Hero MotoCorp Story : कैसे शुरू हुई देश के सबसे बड़ी बाइक कंपनी, कौन हैं पवन मुंजाल?

Pawan Munjal इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसकी वजह उनके घर पर आईटी की रैड पड़ना. इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट को उन पर संदेह है इसलिए उनके घर और दफ्तर पर आईटी की रैड पड़ी है. पवन मुंजाल का देश की सबसे बड़ी बाइक कंपनी Hero MotoCorp से गहरा नाता है. जिसके चलते वे काफी सुर्खियों में है.

 

Hero MotoCorp देश की सबसे बड़ी बाइक कंपनी है. Hero कैसे देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी? Hero की सफलता की क्या कहानी है? (Hero MotoCorp Success Story) पवन मुंजाल का Hero MotoCorp से क्या रिश्ता है? Hero MotoCorp के मालिक कौन है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

Hero MotoCorp का इतिहास (History of Hero MotoCorp in Hindi) 

देश का कोई भी व्यक्ति हो, हर व्यक्ति ने अपने आसपास Hero की बाइक जरूर देखी है. भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखने वाली बाइक Hero की बाइक है. Hero भारत की काफी पुरानी कंपनी है और इसका इतिहास भी काफी पुराना है. विदेशी कंपनी के सहयोग से शुरू हुई ये कंपनी आज देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बन चुकी है. तो चलिये जानते हैं Hero कंपनी की शुरुआत कैसे हुई.

Hero MotoCorp शुरू से ही Hero-Honda या Hero MotoCorp नहीं थी. जिस कंपनी को आज आप Hero MotoCorp के रूप में देखते हैं उस कंपनी को साल 1956 में बृजमोहन लाल मुंजाल (BrijMohan Lal Munjal) तथा अन्य मुंजाल भाइयों के द्वारा शुरू किया गया था. उस समय इस कंपनी का नाम Hero Cycle था और ये कंपनी साइकिल बनाती थी. उस जमाने में Hero Cycle देश की शान हुआ करती थी.

साल 1984 में Hero Cycle ने जापानी कंपनी Honda के साथ मिलकर बाइक बनाना शुरू किया. तब इस कंपनी का नाम Hero-Honda रखा गया होगा. जिसे कुछ सालों पहले आपने देखा होगा. इनकी पहली बाइक Hero Honda CD 100 थी. ये बाइक अपने जमाने की सबसे फेमस बाइक थी और काफी सारे लोगों ने इसे खरीदा था.

Hero-Honda के अलग होने की कहानी (Hero and Honda Success Story) 

आपने देखा होगा कि पहले Hero-Honda नाम से बाइक मार्केट में दिखती थी लेकिन आजकल बाइक या तो Hero के नाम से दिखती है या फिर Honda के नाम से.

असल में पहले ये दोनों कंपनियाँ मिलकर बिजनेस को चला रही थी. Honda के पास कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. लेकिन साल 2010 में दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी. Hero ने ऐलान किया कि वह Honda के 26 प्रतिशत शेयर खरीद लेगा. तथा Honda को प्रॉडक्ट पर Royalty देते रहेगा.

इनके बीच जो एग्रीमेंट था उसे खत्म करने के बाद दोनों कंपनियाँ अलग हो गई. जिसके बाद Hero और Honda दो अलग-अलग कंपनियाँ बन गई. अब दोनों कंपनियों की अलग पहचान है और दोनों कंपनियाँ बाइक के अलग-अलग मॉडल को लांच करती हैं. साल 2011 के बाद से दोनों कंपनियाँ अलग-अलग कारोबार कर रही हैं.

पवन मुंजाल का Hero MotoCorp से क्या रिश्ता है? (Pawan Munjal Story in Hindi) 

पवन मुंजाल Hero Cycles के संस्थापक बृजमोहन लाल के बेटे हैं. साल 1956 में पवन मुंजाल का जन्म हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 65 वर्ष है. पवन मुंजाल ने अपनी पढ़ाई दून स्कूल से की. जिसके बाद एनआईटी कुरुक्षेत्र से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की.

