Microblogging Website ट्विटर का उपयोग कई लोग करते हैं. इसमें आम नागरिक, सेलिब्रिटी, राजनीति और समाज सेवक शामिल हैं. माना जाता है कि इन लोगों का सिर्फ एक Tweet क्रांति ला देता है. आमतौर पर आपने देखा होगा कि जो सेलिब्रिटी होते हैं या फिर राजनेता होते हैं उनके Twitter Account पर Blue Tick होता है. इस ब्लू टिक को देखकर हमें भी लगता है कि हमारे ट्विटर अकाउंट में भी ब्लू टिक लग जाए तो इसके लिए ट्विटर ने एक नया प्रोसेस (Twitter Blue Tick process) शुरू किया है. जिसके जरिये आप भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक लगा सकते हैं.
Contents
ब्लू टिक का क्या मतलब होता है?
यदि आप ट्विटर चलाते हैं और किसी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक देखते हैं तो इसका मतलब (Twitter blue tick meaning in Hindi) होता है कि वो अकाउंट verified है. ट्विटर उसे Verify कर चुका है जिस व्यक्ति के नाम पर वो अकाउंट है उसे वही चला रहा है या उसी के द्वारा वो संचालित किया जा रहा है. आम नागरिक को ब्लू टिक की इतनी जरूरत नहीं है लेकिन जब बात किसी सेलिब्रिटी की आती है तो लोग नकली अकाउंट बनाकर ट्वीट करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में यदि उनके असली अकाउंट को नहीं पहचान मिली तो लोग उसी ट्वीट को मानने लगेंगे और वैसा ही करने भी लगेंगे.
एक सेलिब्रिटी के लिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनके मन के विचार को रखने का प्लेटफॉर्म होता है और उनके फैंस उस प्लेटफॉर्म के जरिये उन बातों को समझते हैं. इसलिए सेलिब्रिटी के लिए ट्विटर अकाउंट हो या फिर कोई और अकाउंट उसे वेरिफ़ाई करवाना बेहद जरूरी होता है. ट्विटर के मामले में ब्लू टिक का मतलब सिर्फ अकाउंट के वेरिफिकेशन से होता है. अगर आप किसी सेलिब्रिटी को फॉलो कर रहे हैं तो आप उनके असली अकाउंट का पता सिर्फ ब्लू टिक देखकर लगा सकते हैं.
Twitter पर Blue Tick किसे मिल सकता है? (Who can apply for twitter blue tick?)
Twitter पर यदि Blue Tick चाहिए तो इससे जुड़े कुछ नियमों को जान लेना जरूरी है.
– आप ट्विटर की 6 कैटेगरी में से किसी एक कैटेगरी में फिट होना चाहिए.
1. सरकार 2. कंपनीज़, ब्रांड्स और संगठन 3. न्यूज संगठन और पत्रकार 4. मनोरंजन 5. स्पोर्ट्स और गेमिंग 6. एक्टिविस्ट और प्रभावशाली व्यक्ति
– आपके अकाउंट का Authentic होना जरूरी है. मतलब ये एक असली अकाउंट होना चाहिए कोई फेक आईडी नहीं होना चाहिए.
– आपका अकाउंट Active होना चाहिए. मतलब आप पिछले 6 महीने से ट्विटर का इस्तेमाल करते आ रहे हो.
– Twitter Verification के लिए आपके पास एक Email ID और Mobile number हो.
– आपको ट्विटर ने पिछले एक साल में नियम भंग करने के लिए 12 घंटे या 7 दिन के लिए बैन न किया हो.
Twitter पर कैसे मिलेगा Blue Tick? (How to get blue tick on twitter?)
ट्विटर ने Blue Tick देने के लिए एक नया verification process शुरू किया है जिसकी मदद से आप भी अपने Twitter account पर Blue Tick पा सकते हैं.
Aise Kare Twitter Account Ko Verify
Twitter par Ab Share Kar Sakege 15 Second Tak Gif Image
Blue Tick पाने के लिए आपको Twitter Account की Setting में जाना होगा और वहाँ Request Verification पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे आपकी identity से संबंधित कुछ जानकारी और contact details मांगी जाएगी. इसके बाद आप इसे सबमिट कर दें. कुछ ही दिनों में ट्विटर जानकारी सही होने पर आपको Blue Tick दे देगा.