Interior Designing कैसे बनें, इंटीरियर डिज़ाइनर की योग्यता और सैलरी

कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जिनका दिमाग मैथ, बायो या कॉमर्स जैसे सबजेक्ट में नहीं लगता है. इनका दिमाग लगता है आर्ट वाले काम में. जैसे Painting, Dancing, Video Editing, Acting या फिर किसी अन्य तरह की डिज़ाइनिंग में. आर्ट एक विस्तृत क्षेत्र है और इसमें कई सारे कोर्स उपलब्ध है. आर्ट का ही एक क्षेत्र है Interior Designers. अगर आपका आर्ट में इंटरेस्ट हैं और आप इंटीरियर डिज़ाइनिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए उपलब्ध कोर्स को जॉइन करके एक अच्छे (Interior designer kaise bane in hindi) बन सकते हैं और अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

इंटीरियर डिज़ाइनर क्या होता है What is interior designer

Interior Designers क्या होता है इससे पहले आपको ये जानना चाहिए कि इंटीरियर डिज़ाइन क्या होता है? जब आप किसी के घर गए हो या किसी होटल में गए हो तो वहाँ की सजावट को देखकर आपके मन में भी आया होगा कि काश आप भी ऐसा कर पाते. दरअसल Interior Designers वो डिज़ाइन होता है जिसे किसी घर के अंदर, होटल के अंदर या किसी ऑफिस के अंदर चीजों को रखने के लिए किया जाता है. आप किसी जगह पर किस तरीके से रंगों और चीजों का उपयोग करते हुए उसे किस तरीके से सजाते हैं ये सारी इंटीरियर डिज़ाइनिंग में आती है. इन सब कामों को प्लान करने वाले व्यक्ति को इंटीरियर डिज़ाइनर कहा जाता है.

इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनते हैं? How to become an Interior Designer?

Interior Designers आप किसी कोर्स को जॉइन करके बन सकते हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा ये जरूरी है कि आप उस फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं या नहीं. अगर आपका इंटरेस्ट इन चीजों में नहीं है तो आप कभी एक अच्छे इंटीरियर डिज़ाइनर नहीं बन पाएंगे. फिर चाहे आप इस कोर्स में पीएचडी ही क्यों न कर लें. सबसे ज्यादा जरूरी है आपका इंटरेस्ट. इसे चेक करने के लिए आप इन बातों पर गौर कर सकते हैं.

– आपमे किसी जगह को देखते हुए वहाँ की जरूरत के अनुसार डिज़ाइन करने की क्षमता होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आप कम से कम संसाधनों के साथ उस जगह को कैसे सुंदर बना सकते हैं.

– आपको रंग और उसके मूड का पता होना चाहिए. किस जगह पर व्यक्ति कैसा रंग पसंद करेगा. इस बात की जानकारी होना चाहिए.

– आपको रंग के अलावा इंटीरियर में उपयोग होने वाले मटेरियल जैसे कपड़े, लकड़ी आदि के बारे में भी जानकारी होना चाहिए.

– डिज़ाइन करने के लिए आपको जिन सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ने वाली है उनकी भी जानकारी होना चाहिए.

– आपका एक मिलनसार व्यक्ति होना बेहद जरूरी है. क्योंकि एक मिलनसार व्यक्ति ही ये सामने वाले व्यक्ति की डिमांड को समझ सकता है कि वो उस जगह को कैसा बनाना चाहता है.

Interior Designers के वक़्त आपको अपनी इच्छा से ज्यादा अपनी क्लाईंट की इच्छा को महत्व देना है. अगर आप उस पर अपनी इच्छा थोपेंगे तो आप ज्यादा दिनों तक मार्केट में नहीं टिक पाएंगे. s

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता Qualifications to become an Interior Designer

Interior Designers बनने के लिए कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको कोर्स करना होता है जिसके लिए आपका कम से कम 12वी पास होना जरूरी होता है. इंटीरियर डिज़ाइनिंग में ये जरूरी नहीं कि आप किसी विशेष विषय के साथ 12वी पास करें. आप आर्ट के साथ भी अगर 12वी पास करते हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं.

बेस्ट इंटीरियर डिज़ाइनर कोर्स Best interior designer course

Interior Designer बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर कोई भी कोर्स कर सकते हैं. अगर आप एक छोटे लेवल पर interior designer बनना चाहते हैं तो आप इससे संबन्धित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इनमें से कुछ कोर्स आप 10वी के बाद भी कर सकते हैं. बैचलर कोर्स करने के लिए आपको 12वी पास होना बेहद जरूरी होता है. बैचलर कोर्स में आप BSC in Interior Designing या B.Des. in Interior Designing कर सकते हैं. इसके लिए देश में कई सारे कॉलेज है जिनमें सीधे आप प्रवेश पा सकते हैं. लेकिन देश के कुछ नामी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रैन्स एक्जाम देना होता है.

बेस्ट इंटीरियर डिज़ाइनर कॉलेज best interior designer college

National Institute of Design – Ahmadabad

National Institute of Fashion Technology – Kanpur

Pearl Academy – Delhi

Indian Institute of Art and Design – Okhla, Delhi

JD Institute of Fashion Technology – Mumbai

इंटीरियर डिज़ाइनर सैलरी interior designer salary

इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी की बात करें तो इनकी कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है. इन्हें कितना पैसा मिलेगा ये इनके काम पर निर्भर करता है. आप जितना अच्छा और ज्यादा काम करेंगे आप उतना ही अच्छा कमाएंगे. हालांकि शुरुवाती तौर पर यदि आप किसी एजेंसी के अधीन नौकरी करते हैं तो आप 10 से 25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इसके बाद अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ जाती है. लेकिन यदि आप खुद ही एक इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में काम करते हैं और आपका अच्छा काम मिलता है तो आप महीने में इससे कई ज्यादा कमा सकते हैं.

इंटीरियर डिज़ाइनर के काम interior designer jobs

इंटीरियर डिज़ाइनर का वास्तविक काम तो किसी स्थान को सजाना होता है. परंतु उसे काम पाने के लिए और भी कई काम करने होते हैं जैसे

– क्लाईंट की जरूरत को समझने के लिए उसके साथ मीटिंग करना.

– क्लाईंट की जरूरत के हिसाब से बजट तैयार करना.

– क्लाईंट की सहमति के लिए स्केच का निर्माण करना ताकि क्लाईंट ये अंदाजा लगा पाये कि आप उस स्थान को कैसा बनाने वाले हैं.

– क्लाईंट को रंगों के चुनाव में मदद करना, साथ ही फेब्रिक, फर्नीचर, लाइट्स के लिए सुझाव देना.

– इस काम को करने में कितना खर्च आएगा ये बताना और बजट तैयार कराना.

– इसके बाद क्लाईंट द्वारा सहमति दी गई चीजों पर काम करके उसे वास्तविक रूप देना.

इंटीरियर डिज़ाइनिंग में करियर स्कोप Career Scope in Interior Designing

Interior Designers की फील्ड में वर्तमान में काफी स्कोप है और इस काम को करने वाले काफी कम लोग है. वर्तमान में हम सब देख रहे हैं कि हमारे आसपास तेजी से होटल, ऑफिस और घर बन रहे हैं. इन सभी को अपने प्लेस को सजाने के लिए एक अच्छे इंटीरियर डिज़ाइनर की जरूरत होती है. ऐसे में आप इनकी डिमांड को पूरा कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हर व्यक्ति ये चाहता है कि वो अगर घर बना रहा है तो वो बाहर से सुंदर दिखने के अलावा अंदर से भी खूबसूरत दिखे ताकि कोई भी व्यक्ति घर में आए तो तारीफ करे.

इंटीरियर डिज़ाइनिंग की फील्ड काफी अच्छी फील्ड है और अगर आप इसमें इंटरेस्ट रखते हैं तो आप अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छा काम करना होगा ताकि उस सजावट को देखने वाले लोग बस तारीफ करते रह जाए.

Stenographer Course in Hindi स्टेनोग्राफर बनने की योग्यता और परीक्षा

B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी

12th Maths ke Baad Course : 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

BCA vs B.Tech दोनों में क्या फर्क है, कौन सा कोर्स बेस्ट है

इस काम में यदि आप खुद तारीफ करेंगे तो नहीं चलेगा. आपके काम को देखकर लोग आपके काम की तारीफ करे तब आपका काम सफल होता है.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *