IIT JEE Exam क्या है, कैसे तैयारी करें?

Engineering करने के लिए देश में कई सारे College हैं और कई सारी University है. फिर भी देश के युवा IIT में जाने का सपना रखते हैं. आखिर ऐसा क्या है IIT में जो लोग इसके लिए सालों तक मेहनत करते हैं, खूब मन लगा कर पढ़ाई करते हैं और IIT में जाते हैं.

IIT क्या है?

Indian Institute of Technology देश का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है. जिसमें Engineering की पढ़ाई होती है. एक तरफ जहां ये देश का Top Education Institute है वहीं इसमें Admission पाना इतना आसान नहीं है. इसमें एडमिशन के लिए देश के लाखों स्टूडेंट सालों-साल तैयारी करते हैं, तब जाकर कुछ Student का सिलेक्शन IIT में होता है. कहा जाता है की एक बार आप IIT में चले गए तो आपको नौकरी और फ्युचर दोनों की ही चिंता नहीं रहती है. लेकिन क्या IIT में जाना इतना आसान है. दरअसल आईआईटी में जाने के लिए आपको देश की सबसे कठिन Engineering Entrance IIT JEE को Qualified करना होता है. जिसके बाद देश के 23 IIT Institute  में से किसी एक में आपका एडमिशन होता है.

IIT कब शुरू हुआ था?

IIT की शुरुवात 1950 में हुई थी. इसके लिए साल 1946 को जोगेन्द्र सिंह ने भारत में उच्च सिक्षा संस्थानों के लिए एक समिति का गठन कर सिफ़ारिश की थी. इसके बाद साल 1950 में कलकत्ता के पास खड़गपुर में पहला IIT संस्थान खोला गया था. साल 2018 तक कुल 23 IIT भारत में खुल गए हैं.

1) Indian Institute of Technology, Kharagpur

2) Indian Institute of Technology, Mumbai

3) Indian Institute of Technology, Kanpur

4) Indian Institute of Technology, Madras

5) Indian Institute of Technology, Delhi

6) Indian Institute of Technology, Guwahati

7) Indian Institute of Technology, Roorkee

8) Indian Institute of Technology, Ropar

9) Indian Institute of Technology, Bhuwneshwar

10) Indian Institute of Technology, Gandhinagar

11) Indian Institute of Technology, Hyderabad

12) Indian Institute of Technology, Jodhpur

13) Indian Institute of Technology, Patna

14) Indian Institute of Technology, Indore

15) Indian Institute of Technology, Mandi

16) Indian Institute of Technology, Varanasi

17) Indian Institute of Technology, Palakkad

18) Indian Institute of Technology, Tirupati

19) Indian Institute of Technology, Dhanbad

20) Indian Institute of Technology, Bhilai

21) Indian Institute of Technology, Goa

22) Indian Institute of Technology, Jammu

23) Indian Institute of Technology, Dharwad

IIT JEE Exam

IIT JEE (Joint Entrance Examination) एक Online Exam है जो IIT के संस्थाओं में Admission के लिए होती है. इसके दो चरण हैं. JEE Mains और JEE Advance. सबसे पहले आपको IIT JEE Mains Exam देना होता है इसके बाद यदि आप Qualify कर पाते हैं तो आपको IIT JEE Advance Exam देना होता है.

IIT JEE Mains Exam Pattern

IIT JEE Mains Exam एक Online Exam है इसमें तीन विषय से संबन्धित 75 Questions पूछे जाते हैं जिनमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं. ये परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होती है. अगर आप इसमें कोई गलत उत्तर देते हैं तो आपके 1 अंक काट लिए जाते हैं. इसमें तीन विषय केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ हैं. ये पूरा पेपर 3 घंटे का होता है. पेपर हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम में लिया जाता है.

JEE Mains Exam Syllabus

JEE Mains में सफलता पाने के लिए कई लोग दो साल, तीन साल या उससे ज्यादा साल भी मेहनत करते हैं तब जाकर उनका सिलेक्शन होता है. IIT में सिलेक्शन के लिए आपको आईआईटी जेईई में आने वाले प्रश्नों का सिलेबस पता होना चाहिए. इसमें तीन विषय होते हैं. तीनों विषय में से किस-किस टॉपिक से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं. ये आपको पता होना चाहिए.

Physics Syllabus

Physics and measurement

Kinematics, Laws of Motion

Work-energy and power

Rotational Motion, Gravitation

Properties of solids and liquids

Thermodynamics

Kinetic theory of gases

Oscillation and waves

Electrostatics, current electricity

Magnetic effects of current and magnetism

Electromagnetic induction and alternating currents

Electromagnetic waves

Optics

Duel nature of matter and radiation

Atoms and nuclei

Electronic devices

Communication systems

Mathematics Syllabus

Sets, Relations and Functions

Complex Numbers and Quadratic Equations

Matrices and Determinants

Permutation and Combinations

Mathematical Induction

Binomial Theorem and its simple applications

Sequence and Series

Limit Continuity and Differentiability

Integral Calculus

Differential Equations

Coordinate Geometry

Three Dimensional Geometry

Vectoral Algebra

Statistics and Probability

Trigonometry

Mathematical Reasoning

IIT JEE Mains और Advance में क्या अंतर है?

IIT JEE Mains एक्जाम IIT में जाने का पहला चरण होता है. इसके बाद IIT में जाने के लिए आपको IIT JEE Advance Exam भी देना होता है. इसमें एक बात का ध्यान रखें की अगर आप IIT के अलावा अन्य किसी सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान जैसे एनआईटी या किसी अन्य में जाना चाहते हैं तो आपके लिए IIT JEE Mains ही काफी है. लेकिन यदि आप देश की 23 IIT में से किसी एक IIT में जाना चाहते हैं तो आपको IIT Advance Exam भी देना होगा. JEE Advance के लिए आपका JEE Mains के स्कोर का अच्छा होना काफी जरूरी है. इसी के स्कोरकार्ड के आधार पर ये तय होगा की आप JEE Mains में बैठ पाएंगे या नहीं.

IIT JEE Advance Exam Pattern

IIT JEE advance exam भी एक Online Exam है. इसमें भी आपको एक प्रश्न के चार विकल्प दिये होते हैं और उन्हीं में से एक सही विकल्प को चुनना होता है. Advance Exam में दो पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है.

इसके पेपर 1 में Physics, Chemistry और मैथ से अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं जो अलग-अलग अंकों के होते हैं. इसके प्रत्येक सेक्शन में 18-18 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक पेपर के लिए 183 मार्क्स होते हैं.

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

जो इन दोनों पेपर को Qualify कर जाता है उसे IIT में Admission मिल जाता है. अगर आप अच्छे आईआईटी संस्थान में अपनी पसंद की ब्रांच के साथ एडमिशन चाहते हैं तो आपको IIT Advance में अच्छा स्कोर करना होगा. जो अच्छा स्कोर करते हैं यानि जो टॉप स्कोरर होते हैं उन्हें ही अपनी पसंद के कॉलेज को चुनने का मौका मिलता है. अगर आपके मार्क्स कम आते हैं तो आप उस हिसाब से ब्रांच और कॉलेज को चुन पाते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *