12वी के बाद वैसे तो हमारे पास करियर के कई सारे ऑप्शन होते हैं लेकिन युवा Indian Army Join करना चाहते हैं. इसका कारण है उनकी देशभक्ति की भावना. इंडियन आर्मी जॉइन करके आप अपने देश की सेवा कर सकते हैं और साथ ही अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं. अगर आप 12वी पास करने के बाद इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं (After 12th join indian army) तो इस लेख में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी. 12वी के बाद कितने तरीकों से आप आर्मी जॉइन कर सकते हैं? क्या योग्यताएँ होती है?ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.
Contents
NDA क्या है? | NDA in Hindi
12वी के बाद अधिकतर स्टूडेंट NDA को ही आर्मी जॉइन करने के लिए चुनते हैं. NDA एक exam है. हर साल इसे सेना में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें हर साल पदों की संख्या अलग-अलग हो सकती है लेकिन इसकी भर्ती हर साल निकलती है. इसे UPSC की ओर से आयोजित किया जाता है.
NDA योग्यता | NDA Eligibility
यदि आप NDA देना चाहते हैं तो आपका कम से कम 12वी पास होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा आपकी उरम 16.5 साल से 19.5 वर्ष के बीच होना चाहिए. इन सभी के अलावा आप फिजिकली फिट होना चाहिए और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. शारीरिक मापदंड जो नोटिफ़िकेशन में मांगे जाते हैं वे भी होने चाहिए.
NDA की तैयारी कैसे करें? | How to crack NDA?
NDA की तैयारी को आप 10वी के साथ ही शुरू कर सकते हैं. इसमें सिलेक्शन के दो लेवल होते हैं. पहले लेवल में आपको एक्जाम देना है और दूसरे लेवल में आपका इंटरव्यू होगा. एक्जाम में आपके दो पेपर होते हैं. गणित और सामान्य क्षमता परीक्षण. गणित का पेपर 150 मिनट का होता है. ये पूरा पेपर 200 अंकों का होता है. वहीं दूसरा पेपर 600 अंकों का होता है. दूसरे पेपर के कई भाग होते हैं. जैसे अँग्रेजी और सामान्य ज्ञान. अँग्रेजी 200 अंकों की होती है और सामान्य ज्ञान 400 अंकों का होता है.
आप इसके पुराने नोटिफ़िकेशन में सिलेबस को देखकर इसकी तैयारी शुरू करें और जब भी इसकी परीक्षा आयोजित हो तो इसे दें. यदि आप सिलेक्ट हुए तो आपका एडमिशन National Defense Academy में हो जाएगा जहां से सीधे आपकी जॉब इंडियन आर्मी में लगेगी.
TES क्या है? | TES Entry in Army
अगर आपका इन्टरेस्ट इंजीनियरिंग में है और आप इंडियन आर्मी के साथ भी जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए TES एंट्री एक बहुत अच्छा विकल्प है इंडियन आर्मी में जाने के लिए. TES का पूरा नाम Technical Entry Scheme है. इसमें आवेदन करके आप इंडियन आर्मी में 12वी के बाद इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं और फिर वहीं नौकरी भी कर सकते हैं. इसके लिए साल भर में दो बार आवेदन लिए जाते हैं.
TES योग्यता | TES Eligibility
इसमें आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की भी जरूरत होती है.
– आपकी उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए.
– आपने 12वी कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास की हो. आपके मार्क्स कम से कम 70 प्रतिशत हो.
– आप अविवाहित हो.
– आप शारीरिक रूप से फिट हो. आपको पहले से हड्डियों से संबन्धित कोई रोग न हो.
– आप मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
– आपके देखने और सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए.
इसमें आप साल में दो बार अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आप Indian army की official वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.
Direct Rally भर्ती | How to join indian army after 12th as soldier
अगर आप 12वी पास हैं तो आप आर्मी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीधी भर्ती में भी हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप इनमें सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको इंडियन आर्मी में नौकरी मिल जाती है. सीधी भर्ती के अंतर्गत सोल्जर टेक और सोल्जर क्लर्क की भर्ती की जाती है. इसके अंतर्गत आप कुछ खास योग्यतों को पूरा करके इंडियन आर्मी में नौकरी पा सकते हैं.
सोल्जर टेक के लिए | Soldier Tech Recruitment
– आपकी उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
– आपने 12वी कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत के साथ पास की हो.
– 12वी में आपके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ हो और हर विषय में आपके मार्क्स कम से कम 40 प्रतिशत हो.
सोल्जर क्लर्क के लिए | Soldier Clerk Recruitment
– आपकी उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
– आपने 12वी पास की हो और 12वी में आपके कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए.
– 12वी में आपके विषय में गणित और इंग्लिश जरूर होना चाहिए.
– 12वी में हर विषय में आपके कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हो.
इन दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित होने वाली रैली में भाग लेना होता है. इन रैली में पहले रनिंग और कुछ फिजिकल एक्टिविटी के आधार पर आपको सिलेक्ट किया जाता है.
इसके बाद आपका एक्जाम लिया जाता है और ये जांचा जाता है कि आप मानसिक रूप से फिट हैं या नहीं. एक्जाम में जो भी कैंडीडेट क्वालिफाइ हो जाता है उसे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट हो जाने के बाद एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है. जिसमें सिलेक्टेड उम्मीदवारों के नाम होते हैं.
अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आप आर्मी कि किस भर्ती के योग्य हैं तो आप इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर दिये गए पेज (https://www.joinindianarmy.nic.in/BRAVOApplicantEligibility.htm) पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहाँ पर आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी. उन डीटेल के आधार पर आपको ये बताया जाएगा कि आप इंडियन आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Soldier GD Salary: 10वी के बाद आर्मी कैसे जॉइन करें?
भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी
NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?
इंडियन आर्मी में भर्ती होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. अगर आप 12वी के बाद इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं तो ये आपके करियर के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. 12वी के बाद आपको बहुत सारे रास्ते इंडियन आर्मी में भर्ती होने के मिल जाते हैं. इसमें आप अच्छी सैलरी और अच्छा भविष्य दोनों पा सकते हैं. 12वी के बाद आर्मी में जाने की तैयारी आपको 10वी से ही शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप 10वी से ही मेहनत कर रहे हैं तो आप 12वी पास होते ही आर्मी की नौकरी पा सकेंगे और अपने घरवालों को वित्तीय रूप से मदद भी कर सकेंगे.