LIC Tech Term Insurance Plan 854 के फ़ायदे ओर कैसे खरीदे

LIC Tech Term Plan in Hindi हर व्यक्ति अपने परिवार की चिंता करता है और अपने परिवार की खुशी के लिए काफी कुछ करता है. अगर आपको ये ख्याल सताता है कि आपके बाद आपके परिवार का ध्यान कौन रखेगा और उन्हें आर्थिक रूप से मदद करेगा तो LIC (Life Insurance Corporation) इसमें आपको काफी मदद करता है. एलआईसी का Tech Term Plan बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक लाभ मुहैया कराता है. इसके काफी सारे फायदे हैं जो आपके परिवार को मिल सकते हैं. अगर आप अपने बाद अपने परिवार का ध्यान रखना चाहते हैं तो आपको LIC के Insurance Plan के बारे में जरूर जानना चाहिए.

LIC Tech Term Plan 854

LIC Tech Term Insurance Plan एक ऐसी बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) है जो बीमाधरक की मृत्यु की अवस्था में परिवार को बीमित राशि प्रदान करती है. अगर आपकी कमाई कम है और आप अपने परिवार की चिंता करते हैं तो टेक टर्म पॉलिसी आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेगी.  इस पॉलिसी को लेने के बाद आपको अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये पॉलिसी आपको गारंटीकृत मृत्यु लाभ, मृत्यु पर बीमा राशि, पारिवारिक वित्तीय सुरक्षा, Online insurance Policy देती है.

LIC Tech Term Policy की विशेषताएं 

एलआईसी टेक टर्म पॉलिसी में कई तरह की विशेषताएं हैं.

– LIC के टेक टर्म प्लान में बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है.

– 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति के लिए आयु सीमा मान्य नहीं है.

– बीमाधारक की मृत्यु के मामले में परिवार को मृत्यु लाभ का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.

– Insurance Policy की अवधि 40 साल लंबी है.

– महिलाओं को पॉलिसी में विशेष छूट दी जाती है.

– धूम्रपान न करने वालों को प्रीमियम में विशेष छूट दी जाती है.

LIC Tech Term Policy के लाभ

आप सोच रहे होंगे कि LIC Tech Term Policy लेने से आपको क्या लाभ होगा तो इसके कई सारे लाभ हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

– इस पॉलिसी में बीमित व्यक्ति की मृत्यु यदि पॉलिसी की अवधि में होती है तो उसके परिवार को सुनिश्चित बीमा राशि प्राप्त होती है.

– इस पॉलिसी में यदि आप बढ़ती बीमा राशि का चयन करते हैं तो लगातार पाँच साल पूरे होने के बाद बीमित राशि बिना किसी परेशानी के दस वर्षों तक 10 प्रतिशत बढ़ती रहती है.

– टेक टर्म पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति यदि सिगरेट, ड्रग्स, तंबाकू या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करता है तो आपको प्रीमियम में कुछ हद तक छूट मिलती है.

– इसके प्रीमियम को आप अपने अनुसार चुन सकते हैं जैसे Single Premium जिसमें सिर्फ एक बार भुगतान करना है, नियमित प्रीमियम जिसमें आपको हर साल प्रीमियम का भुगतान करना होता है, सीमित प्रीमियम जिसमें एक विशिष्ट अवधि के लिए प्रीमियम जमा किया जाता है.

– यदि कोई महिला इस पॉलिसी को लेती है और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करती हैं तो उन्हें पुरुषों के मुक़ाबले प्रीमियम में ज्यादा छूट मिलती है.

– अगर आप एकल या सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको बीमित राशि के विषय मे 20 प्रतिशत अधिकतम छूट की पेशकश की जाती है.

दुर्घटना लाभ राइडर

आप इस प्लान के साथ दुर्घटना लाभ राइडर की सुविधा भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको खरीद के दौरान अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. इसके लिए आप सीमित भुगतान या नियमित भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं.

एलआईसी टेक टर्म प्लान कैसे खरीदें? LIC Tech Term Plan Online Buy

एलआईसी टेक टर्म प्लान को आप Online LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए आपको दी गयी लिंक                                                                                                                    https://onlinesales.licindia.in/eSales/liconline;jsessionid=58B6A8A2F20E7EFD62CF15AA574EC127 

पर क्लिक करना है. यहाँ पर ऑनलाइन खरीदे जाने वाली पॉलिसी की लिस्ट आ जाएगी. आप इनमें से एलआईसी टेक टर्म को चुनकर Buy Online पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको अपनी Personal Details जैसे अपना नाम, एड्रेस और कांटैक्ट नंबर फिल करना होगा. इसके बाद अपने प्रीमियम का चयन करके, ऑनलाइन पेमेंट करके आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.

LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया

आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?

Car Accident होने पर Insurance Claim कैसे करें?

Personal Accident Insurance क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

दुकानदार बीमा पॉलिसी, जोखिम से बचने के लिए कराएं Shop insurance

LIC Tech Term Policy काफी अच्छी पॉलिसी है. इसे खरीदने के दौरान आपका मेडिकल टेस्ट होता है लेकिन आप चाहे तो मेडिकल टेस्ट न करवाकर भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं लेकिन तब आपका प्रीमियम ज्यादा होगा. अगर आप नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं तो आप मेडिकल टेस्ट करवाकर पॉलिसी के साथ अटैच करके अपने प्रीमियम को कम करवा सकते हैं और पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *