सरकरी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए Indian Coast Guard ने नाविक और यांत्रिक की वेकेनसी जारी की है. ये Vacancy कुल 358 पदों के लिए है. अगर आप इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक कैसे बनें? नाविक बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है? नाविक बनने की क्या योग्यता है?
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक कैसे बनें?
इंडियन कोस्ट गार्ड जिसे भारतीय तटरक्षक भी कहा जाता है. ये संघ का सशस्त्र बल है जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसमें हर साल नाविक और यांत्रिक बैच में शामिल होने का अवसर मिलता है. अगर आप इसमें योग्य होते हैं और सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप नाविक या यांत्रिक के रूप में चुन लिए जाते हैं.
नाविक बनने के लिए योग्यता
Contents
शैक्षणिक योग्यता
– नाविक (जीडी) के लिए स्कूल शिक्षा के लिए बोर्ड परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वी भौतिकी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
– नाविक (घरेलू शाखा) के लिए स्कूल शिक्षा के लिए बोर्ड परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए.
– यांत्रिक पद के लिए स्कूल शिक्षा के बोर्ड परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वी कक्षा पास तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical / Mechanical / Electronics / Telecommunication में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
आयु सीमा को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष रखा गया है जो इस प्रकार है.
– नाविक (जीडी) और यांत्रिक पदों के लिए 1 अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2003 के बीच जन्म लेने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
– नाविक (घरेलू शाखा) के लिए 1 अक्तूबर 1999 से 30 सितंबर 2003 के बीच जन्म लेने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
* इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्षों की छूट तथा पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी) के लिए तीन वर्षों की छूट दी गई है.
शारीरिक मापदंड
ऊंचाई
– कम से कम ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए.
– असम, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, गडवाल, सिक्किम, अंडमान व निकोबार के आवेदकों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी जा सकती है.
सीना
सीना आनुपातिक होना चाहिए व कम से कम फुलाव 5 सेमी होना चाहिए.
वजन
आपका वजन आपकी आयु तथा ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
शरीर के किसी भी भाग पर टैटू नहीं होना चाहिए.
नाविक एवं यांत्रिक चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए 4 चरण हैं जिसमें हर चरण को आपको पूरा करना है.
चरण 1 : लिखित परीक्षा
ये चयन का सबसे पहला चरण है जिसमें आपकी एक लिखित परीक्षा होती है. इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा है जो अलग-अलग भागों में होती है. इनके लिए आपको कुल अंकों में से निश्चित उत्तीर्णांक लाने होते हैं.
– नाविक (घरेलू शाखा) में भाग-1 होता है. इसमें आपको 30 अंक (अनारक्षित/ईडबल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 27 अंक (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) लाने होते हैं.
– नाविक (जीडी) में भाग (1+2) का पेपर होता है. इसमें पास होने के लिए 30+20=50 अंक (अनारक्षित/ईडबल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 27+17=44 अंक (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) लाने होते हैं.
– यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) में भाग 1+3 का पेपर होता है. इसमें पास होने के लिए 30+20=50 अंक (अनारक्षित/ईडबल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 27+17=44 अंक (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) लाने होते हैं.
– यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) में भाग 1+4 का पेपर होता है. इसमें पास होने के लिए 30+20=50 अंक (अनारक्षित/ईडबल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 27+17=44 अंक (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) लाने होते हैं.
– यांत्रिक (मैकेनिकल) में भाग 1+5 का पेपर होता है. इसमें पास होने के लिए 30+20=50 अंक (अनारक्षित/ईडबल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा 27+17=44 अंक (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) लाने होते हैं.
भाग का विवरण
भाग 1
इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 60 होती है तथा इन्हें हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें गणित के 20 प्रश्न, विज्ञान के 10 प्रश्न, अंग्रेजी के 15 प्रश्न, तरक्षकती के 10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 5 प्रश्न होते हैं. इसका सिलेबस 10वी कक्षा पर आधारित होता है.
भाग 2
इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है. हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें गणित के 25 प्रश्न तथा भौतिकी के 25 प्रश्न होते हैं. प्रश्नों का लेवल 12वी का होता है.
भाग 3
इसमें 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. इसके 50 प्रश्न इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी से संबन्धित होते हैं. इनके सिलेबस का लेवल डिप्लोमा के स्तर का होता है.
भाग 4
इसमें 50 प्रश्न होते हैं जिन्हें हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी से संबन्धित 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जो डिप्लोमा स्तर के होते हैं.
भाग – 5
इसमें 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें मैकेनिकल अभियांत्रिकी से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं जो डिप्लोमा स्तर के होते हैं.
चरण 2
लिखित परीक्षा पास कर लेने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को चरण 2 के लिए बुलाया जाएगा. चरण 2 में निम्न लिखित परीक्षण को पार करना होगा.
शारीरिक स्वास्थता परीक्षण
ये एक तरह का फिजिकल टेस्ट है जिसमे आपको कुछ गतिविधियों में भाग लेकर पास होना है. ये सभी गतिविधिया बिना रुके करनी है. अगर कोई विश्राम लेता है तो उसे अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है.
– 1.6 किमी की दौड़ सात मिनट में पूरी करना.
– 20 उठक-बैठक
– 10 पुशअप
दस्तावेज़ सत्यापन
फिजिकल टेस्ट के बाद आपको जरूरी दस्तावेज़ का सत्यापन करवाना होगा. जिसमें इस बात की जांच की जाएगी की आपने जो फॉर्म में जानकारी दी है वो सही है या नहीं है.
प्रारम्भिक चिकित्सीय परीक्षण
इसमें मिलिट्री अस्पताल में विशेषज्ञ की उपस्थिती में आपका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. जिसमें उत्तीर्ण होएन पर आप तीसरे चरण में जाने के लिए क्वालिफ़ाई हो जाते हैं.
चरण – 3
चरण 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर फिर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमे चरण 3 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. चरण तीन में निम्न गतिविधियां होती हैं.
दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम चिकित्सीय परीक्षण
पुलिस सत्यापन
चरण – 4
चरण 4 में अभार्थियों को सभी मूल दस्तावेज़ को प्रस्तुत करना होता है. इनका सत्यापन भारतीय तटरक्षक द्वारा किया जाता है. यदि वे प्रामाणिक नहीं पाये जाते हैं तो अभ्यर्थी को सेवा से हटा दिया जाता है.
वेतन, भत्ते व अन्य लाभ
नाविक (जीडी) का वेतन 21700 रुपये रहेगा, जिसके साथ अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे.
नाविक (घरेलू शाखा) का वेतन 21700 रुपये रहेगा जिसके साथ अन्य भत्ते भी शामिल रहेंगे.
MPPSC Recruitment 2020-21 : MPPSC ने जारी की वेकेन्सी, जानिए कैसे करें तैयारी
India Post Office Recruitment 2021 – GDS Vacancy 4000+ पदों पर निकली भर्ती
IPS कैसे बनें आईपीएस एक्जाम IPS Officer After 12th, Syllabus, Age Limit
MP Police Constable 2020 Vacancy पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 तैयारी कैसे करें
यांत्रिक का वेतन 29200 रुपये रहेगा. इसके अतिरिक्त 6200 रुपये की दर से यांत्रिक भत्ते के साथ महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते दिये जाएंगे.