ITR File करने वालों को ही मिलते हैं ये 8 फायदे

साल के अंत में आपको ITR file करने के लिए कहा जाता है. कुछ को लगता है उनकी इनकम कम है तो वे ITR File नहीं कर सकते तो कुछ लगता है कि उन्हें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा टैक्स में देना पड़ेगा. हम अपने नुकसान के बारे में सोचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ITR file करने से आपके 8 तरह के फायदे (ITR File Benefits in hindi) हो सकते हैं.

ITR File करने पर आपकी आय के हिसाब से आपसे टैक्स लिया जाता है. लेकिन इसमें टैक्स तभी लिया जाएगा जब आपकी आय टैक्स के अधीन आती है. अगर नहीं आती है तो आप Zero ITR File भी कर सकते हैं. आप किसी भी तरह की ITR File करें लेकिन फायदे सभी में एक जैसे हो सकते हैं. ITR File करने के कई फायदे होते हैं, ये आपके बैंकिंग कार्य से लेकर बिजनेस तक में काम आते हैं.

1) Loan लेने में फायदेमंद (ITR Benefit in Loan) 

बैंक से यदि आपको कोई लोन चाहिए तो आपको बैंक को ये दिखाना पड़ेगा कि आप कितना कमाते हैं और किस तरह से आप लोन को चुका सकते हैं. ये देखने के लिए बैंक आपकी सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट की डिमांड करते हैं. आपके बैंक स्टेटमेंट से वे ये जानते हैं कि आपके अकाउंट में हर महीने कितने रुपये जमा होते हैं. मतलब आप जो सैलरी बता रहे हैं वो सही है या नहीं है.

Loan लेने में एक जो सबसे जरूरी और पुख्ता दस्तावेज़ होता है वो है ITR File. यदि आपने करीब 3 सालों तक ITR File किया है तो कोई भी बैंक आपको लोन देने से मना नहीं करेगी. इसलिए आप हर साल अपनी आय के हिसाब से ITR File जरूर करें.

2) बिजनेस के लिए फायदेमंद (ITR Advantage in Business) 

आपका खुद का बिजनेस है तो आपको ITR जरूर file करना चाहिए. इसमें आपकी आवक और जावक का पूरा रिकॉर्ड होता है. आपने कितना कमाया और कितना लाभ हुआ? ये सब जानकारी आप ITR में दे सकते हैं. बिजनेस में जब भी आपको किसी से बड़े contract लेना होगा तो उनमें आपको ITR दिखाने की जरूरत पड़ती है. खासतौर पर आप यदि सरकारी विभाग से कोई contract लेना चाहते हैं तो अपना ITR जरूर तैयार रखें. क्योंकि सरकार इसी से आपके बिजनेस का अंदाजा लगाती है.

3) बड़े लेन-देन में जरूरी (ITR Advantage in Transaction) 

ITR में आपकी आय का विवरण होता है और उसी हिसाब से सरकार आपसे टैक्स लेती है. ऐसे में यदि आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, बेच रहे हैं, बैंक में बड़ी रकम जमा कर रहे हैं, कहीं बड़ा निवेश कर रहे हैं तो ITR आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी वजह से आपको Income Tax Department का नोटिस आने का खतरा नहीं रहता क्योंकि आपकी आय की सारी जानकारी Income Tax Department के पास पहले से होती है. अगर आप सारा ब्योरा तैयार रखेंगे तो आपको ये भी साबित नहीं करना पड़ेगा की इतनी बड़ी रकम आपके पास कहां से आई.

4) नुकसान की भरपाई (Capital Gain ITR) 

शेयर बाजार में यदि आप निवेश करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें कब क्या हो जाए? कुछ कहा नहीं जा सकता. इसमें कभी आपको बहुत सारा फायदा हो सकता है तो कभी बहुत सारा नुकसान. यदि शेयर मार्केट में आपका नुकसान होता है तो उसे Capital Loss कहते हैं. अगर आप समय पर ITR भरते हैं तो आप नुकसान को एडजस्ट कर सकते हैं.

आप ITR में ये बता सकते हैं कि आपकी जमा पूंजी इतनी थी और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद हुए नुकसान की वजह से वो कम हो चुकी है. इस तरह आपको कम टैक्स देना पड़ता है.

5) टीडीएस क्लैम लेने में फायदेमंद (TDS Claim Benefits) 

आप कहीं काम करते हैं. आपकी सैलरी इनकम टैक्स की श्रेणी में आती है. इस वजह से आपका हर महीने TDS कटता है. आपकी कमाई कर योग्य हो या नहीं हो. या आपसे ज्यादा टैक्स लेकर काटा गया हो तो ऐसी स्थिति में आप साल के अंत में ITR file करके अपना बचा हुआ पैसा वापस ले सकते हैं. सरकार का आपकी कमाई के ऊपर जो टैक्स बन रहा है वो तो सरकार लेगी ही. लेकिन आपके नियोक्ता ने जो ज्यादा टैक्स आपसे काटा है वो आपको वापस मिल जाएगा.

6) बीमा लेने में फायदेमंद (ITR Use in Insurance) 

हर घर में किसी न किसी व्यक्ति का बीमा जरूर होता है. काफी सारे लोग ऐसे भी हो जो आगे चलकर बीमा करवाना चाहते हैं. आज के समय में बीमित राशि की अधिकतम सीमा नहीं है. आप 1 करोड़ या उससे ज्यादा का बीमा भी करवा सकते हैं लेकिन इस तरह के बीमा को करवाने के लिए आपके पास ITR file का होना बेहद जरूरी है.
आप बड़ी बीमा पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपको अपना ITR तैयार रखना चाहिए. इसकी मदद से बीमा कंपनियाँ ये निश्चित करती हैं कि आपकी आय कितनी है? आप उस बीमा पॉलिसी का प्रीमियम दे पाएंगे या नहीं.

7) वीजा मिलने में आसानी (ITR Use in VISA) 

ITR आपको वीजा दिलाने के काम भी आता है. अगर आप नौकरी या कारोबार के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं तो वीजा बनवाना पड़ेगा. वीजा बनवाने के लिए दूतावास दो साल के ITR की मांग करते हैं. अगर आपके पास दो साल का आईटीआर है तो आप आसानी से अपना वीजा बनवा सकते हैं.

8) पते का सबूत (ITR Use as an Address Proof) 

कई सारे सरकारी कामों में हमें पते का सबूत देना होता है. अगर आपके पास ITR है तो आप इसे किसी भी सरकारी काम में अपने पते के सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक सरकारी और पुख्ता दस्तावेज़ होता है आपके Residential Address का. आप इसके जरिये अपना पासपोर्ट या अन्य कोई दस्तावेज़ भी बनवा सकते हैं.

Capital Gain क्या होता है, कैपिटल गैन टैक्स किस तरह जोड़ा जाता है?

Income Tax Return Form की जानकारी, इनकम टैक्स भरने के फायदे

Section 80C क्या है? सेक्शन 80 सी पर टैक्स छूट के लिए कहाँ Investment करें?

आपकी आय कर योग्य हो या न हो. अगर आप ये सारे फायदे लेना चाहते हैं तो आपको आईटीआर को समय पर फाइल करना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति समय पर आईटीआर फाइल नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगता है और जुर्माने पर भी ब्याज लग सकता है. मतलब उसे आईटीआर फाइल न करना बहुत महँगा पड़ सकता है. इसलिए अपने आईटीआर फाइल करने के बारे में हमेशा याद रखें और ऊपर बताए गए फ़ायदों का लाभ लें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *