Jay Anmol Ambani Biography :  24 की उम्र से संभाला बिजनेस, अनिल अंबानी के लिए लाये थे ‘सौभाग्य’ 

अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में जय अनमोल अंबानी (Jay Anmol Ambani Wedding) ने कृशा शाह से शादी की है. दोनों पारंपरिक रीतिरिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं. जय अनमोल अंबानी एक लकी चार्म हैं अनिल अंबानी के लिए. अनमोल अंबानी बहुत ही कम उम्र से बिजनेस की समझ रखते हैं और अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में योगदान भी दे रहे हैं. उनकी नेटवर्थ 20 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है! वे लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. चलिये जानते हैं अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

जय अनमोल अंबानी जीवनी (Jay Anmol Ambani Biography in Hindi) 

जय अनमोल अंबानी अनिल अंबानी (Jay Anmol Ambani Father) के सबसे बड़े बेटे हैं. इनकी माता (Jay Anmol Ambani Mother) पूर्व फिल्म अभिनेत्री टीना मुनीम है. अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 (Jay Anmol Ambani Birthday)  को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. अनमोल के चाचा मुकेश अंबानी हैं तथा चाची नीता अंबानी हैं. 

जय अनमोल अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से के है. अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अनमोल ग्रेजुएशन के लिए इंग्लैंड चले गए. जहां वारविक यूनिवर्सिटी से अनमोल ने मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया. 

जय अनमोल अंबानी बिजनेस (Anmol Ambani Business and Companies) 

अनमोल शुरू से ही बिजनेस करना चाहते थे और उसी पर अनमोल ने अपना ध्यान दिया. लेकिन वे अपने पारंपरिक बिजनेस में कुछ नया करना चाहते थे. जब उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ तो उन्होने कई देश घूमें और वहाँ के बिजनेस करने के तरीकों को समझा. कई बिजनेसमैन से भी वे मिले और बिजनेस की बारीकियों के बारे में समझकर वे भारत लौटे.

भारत में आकर अनमोल ने अपने पिता अनिल अंबानी के बिजनेस में अपना योगदान देना शुरू किया. जिस समय अनमोल ने रिलायंस इंडस्ट्री को जॉइन किया उस समय भी रिलायंस के बुरे दिन चल रहे थे लेकिन अनमोल अपने पिता के बिजनेस को आगे ले जाना चाहते थे और इसके लिए अनमोल ने पूरा दम लगाया.

अनमोल वर्तमान में तीन कंपनियों Kyzer Estate Private Limited, Kyzer Pursuits Private Limited, Mandke Foundation में Director हैं. 

अनिल अंबानी के लकी चार्म (Anmol Ambani Career) 

अनमोल को अनिल अंबानी अपना लकी चार्म कहते हैं. सबसे शुरू में तो अनमोल ने रिलायंस म्यूचुअल फ़ंड में कुछ महीने के लिए इंटर्नशिप की, इस दौरान वे फंड हाउस के रिसर्च डिपार्टमेन्ट के साथ काम कर रहे थे. बाद में साल 2016 में अनमोल को रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में बतौर अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल किया गया. उस समय अनमोल की उम्र 24 साल की थी.

जब उन्हें बिजनेस में शामिल किया गया तो वे पहले दिन से ही काम पर लग गए. अपने बिजनेस में वे म्यूचुअल फ़ंड और इन्शुरेंस में हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहते थे.  

साल 2016 में जब उन्हें कंपनी में शामिल किया गया था उस समय अनिल अंबानी ने कहा था कि अनमोल अपने साथ काफी अच्छा भाग्य लाये हैं. उस समय अनमोल के बोर्ड में शामिल होने के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. तब ये उम्मीद की गई थी कि ये और भी आगे जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साल 2017 में रिलायंस केपिटल के शेयर का भाव 800 रुपये के स्तर पर था वहीं आज इसका भाव 13 रुपये के आसपास है. 

बिजनेस में बनाई अच्छी इमेज (Anmol Ambani Image in Business) 

अनमोल एक ऐसे शख्स हैं जिनहोने बिजनेस में अपनी इमेज काफी अच्छी बनाई है. वे अपने सहकर्मियों से काफी अच्छा व्यवहार रखते हैं और हर एक की जरूरत का ध्यान रखते हैं. वे अपने कर्मचारियों से सीधे मिलते हैं. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजना बनाते हैं. वे सभी से मुस्कुराकर बात करते हैं.

अनमोल ने अपने बिजनेस को वुमन फ्रेंडली बनाया है और अपने बिजनेस से कई महिलाओं को जोड़ा है. अनमोल अपने और अपने सहकर्मियों के बीच प्रोटोकॉल रखने में विश्वास नहीं करते हैं.

अनमोल अंबानी की लाइफस्टाइल (Jay Anmol Ambani Lifestyle) 

अंबानी परिवार में अनिल अंबानी के बच्चे काफी कम लाईमलाइट में रहते हैं. मुश्किल है कि आपने कभी अनमोल अंबानी को खबरों में देखा हो. अनमोल अंबानी लाईमलाइट से दूर रहने में विश्वास करते हैं. लेकिन वे लग्जरी लाइफस्टाइल के दीवाने हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल अंबानी के पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन है. यहाँ तक कि उनके पास प्राइवेट जेट भी है. जानकारी के मुताबिक अनमोल अंबानी के पास Rolls Royce Phantom, Lamborghini Gallardo, Mercedes Benz S-Class, Mercedes GLK350, Range Rover Vogue, Toyota Fortuner, Lexus SUV जैसी गाडियाँ है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं है. 

 

अनमोल अंबानी की पत्नी (Jay Anmol Ambani Love story) 

अनमोल अंबानी ने हाल ही में शादी की है और कृशा शाह अनमोल अंबानी की पत्नी है. कृशा और अनमोल दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. इनकी मुलाक़ात इनके परिवार के जरिये ही हुई है. Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक उनका प्यार पहली नजर वाला नहीं था. दोनों को परिवार वालों ने मिलवाया था. इसके बाद एक दूसरे को जानने के लिए दोनों ने काफी समय लिया. अनमोल ने देखा कि कृशा अपने काम पर काफी फोकस करती है. कृशा का अपने बिजनेस को लेकर डेडिकेशन अनमोल को पसंद आया. 

इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी. दोनों एक दूसरे को समय देने लगे. दोनों के बीच की बोडिंग काफी अच्छी हो गई थी और ये बात इनके परिवार वाले समझ गए. घरवालों ने दोनों की सहमति लेने के बाद शादी के रिश्ते पर मुहर लगा दी. कृशा को अनमोल के घरवाले काफी पसंद करते हैं और कृशा को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट भी करते हैं. कृशा मेंटल हैल्थ पर कार्य करना चाहती है जिसे अनमोल और अंबानी परिवार सभी सपोर्ट करते हैं. 

कौन हैं ZEE के मालिक, ZEEL-Invesco विवाद क्या है?

Titan Success Story: कौन है Titan का मालिक, भारत में कैसे शुरू हुई Titan कंपनी

Jindal Success story: कौन हैं जिंदल ग्रुप के मालिक, जिन्होने लड़ी तिरंगे के लिए लड़ाई

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी लाईमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन बिजनेस में वे एक लंबी दौड़ दौड़ना चाहते हैं. अंबानी परिवार में अनमोल बिजनेस की काफी अच्छी समझ रखते हैं. वे दुनियाभर के बिजनेस करने के तरीकों को जानते हैं. अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं और बिजनेस को मुनाफे में ले जाने के प्रयास में है. लेकिन ये आने वाला समय ही बताएगा कि अनमोल की कोशिश कितना रंग लाएगी. अनमोल असल में अनिल अंबानी के लिए लकी चार्म साबित होंगे या नहीं ये बात आने वाला समय ही बता पाएगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *