साल 2021 की वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 24.62 प्रतिशत क्षेत्र पर वन है. इस वन क्षेत्र की रक्षा के लिए भारत सरकार के तथा राज्य सरकार के कई लोग कार्य करते हैं जिनमें Forest Guard एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कुछ सालों के अंतराल पर भारत के कई राज्यों में Forest Guard Bharti की जाती है.
Forest Guard को हम वनरक्षक भी कहते हैं. यदि आप भी वनरक्षक या Forest Guard के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर Forest Guard की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो Forest Guard kaise Bane इससे जुड़े सभी सवालों के जबाव आपको यहाँ मिलेंगे.
Contents
Forest Guard क्या होता है?
Forest Guard को आप वन क्षेत्र की रक्षा करने वाली पुलिस कह सकते हैं. ये हमारे पुलिस अफसर की तरह ही होते हैं लेकिन इनका कार्यक्षेत्र वन या जंगल होते हैं. जंगलों की रक्षा करना इनकी पहली ड्यूटी होती है.
SSC JHT Kya hai, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर कैसे बनें?
Forest Guard की रैंक को आप पुलिस डिपार्टमेंट की कांस्टेबल की तरह मान सकते हैं. इसमें आपकी पोस्टिंग जंगलों में होती है. आपको आपने सीनियर्स के ऑर्डर फॉलो करने होते हैं. जंगल में वृक्षों को काटने से रोकना, जंगली जानवरों का शिकार करने से रोकना और जंगल में कुछ ऐसा न करने देना जिससे जंगली जन-जीवन प्रभावित हो. यही एक फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का प्रमुख कर्तव्य होता है.
फॉरेस्ट गार्ड के लिए योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए कुछ प्रमुख योग्यता की मांग की जाती है. जो निम्न हैं.
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. कुछ राज्यों द्वारा उस राज्य के मूल निवासी को ही फॉरेस्ट गार्ड के रूप में नियुक्त किया जाता है.
– फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की बात करें तो ये राज्य सरकारों पर निर्भर करती है लेकिन हाल ही में आई मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार 33 वर्ष होनी चाहिए. उम्र के आधार पर इसमें छूट भी मिल सकती है.
(अधिकतम उम्र कितनी होगी ये फैसला राज्य सरकार का होगा. हर राज्य में उम्र सीमा अलग-अलग हो सकती है लेकिन कम से कम 18 वर्ष की उम्र वाले आवेदक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.)
B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी
– शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें कम से कम दसवीं पास आवेदक की डिमांड की जाती है. हालांकि कई राज्यों में 12वी के आधार पर भी फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की जाती है.
– फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए पुरुष आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 163 सेमी होना चाहिए, तथा महिला आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 150 सेमी होना चाहिए.
– आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए, उसकी आँखों की नजर कमजोर नहीं होना चाहिए.
इन सभी योग्यता के साथ आप फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉरेस्ट गार्ड के लिए हर राज्य की अलग-अलग योग्यताएं हो सकती हैं. जैसे कुछ राज्यों में ऊंचाई में छूट दी जा सकती है. लेकिन अधिकतर योग्यताएं इन्हीं के लगभग होती हैं. इन्हें जानने के लिए अपने राज्य के वनरक्षक नोटिफिकेशन को जरूर देखें.
Forest Guard चयन प्रक्रिया
Forest guard बनने के लिए आपको तीन चरण पार करने होते हैं जिनके बाद आपको फॉरेस्ट गार्ड की जॉब दी जाती है.
1) लिखित परीक्षा Written Exam
Forest Guard बनने के लिए अधिकतर राज्यों में सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. ये परीक्षा कुछ राज्यों में ऑनलाइन होती है तो कुछ में ऑफलाइन होती है. इसमें दसवीं के लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं. ये परीक्षा 100 अंकों की होती है और इसमें 4 से 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
जो आवेदक इस परीक्षा को क्वालिफ़ाई कर जाते हैं यानि कटऑफ तक के मार्क्स या उससे ज्यादा ले आते हैं उन्हें अगले चरण के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है. एग्जाम क्वालिफ़ाई करने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप फॉरेस्ट गार्ड के रूप में नियुक्त हो गए हैं. इसके लिए आपको सभी चरण पार करने होंगे.
2) फिजिकल टेस्ट Physical Test
वनरक्षक या फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट होता है. यह टेस्ट जरूरी नहीं सभी राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाए. लेकिन अधिकतर राज्य परीक्षाओं में इसे देखा गया है.
इस फिजिकल टेस्ट में आपको दौड़, लंबी कूद और गोलफेंक जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होता है और उनके दिए गए मानक के आधार पर प्रदर्शन करना होता है. जो दिए गए मानक तक या उससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है उन्हें अच्छे मार्क्स दिए जाते हैं.
3) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन Document Verification
जो आवेदक फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपके सभी दस्तावेज को सत्यापित किया जाता है और ये देखा जाता है कि आपके दस्तावेज सही है या नहीं है. अगर सभी डॉक्यूमेंट सही होते हैं तो आपको नियुक्ति दी जाती है.
फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस Forest Guard Syllabus
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर नियुक्ति के लिए पहला चरण लिखित परीक्षा है. जिसमें आपसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड के सिलेबस के अनुसार इसमें 5 विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?
ये प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य इंग्लिश, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. ये सभी विषय दसवी के स्तर पर पूछे जाते हैं. इसलिए आप इसकी तैयारी के लिए दसवीं तक की NCERT किताबों से तैयारी कर सकते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी Forest Guard Salary
फॉरेस्ट गार्ड के पद पर यदि आप नियुक्त हो जाते हैं तो आपकी सैलरी मध्य प्रदेश में वेतनमान 19,500-62,000 रुपये होती है. मतलब आपकी शुरुआती सैलरी करीब 20 हजार रुपये होती है. अलग-अलग राज्यों में वेतनमान अलग-अलग हो सकता है.
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर यदि आप नौकरी चाहते हैं तो आपको जी-जान लगाकर इसकी परीक्षा की तैयारी करनी होगी. ये 10वी की आधार पर होती है इसलिए इसमें प्रतियोगिता ज्यादा होती है. इसमें 10वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट सभी आवेदन करते हैं.
आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा होती है इसलिए परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. दूसरी ओर चयन पाने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट का भी पूरा ध्यान रखना होता है. इसलिए एक साथ दोनों चीजों की तैयारी करें और अपना चयन सुनिश्चित करें.