साल 1980 में पवन मुंजाल ने Director के रूप में Hero Honda को जॉइन किया. इसके बाद पवन ने कई क्रांतिकारी कदम उठाए जिससे कंपनी को असली पहचान मिली. Hero और Honda के अलग होने के पीछे भी पवन मुंजाल ने काफी प्रयत्न किए थे.

Hero MotoCorp के मालिक कौन हैं? (Who is Owner of Hero MotoCorp?) 

Hero कंपनी को सबसे शुरू में स्थापित करने वाले व्यक्ति बृजमोहन लाल तथा उनके तीन भाई थे. इसके बाद Hero ने Honda से हाथ मिलाया. तब ये दोनों कंपनियाँ ही इसकी मालिक थी. लेकिन अलग होने पर इस कंपनी के मालिक के तौर पर पवन मुंजाल को जाना जाता है.

पवन मुंजाल नेटवर्थ (Pawan Munjal Networth) 

देश के सबसे अमीर आदमी पवन मुंजाल नहीं है लेकिन उनकी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी देश की सबसे बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी है. आंकड़ों के मुताबिक देश के 40 प्रतिशत लोगों के पास Hero की बाइक है. पवन मुंजाल Forbes के अनुसार देश के 54वे सबसे अमीर व्यक्ति है. पवन मुंजाल की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार इनके पास 3.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

पवन मुंजाल के अन्य बिजनेस (Pawan Munjal Business) 

पवन मुंजाल Hero MotoCorp के मुख्य प्रतिनिधि हैं. लेकिन इसी के साथ पवन मुंजाल कुछ और बिजनेस में भी शामिल हैं.

1) हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड

ये एक फाइनेंस कंपनी है जो वाहनों और अन्य जरूरत पर लोन देने का काम करती है. पवन मुंजाल इस कंपनी के अध्यक्ष और निदेशक हैं.

2) मुंजाल एक्मे पैकेजिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड

ये कंपनी मशीनरी और टूल्स बनाने का काम करती है. पवन इसके निदेशक हैं. इसके साथ ही इनकी परिवार के कुछ और लोग भी इसके बोर्ड ऑफ मेम्बर में शामिल हैं.

3) पैन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

इस कंपनी में पवन मुंजाल निदेशक हैं.

इन सभी के अलावा पवन मुंजाल बहादुर चंद इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, हीरो इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हीरो फ्यूचर एनर्जीज ग्लोबल लिमिटेड , रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में निदेशक हैं.

पवन मुंजाल ने hero motocorp को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है. एक समय था जब Hero-Honda को सिर्फ एक मध्यांवर्गीय परिवार की बाइक बनाने वाली कंपनी के रूप में देखा जाता था. लेकिन आज Hero की पहचान बहुत विस्तृत हो गई है.

आज के समय में Hero आम आदमी के लिए तो बाइक बनाती ही है लेकिन साथ ही ऐसी बाइक भी बनाती है जो महंगी होती है और शौकीन लोगों के लिए होती है. जैसे रेस के शौकीन लोगों के लिए Extreme और Expulse.

वहीं दूसरी ओर स्कूटर सेगमेंट में भी Hero ने काफी बड़े मार्केट पर कब्जा किया हुआ है. इनके Maestro, Destini और Pleasure Scooter काफी ज्यादा बिकते हैं.

Hero की जो सबसे खास पहचान है वो अभी भी एक मिड सेगमेंट में बढ़िया बाइक लाने के लिए है. इनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Delux, Splendor, Passion, iSmart आदि हैं. लोग इन बाइक्स को बेहद पसंद करते हैं और सड़क पर भी सबसे ज्यादा यही बाइक दिखाई देती है. शहर हो या गाँव हो हर जगह इनकी बाइक की धूम है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *