Meesho App क्या है Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसा कमाने (Work From Home – Earn Money Online) के लिए ढेर सारी App Play Store पर है. कई एप पर आपने ट्राय भी करके देखा होगा लेकिन क्या आपने उन पर ज्यादा पैसा कमाया. जैसे महीने में 10 से 20 हजार रुपये. शायद आपने इतनी राशि काफी कम App पर ही देखी होगी. आप इतने पैसे हर महीने Meesho App पर कमा सकते हैं. (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye) इस पर पैसे कमाने के लिए न तो आपको पहले से कोई पैसा जमा करना है और न ही किसी तरह के कोई क्रेडिट खरीदने है. आपको बस आसान सा काम करना है और आप पैसा कमा पाएंगे.

Meesho App क्या है? What is Meesho App in Hindi

Meesho एक स्वदेश एप है जो की एक Social Commerce Platform है. यहाँ आप चीजों को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं. एप भारत के ही IIT के छात्र विदित आत्रे और संजीव बर्नवाल ने साल 2015 में बनाया था. इसमें हाल ही में फेसबुक ने भी अपना पैसा लगाया है. इस Apps पर अभी तक 80 करोड़ से ज्यादा की Income Generate हो चुकी है, इन्होने अभी तक 90 लाख से ज्यादा प्रॉडक्ट बेच दिये है और 5000 से भी ज्यादा कस्बों को कवर किया है.

Meesho पर पैसे कैसे कमाएं? App Se Online Paise Kaise Kamaye

Meesho पर पैसा कमाना काफी आसान है बस इसके लिए आपके पास ढेर सारे मोबाइल नंबर और ज्यादा से ज्यादा लोगों से कांटैक्ट होना चाहिए जिन्हें Shopping Online करना पसंद हो. अगर आपके पास ऐसे लोग हैं तो आपको Meesho पर अच्छी-ख़ासी कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता.

Meesho पर पैसे कमाने के लिए आपको सीधे तौर पर वो Product Sale करना होते हैं जो Meesho App पर लिस्टेड होते हैं. इन पर कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है. इसके अलावा आप खुद मार्जिन मनी जोड़कर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.

Meesho पर पैसा कमाने के लिए आपको इनके एप पर जाकर उस प्रॉडक्ट को सिलेक्ट करना है जिसे आपको लगता है की ये बिक जाएगा. आप उस प्रॉडक्ट को सिलेक्ट करें. Meesho आपको उसे शेयर करने के लिए एक लिंक देगा. इस लिंक को आप Whatsapp, Facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों और रिशतेदारों को Shopping करने के लिए कह सकते हैं. इन्हें भेजने से पहले आप उसमें मार्जिन मनी जोड़ सकते हैं. यानि अगर कोई चीज 1800 रुपये की है तो आप उसमें 200 रुपये जोड़ें तो लिंक उनसे 2000 रुपये का बिल बनवाएगी. ये 200 रुपये आपकी कमाई होगी. इस तरह आप जितने ज्यादा प्रॉडक्ट मार्जिन मनी के साथ बेचेंगे उतनी ज्यादा कमाई आपकी होती जाएगी.

Meesho App Download कैसे करें?

Meesho App को आप Google Play Store पर सर्च करके Download कर सकते हैं. वहाँ आपको ये आसानी से मिल जाएगी. (Meesho – Resell, Work From Home, Earn Money Online) इसके अलावा आप इसे इनकी Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google पर जाकर www.Meesho.com टाइप करना होगा. इनकी वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी.

Meesho App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Meesho App Download और इन्स्टाल करने के बाद बारी आती है रजिस्ट्रेशन करने की. ये काम कई लोगों को मुश्किल लगता है लेकिन इतना मुश्किल होता नहीं है. Registration करने के लिए आपको Meesho App ओपन करना है. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से वेरिफिकेशन करना है. अब आपको Meesho की जानकारी देने के लिए एक विडियो चलाया जाएगा उसे देखें. इसके बाद होमपेज पर Profile का ऑप्शन आएगा. उसमें जो जानकारी मांगी जाएगी उसे फिल करें.

Meesho App की जानकारी

Meesho app का इस्तेमाल कई लोग पैसे कमाने के लिए करते हैं लेकिन जब उनकी कमाई ठीक से नहीं हो पाती तो वो परेशान होते हैं. उन्हें ये पता नहीं चलता की वे क्या गलती कर रहे हैं.अच्छी कमाई करने के लिए उन्हें Meesho app पर उपलब्ध 6 ऑप्शन को अच्छे से समझ लेना चाहिए.

Meesho Business Academy

Meesho पर Business को ग्रो करने का काम किया जाता है. आप अगर Meesho पर काम शुरू कर रहे हैं तो आपको पहले Meesho Business Academy पर जाकर वहाँ मौजूद विडियो को देखना चाहिए. आप घर बैठे 5 से ज्यादा भाषाओं में Meesho के बिजनेस से Related Videos देख सकते हैं और इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

For U

रिसेल करने वाले व्यक्तियों के लिए ये काफी बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें उन्हें Upcoming Deals, Festive Offers, Upcoming Meeshow Products, Discount offer जैसी जानकारी मिलती है. यानि आपको समय से पहले ही ऑफर की जानकारी मिल जाती है. ऐसे में यदि कोई अच्छा ऑफर आ रहा है तो आप उस पर अपने हिसाब से मार्जिन मनी लेकर बेच सकते हैं.

Meesho Helpline

कई लोग Meesho पर इसलिए परेशान होते हैं की उन्हें कुछ फीचर्स समझ नहीं आते. ऐसे में आप Meesho helpline की मदद ले सकते हैं. Meesho Helpline Number 08061799600 है. अगर आप मेल पर इनसे कांटैक्ट करना चाहते हैं इनका मेल आईडी help@meesho.com  है.

Account

सारी जानकारी के बाद बारी आती है सबसे जरूरी जानकारी की जिसके माध्यम से आपको पैसे मिलेंगे. आपको अपना अकाउंट नंबर Meesho पर Add करना होता है. इसे आप Meesho Account पर जाकर एड कर सकते हैं. इसमें आपको अपने बैंक डीटेल को फिल करना होता है. Bank Detail में आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, IFSC Code आदि भरना होता है.

(Make Money Tips in Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option

MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?

जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट

Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

Meesho में पैसे कमाने के कई मौके होते हैं जैसे आप Referral करके पैसे कमा सकते हैं. चीजों को बेच कर पैसे कमा सकते हैं. किसी चैलेंज में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं. सबसे ज्यादा कमाई इसमें आप चीजों को रिसेल करके ही कमा सकते हैं. पर ध्यान रहें की आप जिन्हें इसकी लिंक शेयर कर रहे हैं वो Shopping Online में इन्टरेस्ट रखते हों.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *