Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?

Indian Army की नौकरी को आमतौर पर लड़कों की नौकरी ही माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. यदि कोई लड़की या महिला Indian Army Join करना चाहती है तो उसके पास इंडियन आर्मी जॉइन करने के कई रास्ते हैं. यदि आप कम से कम 12वी पास हैं तो आप इंडियन आर्मी को जॉइन कर सकती हैं. इस लेख में हम आपको ऐसे 5 रास्तों के बारे में बताएँगे जिनसे आप 12वी और ग्रेजुएशन के बाद इंडियन आर्मी में नौकरी पा सकती हैं. ये सभी एंट्री महिलाओं के लिए ही होगी.

साल 1992 से पहले भारतीय सेना में सिर्फ पुरुषों को नौकरी दी जाती थी लेकिन साल 1992 के बाद से सेना में महिला आवेदकों को भी नौकरी के अवसर दिये गए. तब से अभी तक आप यदि महिला है तो सेना को जॉइन कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं ऐसे 5 रास्तों के बारे में जिनसे आप इंडियन आर्मी में नौकरी पा सकते हैं.

12th के बाद Girls कैसे Indian Army Join करें?

12वी के बाद यदि आप इंडियन आर्मी को जॉइन करना चाहती हैं तो उसके लिए आपके पास सिर्फ एक ही एंट्री स्कीम है और वो है MNS जिसका पूरा नाम Military Nursing Service है.
– इसमें जाने के लिए आपका एक अविवाहित महिला होना आवश्यक है.
– महिला आवेदक कम से कम 12वी पास हो.
– महिला आवेदक ने 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा इंग्लिश विषय के साथ पास की हो.
– उसके हर विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हो.
– महिला आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 152 सेमी हो.
– North East Region की उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 148 सेमी होनी चाहिए.
– इसमें सिलेक्शन लेने के लिए आपको एक Computer Based test देना होगा जिसमें General English, General Intelligence तथा Science से 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये कुल 150 अंकों का पेपर होता है जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है.
– इसमें पास हो जाने वाले आवेदकों को मेडिकल और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद फाइनल लिस्ट निकाली जाती है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

Graduation के बाद Girls Army Join कैसे करें?

ग्रेजुएशन के बाद इंडियन आर्मी जॉइन करने के 4 रास्ते हैं जिनमें एक एंट्री UPSC के जरिये होती है और बाकी की तीन एंट्री Indian Army खुद करती हैं.

SSCW (Non Tech) | Short Service Commission Women

ये भर्ती UPSC द्वारा आयोजित की जाती है. इसमें आप ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से वे ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं जो नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से हो. मतलब जिनहोने कोई टेक्निकल कोर्स न किया हो.
– आवेदन करने के लिए आप एक अविवाहित महिला होना चाहिए.
– आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से not technical course में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
– आपकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– इस एंट्री के लिए आपको CDS exam देना होता है जिसे UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है.

SSCW (NCC)

इस भर्ती को सीधे indian army के द्वारा आयोजित किया जाता है. यदि आप ने कॉलेज के दिनों में एनसीसी में भाग लिया था और आपके पास C सर्टिफिकेट है तो आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्ती सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनहोने कॉलेज में एनसीसी लिया हो.
– ये भर्ती साल में दो बार निकलती है. जून और दिसंबर में.
– आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
– आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. ग्रेजुएशन के लिए किसी विशेष विषय की जरूरत नहीं है.
– आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत औसत मार्क्स होने चाहिए.
– आपके पास NCC ‘C’ Certificate में कम से कम B Grade होना चाहिए.
– महिला आवेदक का अविवाहित होना जरूरी है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

SSCW (JAG)

ये भी इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित की जाने वाली एंट्री स्कीम है. इसका पूरा नाम Short Service Commission Judge Advocate General Entry है. जिसमें महिला आवेदक भाग ले सकती है. यदि आपकी रुचि कानून में है और आपने Law में ग्रेजुएशन किया है ततो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं.
– ये भर्ती साल में दो बार निकलती है.
– आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए.
– महिला आवेदक का अविवाहित होना अनिवार्य है.
– आवेदक ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की हो.
– आवेदक के LLB में कम से कम 55% मार्क्स हो.
– आप इसके लिए सीधे इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

Graduate Tech Entry

अभी तक हमें जितनी एंट्री के बारे में आपको बताया वो सभी नॉन टेक्निकल एंट्री थी जिनमें यदि आपने इंजीनियरिंग या बीटेक नहीं किया है तो आप भाग ले सकते हैं. लेकिन यदि आपने इंजीनियरिंग या बीटेक किया है तो आप इस एंट्री में आवेदन करके इंडियन आर्मी में नौकरी पा सकते हैं.
– Graduate Tech entry में आवेदन करने के लिए आपने इंजीनियरिंग या बीटेक की हो.
– आपकी उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए.
– नोटिफ़िकेशन में मांगी गयी ब्रांच के अनुसार आपने इंजीनियरिंग में ब्रांच ली हो.
– इसमें आवेदन करने के लिए आपका अविवाहित होना बेहद जरूरी है.
– इसकी भर्ती साल में दो बार निकलती है. जुलाई और जनवरी में.
– इस भर्ती के लिए आवेदन सीधे इंडियन आर्मी की वेबसाइट से किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. 

12वी के बाद Indian Army Join कैसे करें, जानिए 3 तरीके?

Soldier GD Salary: 10वी के बाद आर्मी कैसे जॉइन करें?

भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी

NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?

इंडियन आर्मी में साल 1992 से महिलाओ की भर्ती की जा रही है. यदि आप भी सेना में जाकर देशसेवा करना चाहती हैं तो दी गई एंट्री में से किसी एक एंट्री को चुनकर आर्मी में नौकरी कर सकती हैं. इंडियन आर्मी में आपको कुछ ही सालों के लिए नौकरी मिलती है लेकिन ये आपके करियर के लिए काफी अच्छी साबित होती हैं. इनमें आपको अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही आपको कई तरह के और भी फायदे मिलते हैं. करियर के लिहाज से देखा जाए तो इंडियन आर्मी लड़कियों के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *