These are the 5 best cars in the country that give the highest mileage – आज के समय में हर कोई बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानिया उन्हें हो रही है जो इस समय नई कार खरीदनें के लिए योजना बना रहे थे.
इस तरह बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को देखते हुए वह परेशान है की आखिर कौन सी कर उन्हें खरीदना चाहिए जो उनके बजट में हो और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम का भी उनकी जेब पर ज्यादा असर न हो.
यदि आप भी नई कर खरीदने को योजना बना रहे है तो हम आपको आज ऐसी 5 बेहतरीन हैचबैक करो के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे बेहतर माइलेज देती है.
Contents
Renault Kwid :-
फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्ट ने लोगो की जरुरत को समझते हुए एंट्री लेवल (हैचबैक) छोटी कार को बाजार में उतारा. जो बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक है, साथ ही यह कार लोगो के बजट में भी है. लोगो की अधिक पसंद का कारण कार में लगे दो अलग अलग इंजन आॅप्शन है. यह कार 25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.
शानदार माइलेज के लिए कम्पनी ने कार में 800 सीसी की क्षमता का SCe पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया हुआ है. रेनाल्ट क्वीड कार को आप शुरूआती कीमत 3.05 लाख रुपये से लेकर 5.17 लाख रुपये है.
Datsun Redi-GO :-
बेहतरीन माइलेज के क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है Datsun Redi-GO ने. कम्पनी ने अधिक माइलेज के चलते कार में 800 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया हुआ है.
कंपनी दावा करती है है की यह कार 25.17 किलोमीटर का सफर एक लीटर पेट्रोल में तय करती है. Datsun Redi-GO की कीमत की यदि बात की जाये तो यह आपको बाजार में 2.76 लाख रुपये से लेकर 4.33 लाख रुपये में मिल सकती है.
मारुति सुजुकी Alto 800
मारुति सुजुकी जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है उसने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली करो की लिस्ट में अपना तीसरा नंबर सुनिश्चित किया हुआ है. मारुति सुजुकी Alto800 हर किसी की पसंदीदा कारो में से एक है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की मारुति सुजुकी ने अब तक सबसे अधिक Alto 800 का उत्पादन किया है.
मारुति सुजुकी ने इस कार में 800 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया हुआ है. जो एक लीटर पेट्रोल में 24.70 किलोमीटर का सफर तय करती है. अल्टो 800 की शुरूआती कीमत 2.78 लाख रुपये है जिसे आप 3.67 लाख रुपये तक भी खरीद सकते है
Alto K10
मारुति सुजुकी की दूसरी सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में अल्टो K10 ने भी अपना नाम दर्जकिया हुआ है बात की जाए बेहतर इंजन की तो यह कार Alto800 से बेहतर है. कम्पनी के अनुसार यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.07 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.
Maruti Suzuki Alto K10 Price,की बात की जाए तो 3.62 लाख रुपये से लेकर 4.56 लाख रुपये तक बाजार में उपलब्ध है.
Tata Tiago
हमारी इस लिस्ट में सबसे अंतिम नाम आता है सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन कार Tata Tiago का. इस कार का इंजन काफी दमदार है. कम्पनी के अनुसार Tata Tiago 23.84 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. Tata Tiago की कीमत की बात यदि की जाये तो आप इसे 3.67 लाख रुपये से लेकर 6.03 लाख रुपये तक बाजर से खरीद सकते है.