Google दे रहा कमाई का मौका Task Mate Service घर बैठे कमाएं

Google Task Mate Service Google से पैसा कमाने के लिए गूगल के कई सारे प्लेटफॉर्म है जैसे YouTube, Google AdSense, Google AdMob आदि. लेकिन इन सभी के लिए या तो आपको विडियो बनाना पड़ेगा या फिर अपनी वेबसाइट बनाकर Content Publish करना पड़ेगा. लेकिन अब गूगल पर पैसा कमाने के लिए आपको ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि गूगल एक ऐसी सर्विस लेकर आ रहा है Google Task Mate Service Kya Hai जिस पर आप सिर्फ कुछ टास्क पूरे करके पैसा कमा सकते हैं.

गूगल टास्क मेट सर्विस Google Task Mate Service

गूगल अब भारतीय यूजर्स को पैसा कमाने का मौका दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में Task Mate service की टेस्टिंग कर रही है. इस सर्विस के जरिये यूजर्स को गूगल कि तरफ से स्मार्टफोन पर ही कुछ टास्क मिलेंगे जिन्हें पूरा करना होगा. यदि आप इन टास्क को पूरा कर पाये तो इसके बदले में आपको गूगल भुगतान करेगा. इसे आप काफी हद तक Google Opinion Rewards App के जैसा मान सकते हैं. लेकिन ओपिनियन पर आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते थे यहाँ पर आपको टास्क पूरे करने होंगे.

भारत में कब लॉंच होगा टास्क मेट

 को अभी तक भारत में लॉंच नहीं किया गया है. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अभी तक टेस्टिंग फेज में है. इसका एक्सेस फिलहाल कुछ लोगों तक ही सीमित है. जिन लोगो के पास इसकी रेफरल लिंक और कोड है अभी वही लोग इसका उपयोग कर पा रहे हैं और गूगल टास्क मेट को डाउनलोड कर पाएंगे.  भारत में टास्क मेट काफी जल्दी लॉंच हो सकता है. आधिकारिक रूप से गूगल खुद इसकी घोषणा इसे लॉंच करने से पहले करेगा.

टास्क मेट से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money from Task Mate?

How to Make Money from Task Mate? टास्क मेट में आप काफी आसानी से पैसे कमा पाएंगे. पैसे कमाने के लिए आपको बस कुछ टास्क पूरे करने होंगे जो गूगल की तरफ से दिये जाएंगे.

– इसके लिए आपको एक इंटरफेस मिलेगा जिसमें आपको Task Nearby सर्च करना होगा और ये तय करना होगा कि आप उस काम को पूरा करना चाहते हैं.

– गूगल द्वारा दिये जाने वाले Task Business से संबन्धित, Technology से संबन्धित या किसी भी चीज से संबन्धित हो सकते हैं.

– अंदाजा लगाया जा रहा है कि गूगल इन टास्क के जरिये गूगल मैप पर रिव्यू, किसी खास चीज से संबन्धित विडियो या कंटैंट पब्लिश करने, किसी खास जगह कि फोटो को Google पर अपलोड करना, कहीं जाकर गूगल पे से पेमेंट करने जैसे टास्क दे सकता है. या फिर आपको कोई गाना Youtube पर सुनने के लिए कह सकता है. गूगल अपने सर्च इंजन से संबन्धित कोई भी टास्क आपको दे सकता है जिससे आप गूगल के साथ इंगेज रहे.

– टास्क को पूरा करने के लिए गूगल आपको कितना समय देगा इसकी कोई सीमा के बारे में जानकारी अभी तक आई नहीं है. स

– गूगल द्वारा आपको जो टास्क दिया जाएगा उसे पूरा करके आप पैसा कमा पाएंगे और उसे अपने Wallet, UPI Account, Bank Account में ले पाएंगे.

गूगल का टास्क मेट फीचर भारतीयों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है क्योंकि भारत में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट है. कई लोग फोन से ही पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसे में उनके लिए ये काफी बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. लोग अपने फ्री टाइम में टास्क मेट के टास्क पूरे करके थोड़ा-बहुत पैसा कमाएंगे तो उन्हें काफी मदद मिल सकती है.

AdMob क्या है, AdMob से Ad Unit कैसे बनाएं? AdMob Se Paise Kaise Kamaye

Podcast क्या होता है, Podcast से पैसे कैसे कमाएं?

MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?

Google Play Store पर Apps कैसे Publish करें कितनी होती है कमाई ?

Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

हालांकि किसी टास्क को पूरा करने पर गूगल उन्हें कितना पैसा देगा इस बात कि जानकारी अभी तक गूगल ने रिविल नहीं की है. लेकिन जो भी हो गूगल का ये फीचर कमाल का होने वाला है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *