Instamojo क्या है, इन्स्टामोजो से पैसे कैसे कमाएं ?

आज के समय मे पढ़ाई, Business सब कुछ Digital हो रहा है. किसी जमाने मे हमें घर से निकालने से पहले जेब में पैसे रखना पड़ते थे लेकिन आजकल डिजिटल पैसा आ गया है जो आपके बटुए में नहीं बल्कि आपके Mobile में रहता है. वैसे अगर आप Online Work करते हैं तो Payment Gateway के बारे में तो जानते ही होंगे. पेमेंट गेटवे में Paypal काफी फेमस है लेकिन कभी आपने Instamojo का नाम सुना है. ये इंडिया का ही पेमेंट गेटवे है (Free Payment Gateway), जिसमे आप सिर्फ Link के जरिये पैसे Transfer कर सकते हैं और इस पर आप पैसे कमा भी सकते है. इन्स्टामोजो क्या है (What Is Instamojo) और ये किस तरह काम करता है ये पूरी जानकारी आप इस लेख मे पढ़ेंगे.

क्या है इन्स्टामोजो? (What Is Instamojo Payment)

Instamojo एक Payment Gateway Company है जो India की है. Instamojo का Headquarter Banglore मे स्थित है. Instamojo को आप अपने पर्सनल और बिजनेस के लिए यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट के जितने भी तरीके हैं उनसे पेमेंट को स्वीकार कर सकते हैं.

Instamojo पर अकाउंट कैसे बनाएँ ? (How To Make Account On Instamojo)

Instamojo Account बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको Instamojo की वेबसाइट (Https://Www.Instamojo.Com/) पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. Account बनाने के दौरान आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उसे सही – सही भरे. अगर आप जानकारी गलत भरते हैं तो Payment को Bank में Transfer करने के दौरान आपको दिक्कत आ सकती है.

Instamojo का प्रयोग कैसे करें ? (Ho Do I Withdraw Money From Instamojo)

Instamojo एक Payment Gateway है जिसका प्रयोग आप Online Payment Recieve करने मे कर सकते हैं. इन्स्टामोजो Payment करने के जितने भी तरीके हैं जैसे Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI आदि को सपोर्ट करता है. हालांकि इसका काम सिर्फ इतना नहीं है ये और भी काफी सारे काम करता है. इसकी मदद से आप किसी प्रॉडक्ट, सर्विस, Digital Product को सेल कर सकते हैं.

Instamojo पर Product कैसे सेल करें ? (How To Sell Product On Instamojo)

Instamojo Payment Gateway के अलावा एक तरह का E-Commerce Portal भी है. इस पर आप अपने किसी भी प्रॉडक्ट को बेच सकते है. बेचने के बाद अगर उसकी डिलीवरी की चिंता है तो इनका खुद का डिलीवरी सिस्टम है Mojo Express जो आसानी से आपके प्रॉडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करता है. इसके अलावा यहा आप अपने डिजिटल प्रॉडक्ट जैसे कोई Software, Ebook, Online Tool आदि को सेल कर सकते हैं.

Instamojo से पैसे कैसे कमाएं ? (How To Earn Money On Instamojo?)

Instamojo पर आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आप अपने प्रॉडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप Instamojo के Refer And Earn Program से भी पैसे कमा सकते हैं. इसमे अगर आप अपने दोस्तों को Invite करते हैं तो आपको और आपके दोस्तों को 500-500 रुपये मिलेंगे.

Instamojo पर कितना चार्ज लगता है? (Free Payment Gateway)

Instamojo Account Setup करने, Payment Transfer करने और Account Maintenance करने का कोई चार्ज नहीं लगता. इसमे पैसा लिया जाता है किसी प्रॉडक्ट के सेल होने पर. इसमे प्रॉडक्ट की कीमत के हिसाब से अलग-अलग प्रतिशत के रूप मे चार्ज लिया जाता है.

Instamojo के बारे मे जानकारी से हम इतना ही कह सकते हैं की ये एक Best Payment Gateway Option है. इसमे आप सिर्फ Payment का Transfer नहीं बल्कि और भी काफी कुछ कर सकते हैं. अगर आप अपने प्रॉडक्ट को सेल करना चाहते हैं और पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Instamojo काफी अच्छा है.

Electricity Bill Payment Online – बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे

UPI Se Kare Payment Janiye Puri Process

Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?

One Nation One Card क्या हैं, इससे क्या लाभ मिलेगा?

Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे

Kay Hai Paypal Janiye International Transaction Ki Puri Jankari

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *