) किए हैं जिसके जरिये आपको इन्टरनेट सर्फिंग में आसानी होगी ओर साथ ही गूगल क्रोम ओर ज्यादा सुरक्षित होता.

Google Chrome Group Tabs

पहले आप ढेर सारे टैब खोल लेते थे तो आपको समझ नहीं आता था की कौन सा Tab किस चीज के लिए खोला था. अब आप सभी टैब का एक Group बना सकते हैं. आप चाहे तो कुछ खास विषय के टैब बना सकते हैं जैसे सोशल मीडिया. इसके जरिये आप इस ग्रुप में जोड़ी गई सभी टैब को एक क्लिक में ओपन कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए टैब पर जाइए और Right Click कीजिये. इसके बाद Add to New Group के ऑप्शन को चुनिये.

Google Chrome Incognito Mode

क्रोम ने अपने इंकॉग्निटो मोड (Private Browsing) में भी काफी Update किए हैं. इनमें नया Safe Browsing Mode दिया गया है जिसके चलते फिशिंग, मालवेयर और अन्य साइबर अटैक से बचा जा सकेगा. Incognito Mode में पहले से ज्यादा प्राइवसी मिलेगी. इस मोड में Third Party Cookies को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी रहेगा.

Password Leaked

Internet पर सबकुछ Password का खेल है. अगर किसी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता चल गया तो वो आपके बारे में काफी कुछ जान सकता है. Google Chrome ने एक ऐसा फीचर ईजाद किया है जिसके जरिये ये पता चल पाएगा की आपका Password Leaked तो नहीं हुआ. इसके अलावा Chrome अब Barcode को डिटेक्ट करेगा.

How to Use Google Chrome New Updates – नए अपडेट कैसे इस्तेमाल करें

नए अपडेट इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Browser को Update करना पड़ेगा. नए वाले Update Google Chrome Version 83.0.4103.61 Version में उपलब्ध हैं. अगर आप अपने क्रोम को अपडेट करना चाहते हैं तो अपने ब्राउज़र के राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें जो मेनू की तरह हैं. या यह लिंक chrome://settings/help गूगल क्रोम के एड्रेस बार मे टाइप करे.

इसमें आखिरी में आपको Help का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. Help के अंदर आपको About Google Chrome का Option दिखाई देगा. यहाँ पर आपको नजर आएगा की आप कौन से वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप पुराने किसी वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अपडेट कर लें. अपडेट करने के बाद ये सभी सेटिंग आपके क्रोम पर अपने आप लागू हो जाएगी.

Set New Cookies? नई कुकीज़ सेटिंग कैसे करें?

नई कुकीज़ सेटिंग करने के लिए क्रोम में बेहतरीन फीचर दिया हुआ है. New Version में यूजर्स किसी भी साइट के लिए Cookies को Manage कर सकते हैं और चाहे तो उन्हें Delete कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्रोम की सेटिंग में जाना होगा. यहाँ आपको लेफ्ट साइड में Privacy and Security नाम का Option दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. इसके अंदर आपको Cookies and Site Data का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. इसमें जाकर आप चाहे उस साइट के लिए कुकीज़ को ब्लॉक कर सकते हैं.

Google Chrome Browser के नए फीचर्स काफी कमाल के हैं. अगर आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी फायदा होता है. वैसे भी समय के साथ हमें अपने Software को अपडेट कर लेना चाहिए ताकि वो अच्छे से काम कर सके.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *