ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का नाम जरूर सुना होगा. ये एक Delivery Platform है जिसे सरकार द्वारा शुरू किया गया है. 

आप यदि अधिक मात्रा में Online Shopping करते हैं, ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की ONDC क्या है? (What is ONDC?) ONDC कैसे काम करता है? ONDC के क्या फायदे हैं?

ONDC क्या है? (What is ONDC?) 

ONDC एक ऑनलाइन प्लेट है जो E Commerce से संबंधित है.  ONDC का पूरा नाम Open Network for Digital Commerce है. (ONDC Full Form) इसका नेटवर्क भारत के 236 शहरों में है. आप इस पर किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं. मतलब Seller और Buyer दोनों के लिए ये प्लेटफॉर्म है. 

आप यदि किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इस पर उसे लिस्ट करके सीधे अपने कस्टमर को बेच सकते हैं, इसमें किसी बिचौलिए की भूमिका नहीं रहेगी. इस वजह से लोगों को चीजें सस्ते दामों में मिल पायेंगी और आपकी सेल ज्यादा से ज्यादा होगी. 

दूसरी ओर जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, जिन्हें काम दाम पर प्रोडक्ट और सर्विस की तलाश होती है वो भी ONDC का उपयोग करके सस्ते दामों पर चीजों को खरीद सकते हैं. 

ONDC पर आप खाद्य पदार्थ, ग्रॉसरी, होम डेकोर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक आदि से संबंधित प्रोडक्ट को खरीद बेच सकते हैं. इस पर 35 हजार से भी अधिक सेलर और 38 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट हैं. 

ONDC पर Seller Registration कैसे करें? (ONDC Seller Registration) 

ONDC पर यदि अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको सेलर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए कुछ खास स्टेप्स हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा. 

– सबसे पहले ONDC Website पर जाकर How to Join पर क्लिक करें. 

 – यहाँ पर आपको अपना Role Selection करना होगा, मतलब आप सेल करना चाहते हैं की खरीदना चाहते हैं. 

– इसके बाद आपको Participant Profile Form भरकर सबमिट करना होगा. 

– इसके बाद ONDC की ओर से कॉल करके आपसे आपके बिजनेस के बारे में पूछा जाएगा. 

– फिर आपको टेस्टिंग स्टेज पर रखा जाएगा. 

– इसके बाद आपका वेरीफिकेशन होगा. 

– इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को यहाँ पर लिस्ट कर सकते हैं. 

इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ आप अपने प्रोडक्ट को ONDC पर लिस्ट करके उन्हें दुनिया के सामने रख सकते हैं. कीमत आप अपने हिसाब से रखते हैं और उन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. 

ONDC से खरीदारी कैसे करें? (How to buy on ONDC?) 

ONDC के माध्यम से आप खरीदारी करना चाहते हैं तो उसके लिए ONDC ने कोई एप नहीं बनाया है बल्कि दूसरे एप के साथ अपनी सुविधा को दिया है. ONDC ने इसके लिए कुछ खास एप्स के साथ टाई अप किया है जिनमें Paytm, Mystore, Craftsvilla, Spice Money, Pincode, Magicpin शामिल हैं. 

इनके एप्स पर जाकर आप ONDC सर्च करें. आपको वहाँ पर ONDC की तमाम तरह की Categories देखने को मिल जाएंगी. इनमें से आप अपना प्रोडक्ट सर्च करें और उसे ऑर्डर करें. कुछ ही डिनॉइन के भीतर आपके पास वेरीफाइड सेलर के माध्यम से प्रोडक्ट पहुँच जाएगा.  

ONDC के फायदे (Benefits of ONDC) 

ONDC का उपयोग यदि आप खरीदने-बेचने के लिए कर रहे हैं तो आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. 

– आप एक सेलर हैं तो यहाँ आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए कोई कमीशन नहीं देना होगा. 

– अगर आप सेलर हैं तो आपको बहुत सारे एप पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने का मौका मिल जाएगा. जैसा कि हमने ऊपर बताया आप किन एप के माध्यम से ONDC का उपयोग कर सकते हैं, उन सभी एप पर आपके प्रोडक्ट अपने आप लिस्ट हो जाएंगे. 

– ONDC के माध्यम से यदि आप खरीदते हैं तो यहाँ पर आपको दूसरे एप्स के मुकाबले काम दामों पर प्रोडक्ट मिलने की संभावना है. 

– इस पर शॉपिंग करने में आप जो कमीशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को देते हैं उन्हें नहीं देना पड़ेगा. 

– इस पर आप अलग-अलग तरह के बिजनेस को लिस्ट कर सकते हैं. 

– इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को बड़े स्केल पर ले जा सकते हैं. 

– इस पर व्यापारियों के साथ-साथ फिनटेक कंपनियां और टेक कंपनियां अपना व्यापार कर सकती हैं.  

ONDC कैसे काम करता है? (How ONDC Works?) 

ONDC के माध्यम से यदि आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ये जान लें कि ONDC कैसे काम करता है?

ONDC सरकार के द्वारा सराहा गया प्लेटफॉर्म है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसकी सराहना की है तथा व्यापारियों को इसका उपयोग करने के लिए कहा है. 

ये एक प्लेटफॉर्म है जिस पर व्यापारी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं. इसके बदले में उन्हें कोई कमीशन नहीं देना होता है. इस पर आप खाने-पीने की चीजों से लेकर किसी सेवा तक को लिस्ट कर सकते हैं.  

यहाँ पर जब भी आपको कोई ऑर्डर आता है तो आपको उस ऑर्डर के बदले वेबसाइट को या प्लेटफॉर्म को कोई कमीशन नहीं देना होता है. 

दूसरी अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं तो आप बताए गए एप के माध्यम से इस पर अपने पसंद के प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके बाद कुछ ही दिनों के भीतर आपको वो प्रोडक्ट डिलीवर कर दिए जाते हैं. 

ONDC पर आप क्या कर सकते हैं? (Role on ONDC) 

ONDC का कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है लेकिन इस पर सभी अलग-अलग रोल दिए गए हैं. 

1) Buyer Network Participant

इस पर आप कस्टमर से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. 

2) Seller Network Participant

इनका काम है सेलर को इस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना. आप इस वेबसाइट पर Seller Network Participant के रूप में रजिस्टर होकर अपने शहर के Business को इस पर लिस्ट कर सकते हैं. 

3) Gateway 

हर ऑनलाइन बिजनेस को कई तरह के गेटवे की जरूरत होती है. जैसे पेमेंट गेटवे, होस्टिंग, डोमेन आदि. इस तरह की सुविधा देने के लिए आप खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं. 

4) Technology Service Provider

ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए यदि आप सॉफ्टवेयर या एप बनाते हैं तो भी आप खुद को यहाँ पर रजिस्टर कर सकते हैं. आप दूसरे बिजनेस करने वालों को यहाँ पर सॉफ्टवेयर और एप बनाने जैसी टेक्निकल सुविधा दे सकते हैं.  

e-Daakhil Portal क्या है Online Shopping फ्रॉड की शिकायत दर्ज कैसे करे?

Google AdSense Shopping Links क्या है, कैसे Activate करें?

Top 5 Shopping Website जानें कहाँ से क्या ख़रीदे

ONDC भारत का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है और सरकार के द्वारा सराहा गया गया है. आप इसका उपयोग करके अपना पैसा बचा सकते हैं और अपने बिजनेस को रफ्तार दे सकते हैं.  

Related Posts

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

how-to-earn-money-by-watching-ads.png

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रणजीत सिंह है और Techshole.com का संस्थापक हूँ. यह पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाला हूँ. आज…

must-read-10-books-on-how-to-become-a-rich

अमीर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 किताबें

अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है क्योंकि ये दिमाग और मेहनत दोनों का ही काम है.  अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो…

Youtube View Product

Youtube View Product क्या है, View Product कैसे Enable करें?

Youtube Video देखते समय एक नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है जिसका नाम View Product है. अगर आप भी एक Youtube Creator हैं या फिर यूट्यूब वीडियो…

How to earn money from Quora

Quora Monetization in Hindi : Quora से पैसा कैसे कमाएं?

सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और पढ़ने का शौक है तो आपने कभी न कभी Quora का इस्तेमाल किया होगा. काफी सारे लोग क्वोरा पर लिखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *