Indian Navy के साथ काम करने का सपना कई युवाओं का होता है. Indian Navy में जाने के कई रास्ते हैं. आप 10वी पास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के साथ Indian Navy Join कर सकते हैं. यहाँ हम आपको Indian Navy की सभी Entry के बारे में बताएँगे. इनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार Indian Navy Join कर सकते हैं.
Indian Navy join करने के लिए कई सारी एंट्री हैं. यहाँ आप 6 Indian navy entry के बारे में जानेंगे. इनमें आप 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं.
Contents
10वी के बाद Indian Navy Join कैसे करें?
10वी पास करने के बाद (after 10th join Indian Navy) यदि आपका मन है कि आपको इंडियन नेवी जॉइन करना है. तो आप सीधे 10वी के बाद जॉइन कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन नेवी साल में दो बार ऑनलाइन एक्जाम आयोजित करती है.
इस एक्जाम को Indian Navy Matric Recruit कहा जाता है. इसमें Sheff, Steward और Hygienist की trades होती हैं.
– इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए.
– इसमें ऑनलाइन एक्जाम, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होता है. यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको फिजिकल और मेंटल रूप से फिट होना जरूरी है.
– इन सभी के साथ आपका दसवी पास होना अनिवार्य है.
12वी के बाद इंडियन नेवी कैसे जॉइन करें?
आप 12वी पास कर चुके हैं (After 12th Indian Navy Join) और शारीरिक व मानसिक रूप से फिट हैं तो आप इंडियन नेवी जॉइन कर सकते हैं. 12वी के बाद इंडियन नेवी जॉइन करने के लिए कई तरह की एंट्री हैं.
1) AA/SSR Entry
इसके लिए Non Officer Rank की भर्ती की जाती है. इन्हें Sailor या नाविक भी कहा जाता है. इसमें दो तरह की भर्ती होती है. पहली होती है Artificer Apprentice (AA) दूसरी Senior Secondary Recruitment (SSR) इन दोनों में चयन एक ही परीक्षा के माध्यम से किया जाता है.
Indian Navy की इस भर्ती को Sailor Entry या फिर AA/SSR Entry कहा जाता है. इसके अंदर कई तरह के trades होते हैं. इसमें भर्ती करने के लिए Indian Navy एक Online Exam साल में दो बार आयोजित करती है.
जिन आवेदकों के Online Exam में अच्छे मार्क्स आते हैं उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उन्हें AA के अंतर्गत लिया जाता है. बाकी के बचे हुए आवेदकों को SSR के अंतर्गत रिक्रूट किया जाता है.
– AA में सिलेक्शन के लिए आपके 12वी में 60 प्रतिशत मार्क्स हो.
– SSR में आप सिर्फ 12वी पास होना चाहिए.
– इसमें आवेदन करते वक़्त आपकी उम्र 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए.
– आपने 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास की हो.
– आप फिजिकल और मेंटल रूप से फिट होना चाहिए.
2) NDA Entry
UPSC द्वारा आयोजित NDA एक्जाम देकर आप देश की किसी भी सेना में ऑफिसर रैंक की पोस्ट हासिल कर सकते हैं. NDA साल में दो बार होती है. इसमें पहले आपको एक एक्जाम देनी होती है. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लेकर आपको भर्ती किया जाता है.
इंडियन नेवी में जाने के लिए एनडीए के अंतर्गत दो ऑप्शन होते हैं. एक होता है इंडियन नेवी और दूसरा होता है नेवल एकेडमी. इनमें से जिसे भी आप चुनना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं.
– एनडीए के लिए आपकी उम्र 15.5 साल से 18.5 साल के बीच होनी चाहिए.
– 12वी में आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सबजेक्ट के साथ पढ़ाई की हो.
– 12वी में आपके कितने भी प्रतिशत हो आप एनडीए एक्जाम दे सकते हैं.
स्पोर्ट्स कोटा से इंडियन नेवी कैसे जॉइन करें?
10वी और 12वी पास करने वाले ऐसे स्टूडेंट जो स्पोर्ट्स कोटा से (Join Indian Navy by Sports Quota) आते हैं उनके लिए भी इंडियन नेवी भर्ती आयोजित करता है. इसमें आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है.
– इस भर्ती के लिए आवेदक ने किसी International, National State Level, University Level पर किसी खेल में अकेले या टीम के साथ हिस्सा लिया हो.
– आपकी उम्र 17 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.
– इसमें सिर्फ पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं.
इसमें सिलेक्शन के लिए किसी तरह का कोई एक्जाम नहीं होता. इसमें आवेदकों को सीधे ट्रायल के लिए बुलाया जाता है और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाता है.
ग्रेजुएशन के बाद इंडियन नेवी कैसे जॉइन करें?
कई युवा ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इंडियन नेवी को जॉइन करने का मन बनाते हैं. यदि आप भी ग्रेजुएशन के बाद इंडियन नेवी जॉइन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास कई सारे मौके होते हैं.
CDS Entry
ग्रेजुएशन के बाद इंडियन नेवी में जाने का सबसे कॉमन ऑप्शन सीडीएस है. ग्रेजुएशन के बाद आप आसानी से सीडीएस एक्जाम देकर इंडियन नेवी जॉइन कर सकते हैं. सीडीएस एक्जाम भी एनडीए की तरह साल में दो बार होता है.
– सीडीएस के माध्यम से इंडियन नेवी में सिर्फ पुरुष ही जा सकते हैं.
– सीडीएस एक्जाम के माध्यम से इंडियन नेवी में जाने के लिए आपने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हो.
– आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
Indian Navy Entrance Test
Indian Navy को कमीशन ऑफिसर के तौर पर जॉइन करने के लिए आप Indian Navy Entrance Test (INET) दे सकते हैं. ग्रेजुएट आवेदकों के लिए इंडियन नेवी जॉइन करने का ये बेहतरीन विकल्प है.
– पुरुष या महिला दोनों आवेदक आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– आवेदन करने के लिए आपने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हो.
– या फिर बीएससी या बीकॉम के साथ Finance, Logistic, Supply Chain management या material management में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो.
– या फिर एमसीए किया हो.
– या फिर एमएससी आईटी / मैथ / ऑपरेशनल रिसर्च/ फ़िज़िक्स/ न्यूक्लियर/ meteorology/ oceanology या Atmosphere Science के साथ की हो.
Indian Navy इन सभी Entry के अलावा भी कई सारी डाइरैक्ट भर्ती जारी करती हैं. जिन्हें समय-समय पर अलग-अलग योग्यताओं के आधार पर जारी किया जाता है. इसके लिए आपको Indian Navy की वेबसाइट पर नजर बनाए रखना पड़ेगी.
Indian Navy Join करने के काफी सारे तरीकों के बारे में आप जान गए होंगे. इनमें 10वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के तरीके हमने आपको यहाँ बताए हैं. इनमें से आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक का चयन कर सकते हैं.